एग्जिट पोल्स पर AAP नेता संजय सिंह की प्रतिक्रिया, बीजेपी को धोया, कहा- 11 को रिजल्ट और अच्छे आएंगे

By पल्लवी कुमारी | Published: February 8, 2020 09:00 PM2020-02-08T21:00:50+5:302020-02-08T21:00:50+5:30

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्य तौर पर तीन पार्टियां- आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस मैदान में हैं। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में 'आप' ने 2015 में 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी।

AAP sanjay singh reaction on Delhi Election 2020 Exit Poll result slams bjp | एग्जिट पोल्स पर AAP नेता संजय सिंह की प्रतिक्रिया, बीजेपी को धोया, कहा- 11 को रिजल्ट और अच्छे आएंगे

एग्जिट पोल्स पर AAP नेता संजय सिंह की प्रतिक्रिया, बीजेपी को धोया, कहा- 11 को रिजल्ट और अच्छे आएंगे

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 के लिए वोटिंग के बाद आए तमाम एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया दी है। संजय सिंह ने कहा है कि  जो एग्जिट पोल आए है वो उत्साह जनक हैं। उन्हें उम्मीद है कि नीतेज इससे भी बेहतर होंगे। संजय सिंह ने कहा, मुझे उम्मीद है 11 तारीख को इससे अच्छे रिजल्ट आएंगे। दिल्ली की जनता ने काम पर वोट दिया है, हमने पूरा चुनाव काम के नाम पर लड़ा और दूसरी तरफ भाजपा ने नफरत की राजनीति की है।

मनोज तिवारी ने कहा- सारे एग्जिट पोल्स फेल होंगे

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि ये सभी एग्जिट पोल फेल हों। उन्होंने यह भी कहा है कि उनका ट्वीट संभालकर रखिएगा। मनोज तिवारी ने ट्वीट किया, ये सभी एग्जिट पोल होंगे फेल। मेरी ये ट्वीट सम्भाल के रखिएगा। भाजपा दिल्ली में 48 सीट ले कर सरकार बनाएगी। ...कृपया EVM को दोष देने का अभी से बहाना ना ढूँढे। 

बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने एग्जिट पोल पर कहा, एग्जिट पोल सही नहीं है क्योंकि इन्होंने जो रिजल्ट निकाला है वो हफ्ते दो हफ्ते पुराना है।हम तो पूरा दिन क्षेत्र में घूमे हैं और लोगों से बातचीत कर के आए हैं।अभी दो घंटे ही हुए पोलिंग हुए, हमारा आंकड़ा पूरा नहीं हुआ और इन लोगों का पूरा हो गया। 

जानें Delhi Election 2020 Exit Polls के नतीजे 

1. एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 49 से 63 , बीजेपी को 05 से 19 और कांग्रेस को जीरो से 4 सीटें मिलने का अनुमान है। 

2. इंडिया टु़डे-एक्सिस के मुताबिक दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 59-68,  बीजेपी को 02-11 और कांग्रेस को 0 सीटें मिलने का अनुमान है।

3. रिपब्लिक टीवी- जन की बात एग्जिट पोल के मुताबिक आप को 48 से 61 सीटें, बीजेपी को 9 से 21 सीटें और कांग्रेस को 1 सीटें मिल रही हैं।

4. सुदर्शन न्यूज के एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 42, बीजेपी को 26 और कांग्रेस को 2 सीटें मिलने का अनुमान है। 

5. टीवी-9 भारतवर्ष- सिसरो के एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 54 सीटें, बीजेपी को 15 और कांग्रेस को 1 सीट मिल रही है।

6. टाइम्स नाउ - IPSOS एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 44 , बीजेपी को 26 और कांग्रेस को जीरो सीट। 

7. इंडिया टीवी के एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 44 और बीजेपी को 26 सीटें मिलने का अनुमान है।

8. न्यूजएक्स-पोलस्टार्ट के एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 56 और बीजेपी को 14 सीटें मिलने का अनुमान है।


Web Title: AAP sanjay singh reaction on Delhi Election 2020 Exit Poll result slams bjp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे