मुंबई के ट्रांस हार्बर सेक्शन पर बृहस्पतिवार से बहाल होगी एसी लोकल ट्रेन सेवा

By भाषा | Updated: October 6, 2021 19:40 IST2021-10-06T19:40:26+5:302021-10-06T19:40:26+5:30

AC local train service will be restored on Mumbai's Trans Harbor section from Thursday | मुंबई के ट्रांस हार्बर सेक्शन पर बृहस्पतिवार से बहाल होगी एसी लोकल ट्रेन सेवा

मुंबई के ट्रांस हार्बर सेक्शन पर बृहस्पतिवार से बहाल होगी एसी लोकल ट्रेन सेवा

मुंबई, छह अक्टूबर मध्य रेलवे (सीआर) ने मुंबई की ट्रांस हार्बर लाइन पर सभी 16 वातानुकूलित उपनगरीय ट्रेन सेवाओं की बहाली बृहस्पतिवार से करने की घोषणा बुधवार को की। सीआर अपने उपनगरीय नेटवर्क पर सात अक्टूबर से ट्रेन सेवाओं में भी वृद्धि करेगा और महामारी से पहले के लगभग 96 प्रतिशत तक लाएगा।

रेलवे ने गत वर्ष कोरोना वायरस जनित महामारी और उसके बाद लागू हुए लॉकडाउन के चलते एसी लोकल ट्रेन सेवा और अन्य उपनगरीय सेवाएं निलंबित कर दी थीं।

प्रतिबंध हटने के बाद नियमित उपनगरीय ट्रेन सेवाएं बहाल कर दी गई थीं लेकिन एसी ट्रेनों का परिचालन नहीं हो रहा था। सीआर द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार, ट्रांस हार्बर लाइन पर पहली एसी लोकल ट्रेन सात अक्टूबर को पनवेल से ठाणे के लिए सुबह पांच बजकर 44 मिनट पर रवाना होगी जबकि अंतिम ट्रेन रात 10 बजकर 46 मिनट पर पनवेल से रवाना होगी।

सीआर के जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा, “एसी कोच वाली 16 सेवाएं सोमवार से शुक्रवार तक चलेंगी और शनिवार को बिना एसी वाले कोच चलेंगे।” उन्होंने कहा कि रविवार और अवकाश के दिन यह सेवाएं संचालित नहीं होंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AC local train service will be restored on Mumbai's Trans Harbor section from Thursday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे