पेशी पर लाया गया अभियुक्त फरार, हिरासत में तैनात सिपाहियों पर मुकदमा
By भाषा | Updated: December 16, 2021 23:16 IST2021-12-16T23:16:05+5:302021-12-16T23:16:05+5:30

पेशी पर लाया गया अभियुक्त फरार, हिरासत में तैनात सिपाहियों पर मुकदमा
बाराबंकी (उत्तर प्रदेश), 16 दिसंबर बाराबंकी शहर में बृहस्पतिवार को न्यायालय में पेशी पर लाया गया एक अभियुक्त पुलिसकर्मियों से हाथ छुड़ाकर फरार हो गया।
अपर पुलिस अधीक्षक पुनेंद्र सिंह ने बताया कि मसौली क्षेत्र के निवासी रेहान पर जहांगीराबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग बालिका से एक सप्ताह पहले दुष्कर्म करने का आरोप है। उसके खिलाफ पॉक्सो (यौन अपराध से बाल संरक्षण) अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की गई थी। तीन दिन पहले पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया था। रिमांड पर लेने के लिए जहांगीराबाद थाने के सिपाही शिवेंद्र और मोहम्मद कासिम उसे कचहरी स्थित पॉक्सो अदालत में पेशी के लिए ले गए थे। उन्होंने बताया कि सिपाही जैसे ही आरोपी रेहान को अदालत के अंदर ले जाने लगे तभी वह उनसे हाथापाई कर भाग निकला और भीड़ में कहीं गुम हो गया। सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली प्रभारी दर्शन यादव ने अभियुक्त की अभिरक्षा में तैनात दोनों सिपाहियों के विरुद्ध लापरवाही बरतने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस अधीक्षक ने फरार अभियुक्त को पकड़ने के लिए दो टीमें गठित कर दी हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।