अभिनेत्री ने बीजेपी अध्यक्ष को दी गालियां, वीडियो देख पुलिस ने किया गिरफ्तार

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 4, 2018 10:30 IST2018-06-04T10:30:36+5:302018-06-04T10:30:36+5:30

चेन्नई पुलिस ने हाल ही में एक तमिल अभिनेत्री को गिरफ्तार किया है। इस अभिनेत्री को पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

Actor held for video abusing BJP’s Tamil Nadu chief Tamilisai Soundararajan | अभिनेत्री ने बीजेपी अध्यक्ष को दी गालियां, वीडियो देख पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभिनेत्री ने बीजेपी अध्यक्ष को दी गालियां, वीडियो देख पुलिस ने किया गिरफ्तार

चेन्नई, 4 जून:  चेन्नई पुलिस ने हाल ही में एक तमिल अभिनेत्री को गिरफ्तार किया है। इस अभिनेत्री को पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। वायरल हो रहे वीडियो में अभिनेत्री ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष तमिलसाईं सुंदरराजन को गालियां दी हैं। 

खबर के मुताबिक तमिल अभिनेत्री सूर्या देवी (24 वर्ष) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को इसलिए गालियां दे रही है क्योंकि भाजपा अध्यक्ष ने हाल ही में तूतीकोरिन में पुलिस फायरिंग में 13 लोगों की मौत के मुद्दे पर पुलिस की कारवाई का समर्थन किया था। वहीं, पुलिस के मुताबिक अभिनेत्री चेन्नई में रहती है और छोटे रोल तमिल फिल्मों में करती है। पुलिस वीडियो पर कहना है कि इस हिंसा से गुस्साए लोगों ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था।

 वीडियो सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुटी। जिसमें ये साफ हो गया है कि अभिनेत्री किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़ी है। हाल ही में तमिलनाडु के तूतीकोरिन में वेदांता समूह के स्टरलाइट कॉपर प्लांट के विरोध में स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए थे। पुलिस के द्वारा खुद बताया गया है कि सूर्या देवी को चेन्नई के वादापलानी से गिरफ्तार किया गया है। 

वहीं, चेन्नई की साइबर क्राइम विंग ने सूर्या देवी के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 (बी) (सार्वजनिक स्थान पर आपत्तिजनक बयानबाजी करना), 153 (जानबूझकर किसी व्यक्ति को उकसाना) और 504 (किसी व्यक्ति की बेइज्जती करना और शांति भंग करने की कोशिश करना) के तहत मामला दर्ज किया है। अभिनेत्री के खिलाफ पुलिस में हिंदूवादी संगठन हिंदू मक्कल कटची के नेता एन.आनंद ने शिकायत पर दर्ज कराई है।

गिरफ्तार करने के बाद अभिनेत्री को सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। हाल ही में  तमिलनाडु के तूतीकोरिन में वेदांता समूह के स्टरलाइट कॉपर प्लांट के विरोध में स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए थे, जिसमें पुलिस की कारवाई में 13 लोगों की जान चली गई थी और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए थे।
 

Web Title: Actor held for video abusing BJP’s Tamil Nadu chief Tamilisai Soundararajan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे