एसीबी ने उधमपुर में राशन हड़पने के मामले में आरोपपत्र दायर किया
By भाषा | Updated: October 9, 2021 22:10 IST2021-10-09T22:10:28+5:302021-10-09T22:10:28+5:30

एसीबी ने उधमपुर में राशन हड़पने के मामले में आरोपपत्र दायर किया
जम्मू, नौ अक्टूबर जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में राशन को कथित रुप से हड़पने से जुड़े एक मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने चार सेवारत और सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ शनिवार को आरोपपत्र दायर किया।
एसीबी के एक प्रवक्ता ने बताया कि आरोपपत्र तहसील आपूर्ति अधिकारी (टीएसओ) मदन लाल और सेवानिवृत्त स्टोर कीपर (भंडार रक्षक) बांके राम, जरमेज़ सिंह और बाबू राम के खिलाफ उधमपुर की भ्रष्टाचार रोधी अदालत में दायर किया गया है। अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए 13 नवंबर की तारीख तय की है।
उन्होंने कहा कि 2004 और 2008 के बीच उधमपुर और पंचेरी ब्लॉक के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों (एफसीएस एवं सीए) के विभाग के अधिकारियों द्वारा विभिन्न श्रेणियों के खाद्यान्नों को हड़पने के आरोपों पर किए गए सत्यापन के आधार पर 2015 में मामला दर्ज किया गया था।
प्रवक्ता ने बताया कि विभिन्न डीलरों को जारी दिखाया गया खाद्यान्न वास्तव में कभी गया ही नहीं और ब्लॉक उधमपुर और ब्लॉक पंचेरी के एफसीएस एवं सीए विभाग के आरोपी अधिकारियों/कर्मचारियों ने अपने आधिकारिक पदों का दुरुपयोग किया और एक दूसरे के साथ मिलकर आपराधिक साजिश रची।
उन्होंने बताया कि डीलरों को जारी राशन को लोड करने और अनलोड करने के नाम पर उन्होंने 36.86 लाख रुपये भी ले लिए और इस राशि का गबन किया और इससे सरकारी खजाने को नुकसान हुआ।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।