आप का प्रतिनिधिमंडल पंजाब के राज्यपाल से मिला, पांच मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

By भाषा | Updated: August 11, 2021 00:09 IST2021-08-11T00:09:56+5:302021-08-11T00:09:56+5:30

AAP delegation meets Punjab Governor, demands action against five ministers | आप का प्रतिनिधिमंडल पंजाब के राज्यपाल से मिला, पांच मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

आप का प्रतिनिधिमंडल पंजाब के राज्यपाल से मिला, पांच मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

चंडीगढ़, 10 अगस्त आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को यहां राज्यपाल से मुलाकात की और विभिन्न घोटालों और गबन में कथित रूप से शामिल होने का आरोप लगाते हुए पांच मंत्रियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की।

विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में आप प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल वी पी सिंह बदनौर से मुलाकात की और पांच मंत्रियों को बर्खास्त करने की मांग को लेकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।

एक विज्ञप्ति के अनुसार, आप प्रतिनिधिमंडल ने पांच मंत्रियों पर करोड़ों के घोटालों का आरोप लगाया और उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करने के साथ उन्हें कैबिनेट से तत्काल बर्खास्त करने की मांग की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AAP delegation meets Punjab Governor, demands action against five ministers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे