लाइव न्यूज़ :

Aaj ki Taja Khabar: विश्व भर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 50,000 पार हुई; अमेरिका,स्पेन में संकट गहराया

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 3, 2020 22:13 IST

Open in App

भारत में  कोरोना वायरस के मामलों में काफी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। जो कि चिंता बढ़ाने वाला है। कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस की संख्या 2547 तक पहुंच गई है। वहीं 62 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि इसमें से 156 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 235 मामले नए मामले सामने आए हैं। पूरे देश में 24 मार्च से 21 दिनों का लॉकडाउन है। आज लॉकडाउन का 10वां दिन है। वहीं दुनिया भर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 53 हजार से ज्यादा हो गई है। 

देश दुनिया की तमाम खबरों के ताजा अपडेट और कोरोना वायरस और लॉकडाउन की हर अपडेट के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें।

03 Apr, 20 09:52 PM

यूपी बोर्ड की परीक्षा में सभी छात्र-छात्राओं को पास करने की सूचना फर्जी : नीना श्रीवास्तव

कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन को लेकर शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक फर्जी सूचना वायरल हुई जिसमें यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में शामिल सभी बच्चों को पास करने की बात कही गई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव ने इस सूचना को फर्जी करार देते हुए कहा कि यह बिल्कुल फर्जी है और लोगों को इस तरह की आधारहीन और झूठी सूचनाओं को लेकर सचेत रहने की जरूरत है। सोशल मीडिया में वायरल हुई फर्जी सूचना में नीना श्रीवास्तव के हवाले से कहा गया है कि वर्ष 2020 की परिषदीय परीक्षाओं में शामिल होने वाले कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण परीक्षा पुस्तिकाओं की सुरक्षा में होने वाली कठिनाई को देखते हुए सभी छात्र-छात्राओं को पास करने का निर्णय किया गया है।

03 Apr, 20 09:52 PM

तबलीगी जमात से लौटे सात सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, कुल मामले 22 हुए

आगरा में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 22 मामले सामने आए हैं। इन मामलों में निजामुद्दीन में तबलीगी मरकज में भाग लेकर आए जमातियों की संख्या सात है। शुक्रवार सुबह प्रशासन को मिली रिपोर्ट के अनुसार जमात के छह सदस्यों के साथ एक अन्य व्यक्ति में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। वह हाल में दुबई से लौटा है। बता दें कि कुछ दिनों पूर्व प्रशासन ने तबलीगी जमात से सीधे तौर पर जुड़े करीब 28 लोगों की जांच के लिए सैंपल लिये थे। इनमें से सात की रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव पाई गयी। वर्तमान में आगरा में जमात के सदस्यों की संख्या 112 है। सभी को अलग-अलग क्षेत्रों में क्वारंटाइन किया गया है।

03 Apr, 20 09:51 PM

लॉकडाउन: 15 मार्च के बाद से अपराध दर में आई 42 फीसदी कमी, करीब 2,000 मामले दर्ज हुए: पुलिस

लॉकडाउन की वजह से दिल्ली में अपराध दर में खासी कमी आई है। दिल्ली पुलिस ने 15 मार्च के बाद से लूटपाट, वाहन चोरी और अन्य अपराधों से जुड़े मामले समेत करीब 2,000 मामले दर्ज किए हैं, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 42 प्रतिशत कम है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल की इसी अवधि के दौरान 3,415 मामलों की तुलना में इस साल 15 से 31 मार्च तक कुल 1,971 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें लूटपाट के 53 मामले, छीना-झपटी के 181 मामले, गंभीर रूप से घायल करने के 27 मामले, सेंधमारी के 55 मामले, मोटर वाहन चोरी के 1,243 मामले, घर में चोरी के 66 मामले, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने के 72 मामले, अपहरण के 150 मामले, जबकि दुर्घटना के 112 मामले शामिल हैं। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन लगाने की घोषणा की थी।

03 Apr, 20 09:31 PM

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण से और एक व्यक्ति की मौत, संख्या नौ हुई

कोरोना वायरस संक्रमण से अहमदाबाद में शुक्रवार को 67 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। गुजरात में वायरस संक्रमण से अभी तक नौ लोगों की मौत हुई है। एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से राज्य में यह दूसरी मौत है। आज दिन में पंचमहल जिले में एक व्यक्ति की मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव जयंती रवि ने बताया, ‘‘अहमदाबाद में शुक्रवार को कोविड-19 से 67 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। उनको मधुमेह और उच्च रक्तचाप की भी समस्या थी।’’

03 Apr, 20 08:45 PM

कोरोना योद्धाओं के लिये पूर्व मुख्य न्यायाधीश आरसी लाहोटी ने बढ़ाया मदद का हाथ

कोविड-19 के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित भारतीय शहरों में शामिल इंदौर में इस महामारी की रोकथाम में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों के लिये देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश आरसी लाहोटी ने मदद का हाथ बढ़ाया है। प्रदेश सरकार के जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि शीर्ष न्यायालय के 35वें मुख्य न्यायाधीश रहे आरसी लाहोटी ने कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों का उपचार कर रहे डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को नये निजी सुरक्षा उपकरणों (पीपीई) की किट उपलब्ध कराने के लिये एक लाख रुपये की सहायता राशि दी है। अधिकारी ने बताया कि देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश ने यह सहायता राशि भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की इंदौर इकाई के खाते में जमा करायी है।

03 Apr, 20 08:42 PM

न्यायमूर्ति आलोक सिंह ने ली इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद की शपथ

उत्तराखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति आलोक सिंह ने शुक्रवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद की शपथ ली। हाल ही में न्यायमूर्ति आलोक सिंह का स्थानांतरण इलाहाबाद उच्च न्यायालय में हुआ है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार (प्रोटोकाल) आशीष कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, "न्यायमूर्ति आलोक सिंह को पद की शपथ मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर ने दिलाई।"

03 Apr, 20 08:38 PM

दिल्ली में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 150 से अधिक मामले दर्ज, हिरासत में लिए गए 3,195 लोग

कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लगाये गये लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में शुक्रवार को 150 से ज्यादा प्राथमिकियां दर्ज की गयीं तथा 3,195 लोगों को हिरासत मे लिया गया । दिल्ली पुलिस से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार शाम पांच बजे तक भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (सरकारी आदेश का उल्लंघन) के तहत 156 प्राथमकियां दर्ज की गयीं। पुलिस के अनुसार दिल्ली पुलिस कानून की धारा 65 (पुलिस अधिकारियों के तर्कपूर्ण निर्देशों का पालन करने संबंधी) के तहत 3,195 लोगों को हिरासत में लिया गया है जबकि धारा 66 के तहत 365 वाहन जब्त किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आवाजाही के लिए शुक्रवार को कुल 931 पास जारी किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोराना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 24 मार्च को 21 दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की थी।

03 Apr, 20 08:37 PM

कोविड-19: ब्रिटेन में बीते 24 घंटे में 684 लोगों की मौत

ब्रिटेन में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण से 684 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा वायरस से संक्रमण के 4,450 नये मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ''तीन अप्रैल को सुबह नौ बजे तक 1,73,784 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 38,168 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।'' बयान के अनुसार, ''दो अप्रैल शाम पांच बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 3,605 लोगों की मौत हो चुकी है।''

03 Apr, 20 08:35 PM

कोविड-19 के मामलों में वृद्धि होने पर अवकाश प्राप्त डॉक्टरों, मेडिकल छात्रों की मदद लें : बैजल

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार से कहा कि अगर आने वाले दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों में तेजी से वृद्धि होती है तो सेवानिवृत्त हो चुके डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों की भी मदद ली जा सकती है। अधिकारियों ने बताया कि उपराज्यपाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पुलिस आयुक्त एस.एन. श्रीवास्तव, जिला मजिस्ट्रेटों और पुलिस उपायुक्तों से बातचीत की। उन्होंने बताया, ‘‘बैठक में उपराज्यपाल ने अधिकारियों से कहा कि अगर दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में तेजी से वृद्धि होती है तो ऐसी स्थिति से निपटने के लिए सेवानिवृत्त हो चुके डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों की भी मदद ली जा सकती है।’’ दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 91 नए मामले आए हैं। अभी तक प्रदेश में कुल 384 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

03 Apr, 20 08:34 PM

कर्फ्यू की मियाद 14 अप्रैल से आगे बढ़ाने पर अभी फैसला नहीं : अमरिंदर सिंह

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस के चलते राज्य में लागू कर्फ्यू को 14 अप्रैल से आगे बढ़ाने पर कोई भी फैसला परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। सिंह मीडिया में आई कुछ खबरों पर प्रतक्रिया दे रहे थे, जिसमें उन्हें उद्धृत करते हुए कहा गया था कि सरकार 14 अप्रैल के बाद भी कर्फ्यू नहीं हटाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अगर परिस्थितियां और अधिक खराब होंगी तो सरकार के पास इसे जारी रखने के सिवा कोई विकल्प नहीं होगा।’’ उन्होंने स्पष्ट किया कि लोगों के जीवन की रक्षा के लिए जरूरत पड़ी तो पाबंदिया लागू रहेंगी। सिंह ने कहा, ‘‘ अगर चीजें ठीक हो जाएंगी तब ऐसी सख्त पाबंदियों की कोई जरूरत नहीं होगी।’’ मुख्यमंत्री ने लोगों को आश्वस्त किया कि कर्फ्यू से लोगों को होने वाली परेशानियों को कम करने के लिए सरकार आगे भी कदम उठाना जारी रखेगी। उल्लेखनीय है कि पंजाब देश का पहला राज्य है जिसने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कर्फ्यू लगाया है।

03 Apr, 20 08:16 PM

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन में कोरोना वायरस की पुष्टि होने और एक सप्ताह तक एकांतवास में रहने के बाद उन्होंने शुक्रवार को कहा कि वह एकांतवास में रहना जारी रखेंगे। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश में कहा, “हालांकि मैं बेहतर महसूस कर रहा हूँ और सात दिन से एकांतवास में हूँ, फिर भी कुछ छोटे-मोटे लक्षण दिख रहे हैं। मेरा तापमान बढ़ा है। इसलिए सरकार के सुझाव को मानते हुए मैं तब तक एकांतवास में रहूंगा जब तक लक्षण पूरी तरह चले नहीं जाते।”

03 Apr, 20 08:15 PM

तबलीगी जमात से त्रिपुरा लौटे किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 संक्रमण नहीं पाया गया: मुख्यमंत्री

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली के निजामुद्दीन के एक धार्मिक कार्यक्रम से लौटे राज्य के लोगों को पृथक वास में भेज दिया गया है और उनमें से किसी में भी कोविड-19 का संक्रमण नहीं मिला है। पिछले महीने त्रिपुरा से कुल 32 लोग दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी वीडियो संदेश में देब ने कहा, ‘‘ जिन्होंने निजामुद्दीन की यात्रा की थी, उन्हें पृथक वास में भेजा गया और उनका परीक्षण किया गया लेकिन किसी में भी कोरोना वायरस संक्रमण नहीं मिला। हमने हालांकि उनका फिर परीक्षण करने का फैसला किया गया है।’’ शुक्रवार को अधिकारियों ने कहा कि राज्य से कोविड-19 का एक भी मामला सामने नहीं आया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहर से लोगों का प्रवेश रोकने के लिए असम से लगती त्रिपुरा की सीमा सील कर दी गयी है लेकिन जरूरी सामानों को लेकर आ रहे वाहनों को उपयुक्त जांच के बाद आने दिया जाएगा।

03 Apr, 20 08:14 PM

पीएम-केयर्स में योगदान के लिये प्रधानमंत्री मोदी ने गृह मंत्रालय के कर्मचारियों को धन्यवाद दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आपात स्थिति प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम-केयर्स) में एक दिन के वेतन का योगदान देने के लिये केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया और इसे बहुत अच्छा कदम बताया । मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ टीम गृह मंत्रालय (एमएचए) का बहुत अच्छा कदम। वे कोविड-19 से हमारी सुरक्षा और देश को सुरक्षित रखने के लिये दिनरात योगदान दे रहे हैं। ’’ प्रधानमंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह के उस ट्वीट का जवाब देते हुए यह बात कही जिसमें शाह ने कहा कि गृह मंत्रालय, केंद्रीय पुलिस संगठनों और छह केंद्र शासित प्रदेशों के कर्मचारी एवं अधिकारी अपने एक दिन का वेतन कोविड-19 से मुकाबला करने के लिये गठित पीएम-केयर्स कोष में देंगे। गृह मंत्रालय से प्राप्त होने वाली कुल राशि 89 करोड़ रूपये होगी।

03 Apr, 20 07:19 PM

कोविड 19: ग्रॉफर्स भंडारगृह, डिलीवरी के लिए 10,000 लोगो को काम पर रखेगा

ऑनलाइन किराना बाजार मंच, ग्रॉफ़र्स, लंबित आर्डर को निपटाने ओर करोना वायरस के मददे नजर रोक के बाद आन लाइन खरीद बढ़ने के मद्देनजर के लिए 10,000 लोगों को डिलिवरी ब्वाय की भर्ती करेगी। बिगबास्केट के मानव संसाधन विभाग की उपाध्यक्ष, तनूजा तिवारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, "हम अपने गोदामों और आखिरी मुकाम तक डिलीवरी के लिए 10,000 लोगों को नियुक्त करना चाहते हैं। यह हायरिंग उन सभी 26 शहरों में होगी, जहां हम मौजूद हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि सभी शहरों में दबाव को महसूस किया जा रहा है क्योंकि चुनौतियां ‘टीयर वन’ शहरों में अधिक हैं। तिवारी ने कहा कि वर्तमान में कंपनी के गोदामों और डिलीवरी टीम में 50 प्रतिशत कर्मचारियों की कमी है। बृहस्पतिवार को, बिगबास्केट ने ग्राहकों को घरेलू आवश्यक सामान पहुंचाने के लिए ‘राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म’- उबर के साथ भागीदारी की।

03 Apr, 20 07:18 PM

मप्र के मुरैना में शुक्रवार को मिले कोरोना वायरस के दस नए मरीज

मध्य प्रदेश के मुरैना में शुक्रवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 10 और मरीज पाए गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 129 हो गई है। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी :सीएमएचओ: आर सी बांदिल ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना के 10 नए मरीज पाए गए हैं। ये 10 मरीज शहर में दो दिन पहले कोरोना से संक्रमित पाए गए दंपत्ति के संपर्क में आए थे। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित दंपत्ति में से 45 वर्षीय पुरुष विदेश यात्रा पर दुबई गया था और लॉकडाउन होने से पहले मुरैना वापस लौट आया था। वापस आने के बाद उसने अपनी विदेश यात्रा की जानकारी नहीं दी थी। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 129 पर पहुंच गयी है, जबकि इनमें से आठ मरीजों की मौत हो चुकी है।

03 Apr, 20 07:18 PM

उत्तर प्रदेश के शामली में राशन की दुकान के मालिक पर मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में राशन की एक दुकान के मालिक के खिलाफ सामान बेचने के दौरान कथित तौर पर अनियमितता बरतने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी ओम हरि उपाध्याय ने शुक्रवार को बताया कि प्रदीप कुमार के खिलाफ सामान बेचने के दौरान अनियमितता बरतने और कालाबाजारी की शिकायत मिलने के बाद यहयापुर गांव स्थित उसकी दुकान पर छापेमारी की गई। कुमार के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

03 Apr, 20 07:17 PM

लॉकडाउन के दौरान पूर्वोत्तर क्षेत्र में 5,500 किमी सीमा बंद की गई

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में 5,500 किमी लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा को 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान प्रभावी तरीके से बंद किया गया है। पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय, पूर्वोत्तर परिषद एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ एक वीडियो कांफ्रेंस में सिंह को बताया गया कि समूचे क्षेत्र में लॉकडाउन को प्रभावी तरीके से लागू किया जा रहा है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मंत्री को बताया गया कि पूर्वोत्तर के राज्यों से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा (करीब 5,500 किमी) को प्रभावी तरीके से बंद कर दिया गया है। सिंह पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री भी हैं। क्षेत्र की सीमाएं चीन, बांग्लादेश, म्यामां, भूटान और नेपाल से लगी हुई हैं। कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने की कोशिश के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी।

03 Apr, 20 07:04 PM

प्रधानमंत्री को बताया कि पुलिसकर्मियों और डाक्टरों पर पत्थर फेंकने से दुखी हूं: हिमा दास

भारत की स्टार धाविका हिमा दास ने शुक्रवार को पुलिसकर्मियों और डाक्टरों पर हुए हमलों की घटनाओं पर दुख व्यक्त किया जो कोविड-19 महामारी से निपटने के लिये देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर थे। असम पुलिस में डीएसपी हिमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 40 से ज्यादा खिलाड़ियों की वीडियो कॉल में उन्होंने इस घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने एक वीडियो साझा की और उसमें कहा, ‘‘उन्होंने हमें कोरोना वायरस के खिलाफ सरकार द्वारा उठाये गये कदमों के बारे में बताया, विशेषकर स्वास्थ्य विभाग के। हमने भी उन्हें बताया कि कि लॉकडाउन के दौरान हम क्या कर रहे थे, हम किस तरह से इसका पालन करके अपने कमरों में रह रहे हैं। ’’ हिमा ने इंदौर और गाजियाबाद में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मैंने एक और चीज उनसे कही कि मुझे दुख होता है कि लोगों ने पुलिसकर्मियों और डाक्टरों पर पत्थर फेंककर हमला किया। ये लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे थे । ’’

03 Apr, 20 07:04 PM

सीतारमण ने पीएम केयर्स फंड में अपने वेतन से एक लाख रुपये का योगदान किया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कोविड- 19 को नियंत्रित करने के लिये सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों में मदद के लिये पीएम केयर्स फंड में अपने वेतन से एक लाख रुपये का योगदान किया। सीतारमण ने अपनी बैंक शाखा को निर्देश दिया, ‘‘मैं पीएम - केयर्स में एक लाख रुपये का दान देना चाहती हूं। मेरे खाते से इतनी राशि काट कर पीएम - केयर्स कोष में दे दी जाए।’’ इससे पहले भाजपा अध्यक्ष जे . पी . नड्डा की अपील पर सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पिछले हफ्ते ही अपनी सांसद विकास निधि से भी एक- एक करोड़ रुपये देने की प्रतिबद्धता जतायी है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी सांसदों से पीएम - केयर्स कोष में एक महीने का वेतन देने की घोषणा की थी। पार्टी के लोकसभा में 303 और राज्यसभा में 83 सांसद हैं। हर सांसद को सांसद क्षेत्र विकास निधि के तौर पर हर साल पांच करोड़ रुपये मिलते हैं।

03 Apr, 20 06:39 PM

मॉइल ने पीएम केयर्स फंड में 45 करोड़ रुपये का योगदान दिया

सरकारी स्वामित्व वाली मैंगनीज उत्पादक कंपनी मॉइल ने ने शुक्रवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस संकट से निपटने के प्रयासों में योगदान के लिए पीएम-केयर्स फंड में 45 करोड़ रुपये का वित्तीय योगदान किया है।    एमओआईएल ने एक बयान में कहा, इसके अलावा, कंपनी के कर्मचारियों ने भी अपने एक दिन के वेतन के बराबर अंशदान की पेशकश की है। बयान में कहा गया है, ‘‘सरकार ने कंपनियों और नागरिकों से कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सरकार का समर्थन करने के लिए इस कोष में योगदान करने का आग्रह किया है। एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट होने के नाते, एमओआईएल ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए पीएम-केयर्स फंड में 45 करोड़ रुपये का योगदान दिया है।’’ कंपनी ने कहा कि इसके अलावा, एमओआईएल ने घातक वायरस के प्रसार के खिलाफ अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों की सुरक्षा के लिए अपने सभी कार्यालयों, खानों, संयंत्र और आवासीय टाउनशिप में पहले से ही विभिन्न निवारक उपाय किए हैं। इस्पात मंत्रालय के तहत आने वाले एमओआईएल, देश में मैंगनीज अयस्क की सबसे बड़ी उत्पादक कंपनी है तथा महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में 11 खानों का परिचालन करती है।

03 Apr, 20 06:38 PM

महाराष्ट्र के पालघर में बृहस्पतिवार रात को कोरोना वायरस संक्रमित एक और मरीज की मौत हो जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर दो हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पालघर प्रशासन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, मुंबई महानगर क्षेत्र में आने वाले इस जिले में अब तक 11 लोग संक्रमित पाए गए हैं जबकि 109 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। इसके मुताबिक, संक्रमितों के संपर्क में आने वाले 111 लोगों को पृथक किया गया है। साथ ही करीब 406 लोगों ने 14 दिनों की अपनी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है।

03 Apr, 20 06:02 PM

गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवारों को अतिरिक्त चीनी और सरसों के तेल के साथ प्रति व्यक्ति 10 किलो राशन मिलेगा। इस महीने राशन दोगुना मिलेगा और 5 अप्रैल से पहले हर घर तक पहुंच जाएगा: हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

03 Apr, 20 05:31 PM

कोविड-19: जीआरएसई ने पीएम केयर्स में दान किए एक करोड़ रुपये

रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम गार्डन रीच शिपबिल्डर एंड इंजीनियर (जीआरएसई) लिमिटेड ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष (पीएम केयर्स) में एक करोड़ रुपये दान दिए हैं। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कोलकाता स्थित मिनी रत्न कंपनी ने यह राशि कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत दान की है।

03 Apr, 20 05:30 PM

एलएएचडीसी के कार्यकारी पार्षद ने मजिस्ट्रेट पर शक्ति के दुरुपयोग का लगाया आरोप

लद्दाख स्वायत्त पहाड़ विकास परिषद (एलएएचडीसी), करगिल के कार्यकारी पार्षद मोहम्मद अली चंदन ने उपराज्यपाल आर के माथुर को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि स्थानीय प्रशासन उनके खिलाफ मजिस्ट्रेटी शक्तियों का दुरुपयोग कर रहा है। उन्होंने उपराज्यपाल से इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की। इससे पहले 28 मार्च को करगिल-लद्दाख के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर कहा था कि चंदन ने योग्य प्राधिकारियों से अनुमति के बिना कई जांच चौकियों को पार किया और आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 का उल्लंघन करते हुए छावनी क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश की। एडीएम के पत्र के दो दिन बाद चंदन ने माथुर को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि एलएएचडीसी-करगिल के कामकाज को अपने अधीन करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट अपने अधिकार का दुरुपयोग कर रहे हैं और उनके खिलाफ लगाए गए झूठे आरोपों के आधार पर पत्र जारी कर रहे हैं।

03 Apr, 20 04:57 PM

ओडिशा में कोरोना वायरस के पहले मरीज को संक्रमण मुक्त होने के बाद शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इटली से लौटा 33 वर्षीय यह व्यक्ति शोधार्थी है। अधिकारी ने कहा कि इस व्यक्ति को कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद 15 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 24 घंटे में दो बार उसकी जांच की गई। जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट कर इस रोगी का इलाज करने वाले अस्पताल के डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई दी। विभाग ने लिखा, ''भुवनेश्वर निवासी कोरोना वायरस का पहला रोगी ठीक हो गया है और कोविड-19 की उसकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। उसका कैपिटल अस्पताल में इलाज चल रहा था।’’

03 Apr, 20 04:51 PM

इंग्लैंड की कोरोना से जंग, एजबेस्टन स्टेडियम बनेगा कोविड-19 परीक्षण केंद्र

वारविकशर काउंटी क्रिकेट क्लब ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह एजबेस्टन स्टेडियम को सरकार को सौंप रहा है ताकि इसे कोविड-19 परीक्षण के लिये जांच केंद्र बनाया जा सके। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) इस महामारी से लड़ने में जुटा हुआ है, इसे देखते हुए क्लब ने यह फैसला किया। पढ़ें पूरी खबर

03 Apr, 20 04:50 PM

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कोरोना के बावजूद अपनी इस टीम के अगस्त में भारत दौरे का विकल्प रखा खुला

न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने कोविड-19 महामारी के बावजूद अपनी ‘ए’ टीम के अगस्त में भारत दौरे का विकल्प खुला रखा और कहा कि इस पर फैसला करना अभी जल्दबाजी होगा। न्यूजीलैंड ने हालांकि स्वीकार किया कि उनकी टीम का जून और जुलाई में नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, आयरलैंड और वेस्टइंडीज का दौरा संदिग्ध लग रहा है। पढ़ें पूरी खबर

03 Apr, 20 04:49 PM

पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से कहा, 'कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ‘टीम इंडिया’ के रूप में भारत को विजयी बनाना है'

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोराना वायरस से पार पाने में विराट कोहली, पीवी सिंधु , सचिन तेंदुलकर समेत शीर्ष खिलाड़ियों से लोगों को जागरूक करने का आग्रह करते हुए शुक्रवार को यहां कहा कि इस महामारी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में ‘टीम इंडिया’ के रूप में भारत को विजयी बनाना है। पढ़ें पूरी खबर

03 Apr, 20 04:38 PM

एनएफएल ने पिछले वित्त वर्ष में बेचे 57 लाख टन उर्वरक, नया कीर्तिमान

सरकारी उपक्रम नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान रिकॉर्ड 57 लाख टन उर्वरक की बिक्री की।    उसने शुक्रवार को शेयर बाजारों को बताया कि ‘‘वर्ष 2019-20 में अपनइ सबसे अधिक उर्वरकों की बिक्री की है। उसने लगातार पांचवें साल नया रिकार्ड बनाया है। एनएफएल ने सब मिलाकर 57 लाख टन से भी अधिक कुल उर्वरकों की बिक्री हासिल की है तथा वर्ष 2018-19 के दौरान हासिल किये गये अपने 48.95 लाख टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया है। कंपनी ने पिछले वर्ष की तुलना में 16.2 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि हासिल की है और देश में उर्वरकों की दूसरी बड़ी विपणनकर्ता कंपनी है बनीहुई है। एनएफएल ने कहा कि उसने सरकार की तरफ से 2019-20 के दौरान 12 लाख टन यूरिया सहित 21 लाख टन से अधिक आयातित उर्वरकों की आपूर्ति भी की।

03 Apr, 20 04:38 PM

कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन में पश्चिम बंगाल के विभिन्न सुधार गृहों से कम से कम 1000 विचाराधीन कैदियों को अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दुर्गा खेतान ने बताया कि कैदियों को जमानत देने का काम 23 मार्च को शुरू किया गया था। शीर्ष अदालत के निर्देश पर कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सुधार गृहों की स्थिति का निरीक्षण करने और कितने कैदियों को जमानत या पैरोल दी जा सकती है इसका पता लगाने के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया था। इस समिति के अध्यक्ष कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता हैं, जो राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष भी हैं। वहीं अन्य दो सदस्य महानिदेशक (जेल) और गृह विभाग के प्रधान सचिव हैं।

03 Apr, 20 04:36 PM

जामा मस्जिद से पुलिस पर हमला,  दो पुलिस कर्मी घायल

कन्नौज जिले में लॉकडाउन के बाबजूद कागजियाना स्थित जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के लिए जुट रही भीड़ को रोकने पहुँचे पुलिसकर्मियों व एक एलआईयू कर्मी पर हमला किया गया, जिसमें एलआईयू कर्मी और एक सिपाही जख्मी हो गए। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि जुमे :शुक्रवार: की नमाज के लिए 25- 30 लोग इकट्ठा हो रहे थे, जिनको पुलिस कर्मियों ने मना किया और वीडियो बनाने व नाम पता पूछने पर उन लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया जिसमें एलआईयू के राजवीर सिंह व सिपाही सौदान सिंह घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सौदान सिंह के सिर में गंभीर चोट आई है।उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

03 Apr, 20 04:21 PM

स्पेन में लगातार दूसरे दिन 900 से अधिक लोगों की मौत

स्पेन में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 900 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। देश में ऐसा लगातार दूसरे दिन हुआ है जब इस संक्रमण ने 900 से अधिक लोगों की जान ले ली है। सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार इटली के बाद स्पेन में इस वायरस से सर्वाधिक लोगों की मौत हुई है। स्पेन में पिछले 24 घंटों में 932 लोगों की मौत हो गई। देश में अभी तक इस संक्रमण से 10,935 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,17,710 लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से इस बात की पुष्टि होती है कि नए मामलों और मृतक संख्या के बढ़ने की दर में लगातार कमी आ रही है। पिछले सप्ताह के मध्य में संक्रमण दर 20 प्रतिशत और बृहस्पतिवार को 7.9 प्रतिशत बढ़ी थी जबकि ताजा संख्या के अनुसार इसमें 6.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा रोजाना होने वाली मौत की संख्या में हो रहे इजाफे की दर में भी कमी आई है। शुक्रवार को मृतक संख्या में 9.3 प्रतिशत की दर से वृद्धि हुई, जबकि बृहस्पतिवार को यह दर 10.5 प्रतिशत और 25 मार्च को यह दर 27 प्रतिशत थी।

03 Apr, 20 04:20 PM

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के मरीज का परिवार जांच में संक्रमित नहीं पाया गया

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के पहले, 31 वर्षीय मरीज के परिवार के सदस्यों के मुंह के लार के नमूनों में वे संक्रमित नहीं पाए गए हैं। मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। लोहित जिले के मेदो इलाके में बृहस्पतिवार को इस व्यक्ति के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद उसके परिवार के चार सदस्यों के मुंह के लार के नमूनों को तुरंत जांच के लिए असम के डिब्रूगढ़ में स्थित क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र (आरएमआरसी) भेजा गया। खांडू ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘कोविड-19 से संक्रमित पाए गए व्यक्ति को तेजू जोनल अस्पताल के पृथक वार्ड में रखा गया है। उसकी हालत स्थिर है।’’ अधिकारियों ने बताया कि यह व्यक्ति 13 मार्च को दिल्ली के निजामुद्दीन (पश्चिम) में एक धार्मिक आयोजन में शामिल हुआ था।

03 Apr, 20 04:09 PM

दिल्ली में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर बेटे ने पिता के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी

दक्षिण पश्चिम दिल्ली में वसंत कुंज इलाके के 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने ‘लॉकडाउन’ नियमों का कथित तौर पर उल्लंघन करने को लेकर अपने पिता के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वसंत कुंज (दक्षिण) पुलिस थाने में बुधवार को दर्ज कराई गई प्राथमिकी में अभिषेक नाम के व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उनके पिता वीरेंद्र सिंह (59) ‘लॉकडाउन’ नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और इलाके में इधर-उधर घूम रहे हैं। अभिषेक ने बताया कि वह रजोकरी इलाके में रहते हैं और एक ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करते हैं। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 2,000 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं।

03 Apr, 20 04:09 PM

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार को की गई गोलीबारी में पांच सुरक्षा कर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि जिले के सुंदरबानी सेक्टर में बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया। उन्होंने बताया कि घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

03 Apr, 20 03:49 PM

कोरोना वायरस: आंध्र प्रदेश में संक्रमण के कारण पहली मौत की पुष्टि

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत के कई दिन बाद शुक्रवार को राज्य सरकार ने पुष्टि की है कि मौत का कारण कोरोना वायरस संक्रमण था। राज्य में कोरोना वायरस से यह पहली मौत है। आंध्र प्रदेश में अब तक 161 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसमें से तीन मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। उक्त व्यक्ति अपने बेटे के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ था जो 17 मार्च को नयी दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लौटा था। राज्य के नोडल अधिकारी अरजा श्रीकांत ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, “व्यक्ति 30 मार्च को पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे स्वास्थ्य जांच कराने के लिए सरकारी अस्पताल आया था। उसके खून के नमूने जांच के लिए भेजे गये थे, इसी बीच साढ़े बारह बजे के आसपास उसकी मौत हो गई थी।” उन्होंने बताया कि व्यक्ति उच्च रक्तचाप, मधुमेह और दिल की बीमारी से ग्रसित था। उन्होंने कहा, “व्यक्ति अन्य बीमारियों से भी ग्रसित था जिसके चलते यह पता लगाने में देर हुई कि उसकी मौत कोरोना वायरस से हुई थी या नहीं।” व्यक्ति के बेटे में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि 31 मार्च को हुई थी और उसे पृथक रखा गया था। श्रीकांत ने कहा, “हमने 29 अन्य ऐसे लोगों की पहचान की है जो मृतक के बेटे के संपर्क में आए थे और उन्हें भी पृथक रखा गया है।”

03 Apr, 20 03:48 PM

कोरोना वायरस: कर्नाटक में संक्रमण का एक और मामला

कर्नाटक में कोरोना वायरस से संक्रमण के एक और मामले की पुष्टि हुई है जिसके बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 125 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। विभाग ने कहा, “कल शाम से आज सुबह तक में एक नए मामले की पुष्टि हुई है। अब तक संक्रमण के कुल 125 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिसमें से तीन मरीजों की मौत हो गई और 11 उपचार के बाद ठीक हो गए।” जिस 75 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई वह बागलकोट का रहने वाला है। विभाग ने बताया कि व्यक्ति संक्रमण की चपेट में कैसे आया , इसकी विस्तृत जांच की जा रही है। उक्त व्यक्ति को बागलकोट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी बीच कोविड-19 महामारी को देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक आदेश द्वारा अप्रैल और मई 2020 में सेवानिवृत्त होने वाले सभी चिकित्सा कर्मियों की सेवा अवधि तीन महीने के लिए बढ़ा कर 30 जून तक करने का आदेश जारी किया है।

03 Apr, 20 03:38 PM

ओपेक प्लस देशों की बैठक छह अप्रैल को

प्रमुख कच्चे तेल उत्पादक व निर्यातक देशों के मंच ओपेक और रूस की अगुवाई वाले अन्य प्रमुख खनिज तेल उत्पादक देशों के समूह की बैठक सोमवार यानी छह अप्रैल को होगी। ओपेक से जुड़े एक सूत्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी। दुनिया के प्रमुख कच्चे तेल के उत्पादक सऊदी अरब ने बृहस्पतिवार को ओपेक तथा अन्य प्रमुख तेल निर्यातक देशों की बैठक बुलाने का आह्वान कर सभी को हैरान कर दिय थाा। रूस के साथ कीमत युद्ध के बीच घटाने की होड़ में लगे सऊदी अरब ने अब कहा है कि वह वह कच्चे तेल के बाजार में स्थिरता लाना चाहता है।

03 Apr, 20 02:57 PM

सोना वायदा 448 रुपये बढ़कर 43,688 रुपये प्रति 10 ग्राम पर

न्यूयार्क बाजार में नरमी के बावजद स्थानीय वायदा बाजार में सोने का भाव शुक्रवार को 448 रुपये बढ़कर 43,688 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। विष्लेशकों के अनुसार स्थानीय हाजिस बाजार में तेजी के रुझान से वायदा बाजार को भी बल मिला। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून डिलीवरी सोना 448 रुपये या 1.04 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 43,688 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 16,935 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी तरह सोना अगस्त डिलीवरी का भाव 460 रुपये या 1.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 43,840 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 1,733 लॉट के लिए कारोबार हुआ विश्लेषकों ने कहा कि मुख्य रूप से हाजिर बाजार में मांग का जारे रहने से बायदा बाजार को भी बल मिला। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 3.50 प्रतिशत घटकर 1,634.20 डॉलर प्रति औंस रह गई।

03 Apr, 20 02:04 PM

कोविड-19: भोपाल में एक आईएएस अधिकारी की पहली जांच रिपोर्ट पॉजिटिव, दूसरी का इंतजार

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक अधिकारी की कोविड-19 के लिए की गयी जांच की शुक्रवार को पहली रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। हालांकि, दूसरी रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ''एक आईएएस अधिकारी की कोरोना वायरस के लिए की गयी जांच की पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लेकिन हम उनकी दूसरी जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि वह 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश के बाहर भी यात्राएं की हैं और जब उनमें कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई देने लगे, तब कोविड-19 की जांच के लिए उनके नमूने भेजे गये।

03 Apr, 20 02:03 PM

ओडिशा सरकार शुक्रवार रात आठ बजे से 48 घंटे के लिए भुवनेश्वर और भद्रक को करेगी बंद, केवल कुछ दवाइयों की दुकान रहेगी खुलीं : सीएस

03 Apr, 20 02:02 PM

गुजरात में कोरोना वायरस के सात नए मामलों में दो नाबालिग

गुजरात में सात नए मामले सामने आने के साथ ही इससे संक्रमित लोगों की संख्या राज्य में शुक्रवार को 95 हो गई और तड़के एक व्यक्ति की मौत के बाद मृतक संख्या अब आठ है। नए सात मामलों में से दो नाबालिग हैं। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि सभी नए मामले अहमदाबाद से हैं। इसमें सात वर्षीय एक लड़की और 17 वर्षीय एक लड़का शामिल है। वहीं वडोदरा में कोरोना वायरस से संक्रमित 78 वर्षीय एक व्यक्ति की शुक्रवार को मौत होने से राज्य में वायरस से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या आठ हो गई है। रवि ने बताया कि वह पंचमहल जिले के निवासी थे और वडोदरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती थे, जहां तड़के उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस घातक बीमारी से यहां अभी तक 10 लोग ठीक हो चुके हैं।

03 Apr, 20 01:53 PM

द्वारका में ‘होम क्वारंटीन’ नियमों का उल्लंघन करने पर 21 एफआईआर दर्ज

द्वारका में ‘होम क्वारंटीन’ नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ 21 प्राथमिकियां दर्ज की गई है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और महामारी रोग अधिनियम की धारा तीन के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली का द्वारका जिला लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए चल रहे लॉकडाउन के दौरान होम क्वारंटीन दिशा निर्देशों को सख्ती से लागू करा रहा है। उन्होंने कहा कि यह भौतिक सत्यापन और तकनीकी निगरानी के माध्यम से सुनिश्चित किया जा रहा है।

03 Apr, 20 01:48 PM

जेल के पृथक वार्ड से कैदी फरार

सेंट्रल जेल में कोरोना वायरस के पृथक वार्ड में भर्ती एक विचाराधीन कैदी दीवार फांद जेल से फरार हो गया। जेल अधिकारियों ने बताया कि उसकी पहचान अजय बाबू के तौर पर हुई है, जो उत्तर प्रदेश के अमीरपुर का रहने वाला था। वह कल रात जेल वार्ड से भाग गया। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वह पड़ोसी कासरगोड जिले में बैंक सेंधमारी के मामले में आरोपी था और 25 मार्च से जेल के पृथक वार्ड में भर्ती था। उन्होंने बताया कि उसकी तलाश जारी है।

03 Apr, 20 01:47 PM

मूडीज ने भारतीय बैंकों का परिदृश्य नकारात्मक किया, शेयरों में भारी गिरावट

मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने शुक्रवार को भारतीय बैंकों के परिदृश्य को स्थिर से बदलकर नकारात्मक कर दिया, जिसके बाद बैंकिंग शेयर 15 प्रतिशत तक गिर गए। आरबीएल बैंक के शेयरों में सबसे अधिक 14.99 फीसदी की गिरावट हुई। इसके बाद कोटक महिंद्रा बैंक में 7.77 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 7.33 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 6.56 फीसदी, एसबीआई में 4.34 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा सिटी यूनियन बैंक 4.21 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 3.86 प्रतिशत और फेडरल बैंक 3.26 प्रतिशत टूटा। बीएसई बैंक सूचकांक 3.74 फीसदी की गिरावट के साथ 20,098.85 पर था। मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने गुरुवार को भारतीय बैंकिंग प्रणाली के लिए परिदृश्य को स्थिर से नकारात्मक में बदल दिया। मूडीज का अनुमान है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते आर्थिक गतिविधियों में कमी आने से बैंकों की परिसंपत्तियों की गुणवत्ता में गिरावट आएगी।

03 Apr, 20 01:46 PM

महाराष्ट्र में लॉकडाउन के बीच ढहाया जाएगा ऐतिहासिक अमृतांजन पुल

लोनावला के निकट स्थित मुंबई और पुणे को जोड़ने वाले ऐतिहासिक अमृतांजन पुल को नियंत्रित विस्फोट की मदद से शनिवार को गिरा दिया जाएगा। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि रायगढ़ जिलाधिकारी ने महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी) को पुल ढहाने का काम चार अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच करने की अनुमति दी है। उन्होंने कहा कि चूंकि कोविड-19 के मद्देनजर प्रभावी लॉकडाउन के चलते मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर काफी हद तक यातायात घट गया है इसलिए अधिकारियों ने 187 साल पुराने इस ढांचे को गिराने की अनुमति दे दी। अधिकारी ने बताया कि मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे के 10 किलोमीटर मार्ग पर दोनों लेन से यातायात के लिए मार्ग परिवर्तित रहेंगे। अमृतांजन पुल के जर्जर स्थिति में होने के कारण कई वर्षों से यह वाहनों की आवाजाही के लिए बंद था।

03 Apr, 20 01:42 PM

दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 86 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमित लोगों की संख्या 10,000 के पार हो गई है। दक्षिण कोरिया के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र (केसीडीसी) ने शुक्रवार को बताया कि इनमें से करीब आधे मामले घनी आबादी वाले सियोल महानगरीय क्षेत्र से आए हैं, जहां बाहर से आए लोगों के सम्पर्क में आने वाले लोगों के संक्रमित होने के मामले बढ़ रहे हैं। वहीं संक्रमण के अन्य 22 मामलों की जानकारी हवाई अड्डे पर हुई जहां कर्मी बुखार और सांस लेने में तकलीफ के लक्षण वाले यात्रियों को अलग कर रहे हैं। दक्षिण कोरिया ने देश के बाहर से आने वाले संक्रमण को रोकने के लिए बुधवार से यहां आए यात्रियों के लिए दो सप्ताह पृथक (क्वारंटीन) रहना अनिवार्य कर दिया है। केसीडीसी ने कहा कि देश में संक्रमित 10,062 लोगों में से कम से कम 647 बाहर से आए यात्री हैं।

03 Apr, 20 01:38 PM

गोवा में कोरोना वायरस का एक नया मामला, कुल संख्या छह हुई

गोवा में कोविड-19 का एक और मामला सामने आने के बाद राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या छह हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि उत्तर गोवा के मंद्रेम का निवाजी हाल ही में मोज़ाम्बिक की यात्रा पर गया था, जो बृहस्पतिवार रात कोविड-19 से संक्रमित पाया गया। उन्होंने बताया कि वह 19 मार्च को गोवा वापस आया था और कोविड-19 जैसे लक्षण दिखने के बाद उसने गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से सम्पर्क किया। राणे ने बताया कि उसे दक्षिण गोवा में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए बनाए गए विशेष अस्पताल में भर्ती किया गया है। मंत्री ने बताया कि नियमों के अनुसार उसके सम्पर्क में आए लोगों को भी पृथक किया जाएगा और संक्रमण की जांच की जाएगी। यह नया मामला सामने आने के बाद गोवा में कोविड-19 के मामले अब छह हो गए हैं।

03 Apr, 20 01:32 PM

Coronavirus Tips : आपके घर में नहीं घुस पायेगा कोरोना वायरस, बस इन 14 बातों का रखें ध्यान

कोरोना वायरस का कोई इलाज नहीं है। इससे बचने का सिर्फ एक ही तरीका है और वो है घर में रहना। ऐसा करके इस मौत के वायरस को फैलने से रोक सकते हैं और अपनी और दूसरों की जान बचा सकते हैं। हम आपको कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप कोरोना वायरस को अपने घर में आने से रोक सकते हैं। 

पूरी खबर यहां पढ़ें

https://www.lokmatnews.in/health/coronavirus-myths-and-facts-who-covid-19-advice-for-the-public-coroanvirus-prevention-and/

03 Apr, 20 01:31 PM

राजस्थान में कोरोना वायरस के नौ नये मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस के नौ नये मरीज सामने आए हैं। इनमें से पांच मामले टोंक और दो बीकानेर में आए हैं। इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 140 हो गयी है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि टोंक में नौ साल के एक बच्चे सहित पांच लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जिनमें एक महिला है। ये सभी लोग पहले से संक्रमित उस व्यक्ति के संपर्क में आए थे जो तबलीगी जमात में शामिल होकर लौटा था। वहीं बीकानेर में संक्रमित पाए गए दोनों युवक तबलीगी जमात से हैं।

03 Apr, 20 01:30 PM

केवल मास्क पहनकर वायरस से बचा नहीं जा सकता : व्हाइट हाउस

व्हाइट हाउस ने सामाजिक दूरी और अन्य एहतियाती उपायों का सख्ती से पालन करने पर जोर देते हुए कहा कि केवल मास्क पहनकर कोरोना वायरस से बचा नहीं जा सकता। अमेरिका में मास्क पहनने की जरूरत पर जारी बहस के बीच व्हाइट हाउस का यह बयान आया है। कोरोनोवायरस पर व्हाइट हाउस कार्यबल सदस्य डेबोरा ब्रिक्स ने बृहस्पतिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ध्यान रखें की मास्क हर उस चीज का विकल्प नहीं हो सकता, जो हम करने को कह रहे हैं।’’ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी लोगों से अनुरोध किया था कि जिन्हें जरूरत है वे स्कार्फ से अपने मुंह और नाक ढकें क्योंकि स्वास्थ्य कर्मचारियों को मास्क की सख्त जरूरत है।

03 Apr, 20 01:29 PM

दिल्ली पुलिस ने तबलीगी जमात के नेता मौलाना साद कांधलवी समेत सात लोगों को नोटिस भेजा

दिल्ली पुलिस ने तबलीगी जमात के नेता मौलाना साद कांधलवी समेत सात लोगों को नोटिस जारी किया और उनके खिलाफ लॉकडाउन के आदेशों का कथित तौर पर उल्लंघन कर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। नोटिस में 26 सवाल पूछे गए हैं, जिसमें नाम, पता, संगठन का पंजीकरण विवरण, उसके पदाधिकारियों का विवरण, पिछले तीन वर्षों में मरकज द्वारा भरे गए आयकर रिटर्न का विवरण, पैन नंबर, बैंक खाता संख्या और पिछले एक वर्ष के बैंक स्टेटमेंट उपलब्ध कराना शामिल हैं। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने बुधवार को साद और अन्य आरोपियों को पत्र लिखा और दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 91 के तहत विवरण मांगा। अधिकारियों ने संगठन को परिसर में एक धार्मिक सभा आयोजित करने के लिए पुलिस या किसी अन्य अधिकारियों से मांगी गई अनुमति की एक प्रति पेश करने के लिए भी कहा है।

03 Apr, 20 01:27 PM

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से 423 लोग संक्रमित, मृतकों की संख्या 21 हुई

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से 88 और लोगों के संक्रमित पाए जाने के साथ अब तक 423 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और मृतकों की संख्या 21 हो चुकी है। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक बुधवार शाम के बाद से पांच लोगों की मौत की सूचना मिली है । इसमें एक महिला भी है । मुंबई में चार व्यक्ति और पुणे में एक व्यक्ति की मौत के साथ मृतकों की संख्या 21 हो चुकी है । अधिकारियों ने बताया कि उपचार के बाद ठीक होने पर 42 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। महाराष्ट्र में जितने मामले आए हैं उसमें सबसे ज्यादा संक्रमित लोगों की संख्या मुंबई में है । यहां पर 235 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं ।

03 Apr, 20 01:26 PM

सेना को बुलाना अंतिम विकल्प ही हो सकता है: पवार

राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने एक ऑनलाइन संवाद के दौरान कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए लॉकडाउन के दौरान अनुशासन लाने के लिए सेना की मदद मांगना अंतिम विकल्प हो सकता है। पूर्व रक्षा मंत्री ने एक ‘फेसबुक लाइव’ कार्यक्रम में कहा कि सेना को दुश्मनों से लड़ने के लिए बुलाया जाता है, ना कि नागरिकों से। फेसबुक पर एक व्यक्ति ने कहा कि जो लोग लॉकडाउन की पाबंदियों का पालन नहीं करते, उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए सेना बुलाई जानी चाहिए। इस पर पवार ने कहा कि सेना को बुलाना अंतिम उपाय हो सकता है।

03 Apr, 20 01:26 PM

तबलीगी जमात में शामिल हुए तीन विदेशी सहित चार लोग पाये गये संक्रमित: कलेक्टर

दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए तीन विदेशी सहित चार लोग मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं। भोपाल के कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में शामिल लोग बड़ी तादाद में भोपाल आये और उनमें से 65 लोगों के नमूने कोरोना वायरस की जांच के लिए भेजे गये। उन्होंने कहा कि इनमें से चार की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से तीन विदेशी हैं, जबकि एक व्यक्ति ओडिशा का रहने वाला है। पिथोड़े ने बताया कि इन चारों को भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती किया गया है और पृथक रखा गया है।

03 Apr, 20 01:25 PM

नाइक ने प्रिंस चार्ल्स के सही होने के आयुर्वेद डॉक्टर के दावे का हवाला दिया

केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपाद येशो नाइक ने कहा कि बेंगलुरु के एक आयुर्वेदिक चिकित्सक ने दावा किया था कि उनके फॉर्मूला से ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स कोरोना वायरस संक्रमण से उबर गए। नाइक ने यहां अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा कि यह दिखाता है कि आयुर्वेद और होम्योपैथिक दवाएं किस तरह कोरोना वायरस के उपचार में कारगर हैं। उन्होंने कहा, ‘‘बेंगलुरू में एक आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं जो ‘सौख्य’ नाम से एक आयुर्वेद रिसार्ट चलाते हैं। उन्होंने मुझे फोन कर बताया कि प्रिंस चार्ल्स का कोरोना वायरस संक्रमण उनकी दवाई से सही हुआ। यह आयुर्वेद और होम्योपैथी का मिश्रण है।’’ प्रिंस चार्ल्स को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी और वह स्वत: पृथक रहे थे।

03 Apr, 20 01:24 PM

ईरान की संसद के स्पीकर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया

ईरान की संसद ने कहा कि स्पीकर अली लारीजानी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है और उन्हें पृथक रखा गया है। लारीजानी ईरान की सरकार के भीतर इस वायरस से संक्रमित होने वाले सर्वोच्च दर्जे वाले अधिकारी हैं। संसद ने अपनी वेबसाइट पर लारीजानी की बीमारी की घोषणा करते हुए कहा कि उन्हें पृथक रखकर उनका इलाज किया जा रहा है। ईरान, इस वायरस के सबसे घातक प्रकोप की चपेट में आने वाले देशों में शामिल है।

03 Apr, 20 01:23 PM

इस साल मानसून सामान्य से अधिक रहने की संभावना: वेदर कंपनी

भारत में ला नीना परिस्थितियों के कारण इस बार मानसून के ‘‘सामान्य से अधिक’’ रहने की संभावना है। मौसम पूर्वानुमान लगाने वाली निजी इकाई वेदर कंपनी ने बृहस्पतिवार को अपने पूर्वानुमान में यह जानकारी दी। आईबीएम के उपक्रम इस मौसम कंपनी ने कहा कि मानसून 31 मई को केरल में दस्तक दे सकता है। अगर अनुमान सच होता है, तो भारत में इस वर्ष भी मानसून सामान्य से अधिक रहेगा, ऐसा लगातार दूसरे वर्ष होगा।

03 Apr, 20 01:22 PM

कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की

जम्मू-कश्मीर के अनंनतनाग जिले में आतंकवादियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने मोहम्मद सलीम डार नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि डार को दक्षिण कश्मीर जिले के फतेहपुरा के लड़कीपोरा स्थित अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। साथ ही इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश की जा रही है।

03 Apr, 20 01:22 PM

वेतन स्थगन के दायरे में नहीं आएंगे पुलिस कांस्टेबल व स्वास्थ्यकर्मी

राजस्थान सरकार ने स्पष्ट किया कि मार्च माह के आंशिक वेतन स्थगन के उसके फैसले से स्वास्थ्य व पुलिस के साथ साथ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी प्रभावित नहीं होंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) निरंजन कुमार आर्य ने इस बारे में एक नया आदेश जारी किया है जिसमें 31 मार्च को जारी पहले आदेश के कुछ बिंदुओं में बदलाव किया गया है। इसमें एक बिंदु तो यह स्पष्ट किया गया है कि चिकित्सा व स्वास्थ्य तथा स्वास्थ्य शिक्षा विभाग का पूरा स्टाफ, पुलिस कांस्टेबल व चतुर्थ श्रेणी इस वेतन स्थगन के दायरे में नहीं आएंगे। उन्हें इससे छूट दी गयी है। इसके साथ ही राज्य सरकार में स्तर एल एक से चार में वेतन लेने वाले सभी कर्मचारी भी इस स्थगन से अप्रभावित रहेंगे और उन्हें मार्च माह का पूरा वेतन मिलेगा। इन कर्मचारियों को पहले सकल वेतन में 30 प्रतिशत स्थगत वाली श्रेणी में रखा गया था।

03 Apr, 20 01:21 PM

लॉकडाउन : हरियाणा पुलिस ने पांच लाख लोगों में राशन और दवाएं बांटी

हरियाणा पुलिस ने कुछ एनजीओ और सामाजिक संगठनों की मदद से कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये लागू लॉकडाउन के दौरान फंसे पांच लाख से अधिक प्रवासी श्रमिकों, दिहाड़ी मजदूरों और जरूरतमंद लोगों में मुफ्त राशन के पैकेट, पका हुआ खाना और दवाएं बांटी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने बृहस्पतिवार को कहा कि महिला पुलिस अधिकारियों सहित पुलिस के सभी रैंक के अधिकारी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम कतार में खड़े हैं। विर्क ने कहा कि पुलिस ने पूरे राज्य में सख्ती से लॉकडाउन लागू किया है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के आदेश जारी होने के बाद से अब तक पुलिस ने राज्य भर में इसके उल्लंघन के 3,545 मामलों का संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि कुल 839 प्राथमिकी दर्ज की गई है और 1,233 लोगों को लॉकडाउन के आदेश की धज्जियां उड़ाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

03 Apr, 20 01:18 PM

पाकिस्तान ने फिर दक्षेस के स्वास्थ्य मंत्रियों के सम्मेलन का प्रस्ताव दिया

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने क्षेत्र में फैले कोरोना वायरस के प्रकोप के बारे में बृहस्पतिवार को दक्षेस के महासचिव इसाला रुवान वीराकून से चर्चा की और स्वास्थ्य आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्रियों के सम्मेलन की इच्छा जताई। विदेश कार्यालय ने बताया कि कोविड-19 से निपटने में दक्षिण एशियाई देशों के सामने आ रही चुनौतियों पर कुरैशी और वीराकून ने टेलीफोन पर चर्चा की। विदेश कार्यालय के मुताबिक, ‘‘दोनों पक्षों ने स्थिति से निपटने के लिए संयुक्त प्रयास की आवश्यकता पर जोर दिया।’’ कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान संस्थापक सदस्य होने के नाते दक्षेस की प्रक्रिया को लेकर प्रतिबद्ध है और क्षेत्रीय सहयोग के लिए इसे महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म मानता है। मंत्री ने कहा कि दक्षेस देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक आयोजित की जा सकती है और सुझाव दिया कि वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल के कारण वीडियो कांफ्रेंस का आयोजन किया जा सकता है। दक्षेस के महासचिव ने पाकिस्तान के प्रस्ताव की सराहना की।

03 Apr, 20 01:17 PM

कोरोना वायरस : लोहरदगा के तीन संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट निगेटिव

झारखंड के लोहरदगा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के संदेह में जिन तीन लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। जिले से कोविड-19 के संदिग्ध तीन लोगों के नमूने जांच के लिए रिम्स (राजेंद्र राजेन्द्र आयुर्विग्यान संस्थान) रांची, भेजे गए थे। उन सभी की रिपोर्ट आज आयी है और वह नेगेटिव है। यह जानकारी रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अधिकारियों ने जिला सदर अस्पताल लोहरदगा को आज दी। जिले के सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।

03 Apr, 20 01:16 PM

झारखंड में अभी तक दो लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमण का दूसरा मामला हजारीबाग से आया है। इसकी पुष्टि राजेन्द्र आयुर्वियान केन्द्र (रिम्स) ने की है। हजारीबाग के उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति 29 मार्च को कोलकाता में एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर हजारीबाग के विष्णुगढ़ पैदल ही लौटा था। उन्होंने बताया, ‘‘उसकी उम्र करीब तीस साल है। चिकित्सकों ने उसमें संक्रमण के लक्षण देख उसका नमूना जांच के लिए भेजा था। आज आयी रिपोर्ट में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।’’ इससे पूर्व 31 मार्च को रांची में हिंदपीढ़ी इलाके में एक मलेशियाई महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गयी थी जिसका यहां रिम्स में इलाज किया जा रहा है।

03 Apr, 20 12:57 PM

दिल्ली: दिल्ली नगर निगम ने निज़ामुद्दीन और उसके आसपास के इलाकों के सेनिटाइजेशन का काम शुरू किया। ओमप्रकाश पांचाल,MCD वार्ड इंचार्ज,दरियागंज ने बताया: हम 30 तारीख़ से यहां आ रहे हैं,हमने मरकज़ को सेनिटाइज किया है।मरकज़ के साथ में एक मरकज़ मस्जिद है हमने आज उसको भी सेनिटाइज किया।

03 Apr, 20 12:22 PM

पंजाब:अमृतसर में पुलिस ने सफाई कर्मचारियों को मास्क,गलब्स और पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट(PPE) किट बांटी। DCPजगमोहन ने बताया :सफाई कर्मचारी हाई-रिस्क पर काम करते हैं,लोगों को संदेश जाना चाहिए कि ये कर्मचारी दिन-रात अपने परिवार को छोड़कर अपने समाज,देश के लिए अच्छा काम कर रहे हैं।

03 Apr, 20 11:30 AM

कोविड-19 पर दिल्ली में ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक हो रही है। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं।

 

03 Apr, 20 11:29 AM

कोरोना वायरस से देश में उपजे हालात पर पीएम नरेंद्र मोदी खेल जगत की 40 बड़ी हस्तियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर रहे हैं।

 

03 Apr, 20 10:38 AM

पिछले 24 घंटों में 14 नये मामलों की पुष्टि के बाद मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण की जद में आये मरीजों की तादाद 89 पर पहुंच गयी है। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि 14 नये मरीजों में तीन महिलाएं और 11 पुरुष हैं। इन मरीजों की उम्र 19 से 60 साल के बीच है।

03 Apr, 20 10:35 AM

आईसीएमआर के अनुसार भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 2183 हुई।

03 Apr, 20 10:34 AM

राजस्थान में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं। इसमें 7 टोंक के और 7 अन्य हैं। राज्य में कुल मरीजों की संख्या 154 हुई। टोंक के 7 मरीज दिल्ली के तबलीगी जमात में शामिल हुए लोगों के संपर्क में आए थे। वहीं, अन्य 7 में 6 महाराष्ट्र के और एक झारखंड का रहने वाला है। ये तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे: राज्य स्वास्थ्य विभाग

 

03 Apr, 20 10:01 AM

कोरोना महामारी से उपजे संकट और लॉकडाउन के बीच पीएम नरेंद्र मोदी का देश के नाम संबोधन, देखें उनका पूरा भाषण...

03 Apr, 20 09:58 AM

गोधरा में 78 साल के कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत, अस्पताल में भर्ती था शख्स

 

03 Apr, 20 09:53 AM

गोवा में एक और कोरोना पॉजिटिव केस मिला है। गोवा में कोरोना मरीजों की संख्या 6 हो गई है।

 

03 Apr, 20 09:51 AM

यूपी सरकार का सख्त आदेश। लॉकडाउन के दौरान पुलिस पर हमला करनेवालों पर नेशनल सिक्यॉरिटी ऐक्ट (एनएसए) के तहत दर्ज होगा केस।

 

03 Apr, 20 09:39 AM

राजस्थान में कोरोना वायरस के नौ नये मरीज

राजस्थान में कोरोना वायरस के नौ नये मरीज सामने आए हैं। इनमें से पांच मामले टोंक और दो बीकानेर में आए हैं। इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 140 हो गयी है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि टोंक में नौ साल के एक बच्चे सहित पांच लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जिनमें एक महिला है। ये सभी लोग पहले से संक्रमित उस व्यक्ति के संपर्क में आए थे जो तबलीगी जमात में शामिल होकर लौटा था। वहीं बीकानेर में संक्रमित पाए गए दोनों युवक तबलीगी जमात से हैं।

03 Apr, 20 09:24 AM

Coronavirus : WHO का दावा, सिर्फ बुजुर्गों को ही नहीं, बच्चों और ऐसे लोगों को भी है कोरोना वायरस का खतरा

कोरोना वायरस से सिर्फ बुजुर्ग या कमजोर शारीरिक क्षमता वाले ही प्रभावित नहीं होते बल्कि बच्चे भी प्रभावित हो सकते हैं। यह बात विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कही है। डबल्यूएचओ ने अपने कोरोना वायरस को लेकर अपनी चेतावनी को दोहराया है और माना है कि मौत का यह वायरस बच्चों और युवाओं को भी अपनी चपेट में ले सकता है। 

पूरी खबर यहां पढ़ें 

https://www.lokmatnews.in/health/who-reiterated-its-warning-that-children-can-also-be-affected-by-the-new-coronavirus/

03 Apr, 20 09:24 AM

5 अप्रैल को रात 9 बजे घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं और उस समय जब हर व्यक्ति एक-एक दीया जलाएगा, तब प्रकाश की उस महाशक्ति का अहसास होगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (न्यूज एजेंसी एएनआई)

03 Apr, 20 09:22 AM

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगाह किया कि लोग 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीपक, मोमबत्ती या टॉर्च आदि जलाने के लिए लोग एक साथ कहीं भी इकट्ठा नहीं हों। पीएम ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग को किसी भी हाल में अभी तोड़ना नहीं है।

03 Apr, 20 09:07 AM

5 अप्रैल को रात 9 बजे घर की सभी लाइटें बंद करके घर के दरवाजे पर खड़े 9 मिनट तक मोमबत्ती, दीपक, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं: पीएम मोदी 

03 Apr, 20 09:07 AM

इस रविवार को 5 अप्रैल को कोरोना के अंधकार को मिटाना है। इस 5 अप्रैल को 130 करोड़ के महासंकल्प को नई योजनाओं पर ले जाना है। पांच अप्रैल को रात 9 बजे मैं आपके 9 मिनट चाहता हूं: पीएम मोदी

03 Apr, 20 09:06 AM

कोरोना से जो अनिश्चितता और अंधकार पैदा हुई है, उसे पीछे छोड़ हमें आगे जाना है: पीएम मोदी

03 Apr, 20 09:05 AM

कोरोना महामारी से फैले अंधकार के बीच हमें हमेशा प्रकाश की ओर जाना है। जो इस कोरोना संकट से सबसे ज्यादा प्रभावित है, हमारे गरीब भाई बहन, उन्हें आशा की तरफ ले जाना है: पीएम मोदी

03 Apr, 20 09:04 AM

लॉकडाउन में देश के लोगों ने अनुशासन दिखाया। लॉकडाउन को आज 9 दिन हो गए हैं। कोरोना योद्धाओं को धन्यवाद मिसाल बना: पीएम मोदी 

03 Apr, 20 09:03 AM

पीएम मोदी का वीडियो संदेश यहां लाइव सुने...

 

03 Apr, 20 09:01 AM

कोरोना संकट के बीच पीएम नरेंद्र मोदी आज वीडियो संदेश दे रहे हैं।

03 Apr, 20 08:48 AM

(एशियाई विकास बैंक)  एडीबी ने अनुमान जताया है कि वित्त वर्ष 2021 में भारत की आर्थिक विकास दर घटकर चार फीसदी रह सकती है।

03 Apr, 20 08:48 AM

Coronavirus: मुंबई के धारावी में कोरोना का तीसरा मामला

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई स्थित धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण का एक और मामला सामने आया है। यह इस इलाके में मिला तीसरा संक्रमण का मामला है। मिली जानकारी के अनुसार 35 साल के एक डॉक्टर को कोरोना से संक्रमित पाया गया है। मामला सामने आने के बाद डॉक्टर के परिवार को भी क्वारंटाइन में रखा गया है। पूरी खबर पढ़ें

03 Apr, 20 07:59 AM

कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 9 बजे एक वीडियो संदेश साझा करेंगे।

 

03 Apr, 20 07:33 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 9 बजे लोगों से वीडियो संदेश साझा करेंगे

कोरोना वायरस के मद्देनजर देशव्यापी लॉककडाउन बंद के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (3 अप्रैल) सुबह देश के लोगों के साथ वीडियो संदेश साझा करेंगे। मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ कल सुबह 9 बजे देशवासियों के साथ मैं एक वीडियो संदेश साझा करूंगा।’’ प्रधानमंत्री ने हालांकि अपने ट्वीट में यह नहीं बताया कि उनके वीडियो संदेश का विषय क्या होगा । मोदी ने गुरूवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये देश के मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड-19 के विषय पर संवाद किया। 

03 Apr, 20 06:55 AM

पीएम मोदी कोरोना वायरस को लेकर किए जा रहे प्रयास तेज करने का आह्वान किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्रियों से कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिये अगले कुछ सप्ताह तक लोगों की जांच करने, संक्रमितों का पता लगाने, उन्हें पृथक रखने जैसे उपायों पर ध्यान देने को कहा ताकि जीवन का नुकसान कम से कम हो। उन्होंने लॉकडाउन समाप्त होने के बाद सड़कों पर लोगों की आवाजाही ‘‘क्रमबद्ध ढंग’’ से सुनिश्चित करने के बारे में राज्यों से साझा रणनीति बनाने को भी कहा।

टॅग्स :कोरोना वायरसदिल्ली में कोरोनाबिहार में कोरोनामध्य प्रदेश में कोरोनामहाराष्ट्र में कोरोनापंजाब में कोरोनाराजस्थान में कोरोनाउत्तर प्रदेश में कोरोनाकोरोना वायरस लॉकडाउनसीओवीआईडी-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतFIH Men's Junior World Cup: जर्मनी ने गोल्ड पर किया कब्जा, स्पेन के पास रजत और भारत ने जीता कांस्य

भारतगोवा अग्निकांड: गौरव और सौरभ लूथरा का पासपोर्ट रद्द करने पर विचार कर रहा विदेश मंत्रालय, गोवा सरकार ने पत्र दिया?

भारतपीएम मोदी से मिले राहुल गांधी?, मुख्य सूचना आयुक्त और 8 सूचना आयुक्तों के चयन पर बैठक, कांग्रेस सांसद ने असहमति पत्र दिया

भारतइजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को किया फोन?, गाजा शांति योजना पर बातचीत

भारतमुख्यमंत्री माजी लाडकी बहीण योजनाः 8000 सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिला?, अदिति तटकरे ने कहा- 12,000 से 14,000 महिलाओं ने पति खातों का किया इस्तेमाल