रिपोर्ट के अनुसार त्रिपुरा में प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या बढ़ी : मंत्री

By भाषा | Updated: December 25, 2020 18:45 IST2020-12-25T18:45:12+5:302020-12-25T18:45:12+5:30

According to the report, the number of women per thousand men in Tripura increased: Minister | रिपोर्ट के अनुसार त्रिपुरा में प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या बढ़ी : मंत्री

रिपोर्ट के अनुसार त्रिपुरा में प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या बढ़ी : मंत्री

अगरतला, 25 दिसंबर देश में लिंगानुपात जहां पुरुषों की तरफ झुका है वहीं पूर्वोत्तर के राज्य त्रिपुरा की तस्वीर दूसरी हैं। नवीनतम रिपोर्ट के मुताबिक यहां प्रति एक हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या 1,011 है।

राज्य के शिक्षामंत्री रतन नाथ ने बताया कि वर्ष 2015-16 के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में प्रति एक हजार पुरुषों पर 998 महिलाएं थी जो अब बदल गई है।

भारतीय स्वास्थ्य प्रबंधन अनुसंधान संस्थान की ओर से जारी राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस-5) की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीण इलाकों में प्रति एक हजार पुरुषों पर 1,033 महिलाएं हैं जबकि शहरी इलाकों में यह संख्या 956 है।

नाथ ने कहा कि रिर्पोट दिखाती है कि राज्य के लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति वर्ष 2015-16 के मुकाबले वर्ष 2019-20 में सुधरी है।

उन्होंने कहा कि एनएफएचएस-5 के आंकड़े दिखाते हैं कि बिजली के कनेक्शन के साथ रहने वाले परिवारों की संख्या वर्ष 2019-20 में 98.2 प्रतिशत है जो पहले से कहीं अधिक है।

मंत्री ने कहा कि स्वच्छता सुविधा में सुधार आया है और जहां वर्ष 2015-16 में 63.7 प्रतिशत परिवारों को यह सुविधा प्राप्त थी वह वर्ष 2019-20 में बढ़कर 73.6 प्रतिशत परिवारों तक पहुंच गई।

नीति आयोग के मुताबिक वर्ष 2013-15 में पूरे देश में प्रति एक हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या 900 थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: According to the report, the number of women per thousand men in Tripura increased: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे