स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, भीड़ ने हाईवे पर जाम लगाकर किया पुलिस पर पथराव, जानें पूरा मामला
By अमित कुमार | Updated: June 25, 2021 08:56 IST2021-06-25T08:55:02+5:302021-06-25T08:56:33+5:30
Mathura Accident News: पुलिस और ग्रामीणों के बीच जोरदार झड़प हुई। जिसके बाद कई पुलिसकर्मी घायल भी पाए गए।

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
Mathura Accident News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोटरसाइकिल सवार युवक को पीछे से आ रही स्कॉर्पियों एसयूवी ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने स्कॉर्पियों चालक को पकड़कर उसकी पिटाई और सड़क जाम कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस पर भी नाराज लोगों ने पथराव किया जिसमें दो पुलिस उपनिरीक्षक सहित कई पुलिस कर्मी घायल हो गए। कोतवाली प्रभारी एसपी शर्मा ने बताया, क्षेत्र के छरौरा का रहने वाला गौरव सिंह बृहस्पतिवार सुबह बाइक से दूध लेने मथुरा की तरफ जा रहा था। गांव से बाहर निकलते ही पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उसे टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आरोपी चालक को पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी और सड़क जाम कर दिया। तभी वहां पहुंचे कुछ पुलिसकर्मियों ने चालक को बचाने का प्रयास किया जिससे नाराज ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। पुलिस पर पथराव की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी अतिरिक्त पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस के मुताबिक पथराव में दो दरोगा सहित कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक (नगर) सिटी मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उच्चाधिकारियों ने मृतक के परिजनों को हरसंभव आर्थिक सहायता दिलाने का भरोसा दिया है और अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। (भाष इनपुट के साथ)