अच्युतानंदन ने केरल प्रशासनिक सुधार आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया
By भाषा | Updated: January 30, 2021 16:54 IST2021-01-30T16:54:06+5:302021-01-30T16:54:06+5:30

अच्युतानंदन ने केरल प्रशासनिक सुधार आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया
तिरूवनंतपुरम, 30 जनवरी केरल प्रशासनिक सुधार आयोग के अध्यक्ष वी एस अच्युतानंदन ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है।
माकपा के सबसे वरिष्ठ एवं 97 वर्षीय नेता अच्युतानंदन का स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से ठीक नहीं रह रहा है।
त्यागपत्र केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को भेजा गया गया है।
अच्युतानंदन ने आयोग के अध्यक्ष के तौर पर साढ़े चार साल सेवा दी है और उन्होंने 11 अध्ययन रिपोर्टें सौंपी है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि उन्होंने राज्य का एक छोर से दूसरे छोर तक दौरा किया और रिपेर्टों के लिए सामग्री जुटाने के लिए लोगों के विभिन्न तबकों से बातचीत की।
उन्होंने पोस्ट में कहा कि दो और रिपोर्ट तैयार हो रही हैं और पूरी हो जाने पर ये सरकार को सौंप दी जाएंगी।
पोस्ट में उन्होंने कहा है कि इस्तीफा 31 जनवरी से प्रभावी होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।