तीन दिसंबर को जी5पर होगा अभिषेक बच्चन अभिनीत फिल्म ''बॉस बिस्वास'' का प्रीमियर
By भाषा | Updated: November 18, 2021 20:29 IST2021-11-18T20:29:53+5:302021-11-18T20:29:53+5:30

तीन दिसंबर को जी5पर होगा अभिषेक बच्चन अभिनीत फिल्म ''बॉस बिस्वास'' का प्रीमियर
मुंबई, 18 नवंबर अभिनेता अभिषेक बच्चन अभिनीत फिल्म 'बॉब बिस्वास' का तीन दिसंबर को जी5 पर 'प्रीमियर' होगा। निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को इसकी घोषणा की।
''बॉब बिस्वास'' सुजॉय घोष की 2012 में आई फिल्म ''कहानी'' के एक किरदार का नाम था। उस फिल्म में अभिनेता शाश्वत चटर्जी ने यह किरदार निभाया था। बिस्वास एक एलआईसी एजेंट था, जो भाड़े पर हत्या करने का काम करता था।
''बॉस बिस्वास'' फिल्म का निर्देशन दिया अन्नापूर्णा घोष ने किया है। सुजॉय घोष ने फिल्म की कहानी लिखी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।