लाइव न्यूज़ :

महिला का शव मिलने के करीब दो हफ्ते बाद फरार पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

By भाषा | Updated: September 4, 2021 12:28 IST

Open in App

महाराष्ट्र के ठाणे जिला के उल्हासनगर में एक चॉल के कमरे से कुछ दिन पहले एक महिला का सड़ा-गला शव मिलने के मामले में पुलिस ने उसके फरार पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी साहेबराव निकालजे ने अपनी 45 वर्षीय पत्नी की कथित रूप से गला घोंटकर हत्या कर दी और बाद में उसकी पहचान छुपाने के लिए उसे जलाने का प्रयास किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति के खिलाफ शुक्रवार रात को अंबरनाथ के शिवाजी नगर पुलिस थाना में धारा 302 (हत्या) और 201 (अपराध के सबूत मिटाने) के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया, ‘‘महिला का शव 22 अगस्त को एक चॉल के कमरे से बरामद किया गया। महिला अपने पति के साथ यहीं ठहरी थी। शव अत्यधिक सड़ी-गली अवस्था में था। जांच के दौरान मकान मालकिन ने पुलिस को बताया कि घटना से कुछ हफ्ते पहले ही दंपति वहां रहने आया था।’’ मकान मालकिन ने पुलिस को बताया कि 22 अगस्त को चॉल के निवासियों को दंपति के कमरे से दुर्गंध का पता चला। उन्होंने बताया कि अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं होने पर दरवाजा तोड़ा गया जिसके बाद पीड़िता का शव कंबल से ढका मिला। पोस्टमॉर्टम से पता चला है कि महिला की मौत करीब आठ दिन पहले हुई थी। अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि पीड़िता की गला दबाकर हत्या की गई थी और बाद में उसकी पहचान छिपाने के लिए उसका चेहरा जला दिया गया था। अधिकारी ने बताया कि अपराध का मकसद अभी ज्ञात नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

भारत अधिक खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर