अभिषेक बनर्जी रविवार को त्रिपुरा के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे
By भाषा | Updated: December 31, 2021 14:59 IST2021-12-31T14:59:27+5:302021-12-31T14:59:27+5:30

अभिषेक बनर्जी रविवार को त्रिपुरा के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे
अगरतला, 31 दिसंबर तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा के लिए रविवार को दो दिवसीय त्रिपुरा दौरे पर आएंगे।
तृणमूल कांग्रेस की राज्य संचालन समिति के संयोजक सुबल भौमिक ने बताया कि पिछले महीने निकाय चुनाव के दौरान हुई हिंसा के पीड़ितों से बनर्जी मुलाकात करेंगे। वह पार्टी की संचालन समिति के सदस्यों के साथ भी बैठक करेंगे।
उन्होंने बताया कि पार्टी आम लोगों से संबंधित मुद्दों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए, 15-सूत्री मांगों के लिए दबाव बनाने के वास्ते पांच जनवरी को ‘राजभवन अभियान’ का आयोजन करेगी।
भौमिक ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस, पार्टी का 24वां स्थापना दिवस शनिवार को त्रिपुरा के प्रत्येक जिले, उप-संभाग और प्रखंड में मनाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।