स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर देश के 1.25 लाख से ज्यादा स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएगा एबीवीपी

By भाषा | Updated: August 9, 2021 20:06 IST2021-08-09T20:06:14+5:302021-08-09T20:06:14+5:30

ABVP will unfurl the national flag at more than 1.25 lakh places of the country on the occasion of 75th anniversary of independence | स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर देश के 1.25 लाख से ज्यादा स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएगा एबीवीपी

स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर देश के 1.25 लाख से ज्यादा स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएगा एबीवीपी

नयी दिल्ली, नौ अगस्त भारतीय जनता पार्टी की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने सोमवार को कहा कि स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर देश भर में 1.25 लाख से ज्यादा स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की उसकी योजना है।

एबीवीपी ने कहा कि वह सालभर के दौरान कई कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रहा है। संगठन ने एक बयान में कहा, “स्वतंत्रता के 75वें साल में प्रवेश करने के अवसर पर एबीवीपी ने देशभर के 1,28,335 स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की योजना बनाई है।”

बयान में कहा गया, “एबीवीपी सालभर इंटर्नशिप, तिरंगा जुलूस, सोशल मीडिया अभियान, भुला दिए गए योद्धाओं पर लघु फिल्में जैसी योजनाओं पर भी काम करेगा।”

आगामी वर्ष में अपनी योजनाओं और अभियानों की घोषणा करते हुए एबीवीपी ने कहा कि वह हर राज्य के लिए एक समिति का गठन का करेगा जिससे कि समय पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वयन किया जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ABVP will unfurl the national flag at more than 1.25 lakh places of the country on the occasion of 75th anniversary of independence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे