मिंटो रोड ब्रिज के नीचे 60 वर्षीय ड्राइवर की डूबकर मौत, नेताओं ने शुरू की राजनीति, AAP ने कहा- देखना होगा किसकी गलती

By पल्लवी कुमारी | Published: July 19, 2020 12:53 PM2020-07-19T12:53:48+5:302020-07-19T12:53:48+5:30

60 वर्षीय मृतक ऑटो ड्राइवर के शव को दिल्ली यार्ड में काम करनेवाले ट्रैकमेन ने सबसे पहले मिंटो रोड ब्रिज के नीचे बारिश के पानी में देखा था। ट्रैक से उतरकर उन्होंने बॉडी को बाहर निकाला। मृतक शख्स की पहचान 60 वर्षीय कुंदन के रूप में हुई है, वो रविवार (19 जुलाई) सुबह कनॉट प्लेस की तरफ जा रहा था।

AAP BJP congress start blaming game on Delhi Minto Bridge waterlogged body was found | मिंटो रोड ब्रिज के नीचे 60 वर्षीय ड्राइवर की डूबकर मौत, नेताओं ने शुरू की राजनीति, AAP ने कहा- देखना होगा किसकी गलती

आप सांसद संजय सिंह (फाइल फोटो)

Highlightsकांग्रेस ने दिल्ली में हुए जलभराव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) दोनों को जिम्मेदार ठहराया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कहा, CM केजरीवाल हर मोर्चे पर विफल रहे हैं। ना उन्हें दिल्ली के विकास से कोई मतलब है ना जनता की परेशानियों से

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में मिंटो रोड ब्रिज के नीचे रविवार (19 जुलाई) को एक 60 वर्षीय ऑटो ड्राइवर की बारिश के पानी में डूबकर मौत हो गई है। इस घटना के कुछ घंटे बाद ही राजनीतिक पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है। मिंटो ब्रिज के पास मिले शव पर आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने कहा, दिल्ली में MCD की बड़े पैमाने पर नालों की सफाई की जिम्मेदारी है, कुछ नालों को जल बोर्ड, PWD और NDMC देखता है। ये देखना होगा कि कहां पर जलभराव किसकी कमी की वजह से हुआ है। 

वहीं, बीजेपी नेता और उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जयप्रकाश ने इस मामले पर कहा, दिल्ली सरकार गैर जिम्मेदार रवैया अपनाएगी तो दिल्ली में ऐसी घटनाएं होती रहेंगी। मुख्यमंत्री जी को जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए और सहायता भी देनी चाहिए। ऐसी घटनाएं दुबारा न घटे उसके लिए सरकार को काम करना चाहिए। आज दिल्ली सरकार कहां है?।  

बीजेपी दिल्ली ने ट्वीट किया, CM केजरीवाल हर मोर्चे पर विफल रहे हैं। ना उन्हें दिल्ली के विकास से कोई मतलब है ना जनता की परेशानियों से। कोरोना महामारी में जनता से मुंह मोड़ लिया और अब बारिश इनकी विफलताओं की पोल खोल रही है। दिल्ली ने आपको काम करने के लिए चुना था,सरकारी खर्च पर अपना प्रचार करने के लिए नहीं।

कांग्रेस ने AAP और BJP दोनों पर साधा निशाना 

दिल्ली में मिंटो रोड ब्रिज के नीचे हर साल बारिश का पानी भर जाता है। लेकिन बीजेपी शासित एमसीडी और दिल्ली सरकार इस समस्या को हल करने में विफल रही है। अगर पहले ही इस पर ध्यान दिया गया होता तो जलभराव की समस्या दूर हो जाती।

मिंटो रोड ब्रिज के नीचे बारिश के पानी में डूबने से हुई ऑटो ड्राइवर की मौत

दिल्ली में मिंटो रोड ब्रिज के नीचे बारिश के जमा पानी में एक शव तैरता हुआ मिला रविवार (19 जुलाई) की सुबह मिला है। नई दिल्ली रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे एक ट्रैकमैन ने शव को बाहर निकाला। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि मृतक शख्स की पहचान 60 वर्षीय कुंदन के रूप में हुई है, वो सुबह कनॉट प्लेस की तरफ जा रहा था। उसने अंडरपास (मिंटो रोड अंडरपास) से अपना वाहन निकालने की कोशिश की जहां पानी भरा था। ऐसा लगता है कि डूबने से उसकी मौत हुई है। बाहरी चोट का कोई निशान नहीं है। 

मृतक के साथ काम करने वाले नूर आलम ने बताया, मैं ड्राइवर हूं, ये (जिसका शव मिला है) भी ड्राइवर है। मुझे मालिक का फोन आया था कि गाड़ी डूब गई है, यहां आकर उसे देखा तो नहीं मिला। बस ड्राइवर ने बताया कि यहां एक डेड बॉडी तैर रही है। टीशर्ट और चप्पल से उसकी पहचान की, उसका नाम कुंदन सिंह है।

Web Title: AAP BJP congress start blaming game on Delhi Minto Bridge waterlogged body was found

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे