आप ने उत्तराखंड के लोगों को निशुल्क, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं देने का वादा किया

By भाषा | Updated: August 30, 2021 21:27 IST2021-08-30T21:27:39+5:302021-08-30T21:27:39+5:30

AAP promises free, quality health services to the people of Uttarakhand | आप ने उत्तराखंड के लोगों को निशुल्क, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं देने का वादा किया

आप ने उत्तराखंड के लोगों को निशुल्क, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं देने का वादा किया

आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को वादा किया कि अगर पार्टी उत्तराखंड की सत्ता में आती है तो राज्य के लोगों को निशुल्क गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराएगी । पार्टी ने दावा किया कि भारत के नियंत्रक और महालेखापरीक्षक (कैग) की रिपोर्ट के मुताबिक हिमालयी राज्यों में उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाएं सबसे खराब हैं। आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर उत्तराखंड में आप की सरकार बनती है तो दिल्ली की तरह उत्तराखंड के लोगों को भी गुणवत्तापूर्ण और निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।’’ भारद्वाज ने दावा किया, ‘‘उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत इतनी खराब है कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही मरीजों की जान चली जाती है। उत्तराखंड का स्वास्थ्य बजट 2018-19 में 188 करोड़ रुपये था, जो 2019-20 में घटकर सिर्फ 97 करोड़ रुपये रह गया। एक वर्ष में केवल 5.25 पैसे प्रति व्यक्ति स्वास्थ्य पर खर्च किये जा रहे है।’’ उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। आप ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में चुनाव लड़ने के अपने इरादे की घोषणा की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AAP promises free, quality health services to the people of Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे