मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आप, दिल्ली और पंजाब जैसी सुविधाएं देने का वादा किया

By शिवेंद्र राय | Published: February 5, 2023 03:06 PM2023-02-05T15:06:49+5:302023-02-05T15:09:34+5:30

पहले पंजाब में मिली अभूतपूर्व सफलता और गुजरात में अच्छे प्रदर्शन के बाद अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी के हौसले बुलंद हैं। आप ने गुजरात में भले ही पांच सीटें जीती हों लेकिन 39 सीटें ऐसी थी जहां पार्टी ने कांग्रेस को सीधी टक्कर दी और कांग्रेस की हार की वजह भी बनी। अब आप की नजरें राजस्थान और मध्यप्रदेश पर हैं।

Aam Aadmi Party will contest on all 230 seats in Madhya Pradesh | मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आप, दिल्ली और पंजाब जैसी सुविधाएं देने का वादा किया

मध्यप्रदेश की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आप

Highlightsमध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में हिस्सा लेगी आम आदमी पार्टीराज्य की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आपलोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए आप ने नंबर भी जारी किया है

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि पार्टी इस साल के अंत तक होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में राज्य की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए आप ने नंबर भी जारी किया है जिस पर मिस्ड काल करके कोई भी पार्टी की सदस्यता ले सकता है। 

सभी 230 सीटों पर चुनाव घोषणा के साथ आम आदमी पार्टी ने कहा है कि मध्यप्रदेश में लोगों को वो सारी सुविधाएं दी जाएंगी जो दिल्ली और पंजाब के लोगों को दी जा रही है। आम आदमी पार्टी संगठन महासचिव और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने चुनाव लड़ने का एलान करते हुए कहा, "संविदा कर्मियों को पक्का करना मध्य प्रदेश में AAP का बड़ा मुद्दा होगा। हम यहां भी वो सुविधाएं फ्री में देंगे जो दिल्ली और पंजाब में दे रहे हैं। चुनाव में वक्त तो कम है लेकिन चुनाव जनता लड़ेगी। जनता चुनाव लड़ाएगी और उसके लिए समय पर्याप्त है।" 

राजस्थान में चुनाव लड़ने की घोषणा पहले हो चुकी है

राजस्थान में विधानसभा का चुनाव इसी साल होना है और इसके लिए भी आम आदमी पार्टी  ने कमर कस ली है। पार्टी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह राज्य की सभी 200 विधानसभा सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी। राजस्थान में आप ने एक मजबूत टीम बनाई है और पार्टी डोर-टू-डोर कैंपेन कर रही है। इसकी शुरुआत जयपुर से कर दी गई है। 

बता दें कि पहले पंजाब में मिली अभूतपूर्व सफलता और गुजरात में अच्छे प्रदर्शन के बाद अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी के हौसले बुलंद हैं। आप ने गुजरात में भले ही पांच सीटें जीती हों लेकिन 39 सीटें ऐसी थी जहां पार्टी ने कांग्रेस को सीधी टक्कर दी और कांग्रेस की हार की वजह भी बनी। 

यही वजह है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने उत्साह दिखाते हुए मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में भी भाग लेने की घोषणा करते हुए कहा कि भारत में दो तरह की राजनीति हो रही है। एक सकारात्मक और दूसरी नकारात्मक। हम सकारात्मक राजनीति करेंगे क्योंकि राजस्थान की जनता को शिक्षा और स्वास्थ्य की बहुत जरूरत है। 
 

Web Title: Aam Aadmi Party will contest on all 230 seats in Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे