अनुपयुक्त योजना के चलते जम्मू कश्मीर के तीन विभागों के बैंक खातों में संचित राशि बढ़ी:कैग

By भाषा | Updated: March 29, 2021 15:40 IST2021-03-29T15:40:45+5:302021-03-29T15:40:45+5:30

Accumulated funds have increased the bank accounts of three departments of Jammu and Kashmir: CAG | अनुपयुक्त योजना के चलते जम्मू कश्मीर के तीन विभागों के बैंक खातों में संचित राशि बढ़ी:कैग

अनुपयुक्त योजना के चलते जम्मू कश्मीर के तीन विभागों के बैंक खातों में संचित राशि बढ़ी:कैग

जम्मू, 29 मार्च नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कुप्रबंधन और आतंकवाद एवं प्राकृतिक आपदा पीड़ितों को नहीं बांटे गये राहत कोष के चलते जम्मू कश्मीर में तीन विभागों के बैंक खातों मे 2014 से 2019 के बीच संचित राशि बढ़ गई।

कैग ने हाल ही में संसद के पटल पर रखी गई अपनी एक रिपोर्ट में यह कहा है।

कैग ने रिपोर्ट में सिफारिश की है कि इस सिलसिले में केंद्र शासित प्रदेश में एक प्रभावी निगरानी तंत्र है और सरकार के निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए।

रिपोर्ट में कहा गया है कि लोक निर्माण, राजस्व और ग्रामीण विकास विभाग के 131 निकासी एवं वितरण अधिकारियों (डीडीओ) के बैंक खातों के बैलेंस में भारी वृद्धि हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Accumulated funds have increased the bank accounts of three departments of Jammu and Kashmir: CAG

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे