आप-कांग्रेस गठबंधन पर संशय बरकरार, संजय सिंह बोले- बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस किसी समझौते को तैयार नहीं!

By आदित्य द्विवेदी | Published: April 17, 2019 08:06 PM2019-04-17T20:06:00+5:302019-04-17T20:06:00+5:30

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि हमने कई प्रयास किए लेकिन कांग्रेस कोई समझौता करने को तैयार नहीं है।

AAP-Congress alliance: Sanjay Singh says Congress is not ready for any compromise to defeat BJP | आप-कांग्रेस गठबंधन पर संशय बरकरार, संजय सिंह बोले- बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस किसी समझौते को तैयार नहीं!

आप-कांग्रेस गठबंधन पर संशय बरकरार, संजय सिंह बोले- बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस किसी समझौते को तैयार नहीं!

Highlightsकांग्रेस-आप गठबंधन के बीच वार्ता का एक दौर विफल साबित हुआ है।संजय सिंह ने कहा कि हमारे प्रयासों के बावजूद कांग्रेस समझौते को तैयार नहीं

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर बुधवार को हुई बैठक एक बार फिर विफल साबित हुई है। आप नेता संजय सिंह ने बताया कि बीजेपी को हराने के लिए हम कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार थे। लेकिन कांग्रेस किसी प्रकार के गठबंधन के मूड में नहीं है। उन्होंने कहा कि यह दुख की बात है कि इतने प्रयासों के बावजूद कांग्रेस किसी प्रकार का समझौता करने के लिए तैयार नहीं है।

गठबंधन के मुद्दे पर पवार की मध्यस्थता में कांग्रेस और आप नेताओं की यह दूसरी औपचारिक बैठक थी। आप के एक वरिष्ठ नेता ने बताया था कि बुधवार को होने वाली बैठक में पार्टी की ओर से हरियाणा और दिल्ली की सीटों पर गठबंधन की संभावनाओं पर विचार किया गया। सूत्रों के अनुसार खबर आ रही थी कि संजय सिंह और गुलाम नबी आजाद के बीच बैठक में हरियाणा में कांग्रेस सात, जेजेपी दो और आम आदमी पार्टी एक सीट पर चुनाव लड़ने की बात हुई। लेकिन कोई अंतिम फैसला नहीं हो सका।


केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि भाजपा की सत्ता में वापसी, देश के लिये बहुत बड़ा खतरा साबित होगी इसलिये देशहित में उनकी पार्टी कुछ भी करने को तैयार है। राहुल गांधी ने भी ट्वीट करके आम आदमी पार्टी की गठबंधन की कोशिशों को गलत बताया था। उल्लेखनीय है कि दिल्ली की सात सीटों पर 12 मई को मतदान होगा।

Web Title: AAP-Congress alliance: Sanjay Singh says Congress is not ready for any compromise to defeat BJP