मुंबई, 28 मार्च अभिनेता मनोज वाजपेयी दो सप्ताह पहले कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अब ठीक हो गए हैं। उनके प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी।
वाजपेयी, “डिस्पैच” फिल्म की शूटिंग कर रहे थे जिसके निर्देशक कानू बहल के संक्रमित होने के बाद 12 मार्च को उनकी जांच में भी संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
वाजपेयी के प्रवक्ता ने अनुसार 26 मार्च को उनकी जांच में संक्रमण नहीं पाया गया।
“द फैमिली मैन” वेब श्रृंखला से लोकप्रियता बटोर चुके अभिनेता वाजपेयी ने हाल ही में खुलासा किया था कि कैसे उनके क्रू के एक सदस्य की लापरवाही के कारण वह संक्रमित हो गए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।