Coronavirus : WHO का दावा, सिर्फ बुजुर्गों को ही नहीं, बच्चों और ऐसे लोगों को भी है कोरोना वायरस का खतरा

By उस्मान | Published: April 3, 2020 09:16 AM2020-04-03T09:16:30+5:302020-04-03T11:52:52+5:30

अगर आप सोचते हैं कि कोरोना वायरस से सिर्फ बुजुर्ग या कमजोर शारीरिक क्षमता वाले लोगों को ही प्रभावित कर सकता है, तो आप गलत हैं

WHO reiterated its warning that children can also be affected by the new coronavirus | Coronavirus : WHO का दावा, सिर्फ बुजुर्गों को ही नहीं, बच्चों और ऐसे लोगों को भी है कोरोना वायरस का खतरा

Coronavirus : WHO का दावा, सिर्फ बुजुर्गों को ही नहीं, बच्चों और ऐसे लोगों को भी है कोरोना वायरस का खतरा

कोरोना वायरस से सिर्फ बुजुर्ग या कमजोर शारीरिक क्षमता वाले ही प्रभावित नहीं होते बल्कि बच्चे भी प्रभावित हो सकते हैं। यह बात विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कही है। डबल्यूएचओ ने अपने कोरोना वायरस को लेकर अपनी चेतावनी को दोहराया है और माना है कि मौत का यह वायरस बच्चों और युवाओं को भी अपनी चपेट में ले सकता है। 

मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, डब्ल्यूएचओ की यूरोपीय शाखा के प्रमुख हैंस क्लूज ने कहा कि यह धारणा कि कोरोना वायरस केवल बड़े लोगों को प्रभावित करता है, यह तथ्यात्मक रूप से गलत है। उम्र को इस बीमारी से जोड़ना सही नहीं है, इसका जोखिम सभी को है. हालांकि 50 से कम उम्र के लोगों में 10 से 15 प्रतिशत मामलों में गंभीर संक्रमण होता है। 

उन्होंने कहा कि हाल ही में बच्चों और युवाओं में भी कुछ मामले देखने को मिले हैं और कई मौत भी हुई हैं। यूरोप में, सबसे कम उम्र की पीड़िता 12 साल की लड़की है जिसकी बेल्जियम में मौत हो गई। संयुक्त राज्य अमेरिका में, छह सप्ताह के बच्चे की वायरस से मृत्यु हो गई है।

कोरोना से दुनियाभर में 51 हजार से अधिक लोगों की मौत
दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले दस लाख से अधिक हो गये हैं, जबकि 51 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। एएफपी द्वारा गुरुवार रात जारी आँकड़ों के अनुसार यह जानकारी सामने आयी है। विश्वभर के देशों द्वारा जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों और विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के आधार पर एएफपी द्वारा की गई की गणना के अनुसार, दुनियाभर के 188 देशों में कोरोना वायरस से संक्रमण (कोविड-19) के कम से कम 10,00,036 मामले दर्ज किए गए हैं और अब तक 51,718 लोगों की मौत हो चुकी है।  

भारत में कोरोना के मामले दो हजार के पार
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमण के 328 नये मामले आए हैं और 12 लोगों की मौत हुई है। भारत में अब कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,965 हो गई है। 

कोरोना वायरस से संक्रमित लगभग 400 ऐसे लोगों का पता लगाया गया है, जिनका संबंध तबलीगी जमात के इज्तिमे (धार्मिक कार्यक्रम) से हो सकता है।'' अग्रवाल ने कहा कि इनमें से तमिलनाडु के 173, राजस्थान के 11, अंडमान-निकोबार के नौ, दिल्ली के 47, पुडुचेरी के दो, जम्मू-कश्मीर के 22, तेलंगाना के 33, आध्र प्रदेश के 67 और असम के 16 लोग शामिल हैं। 

यह संख्या बढ़ सकती है क्योंकि और नमूनों की जांच की जा रही है। मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस के मामलों के संबंध में उन्होंने कहा कि वहां मौजूद भवन को सील कर दिया गया है और नियमों के मुताबिक नमूने लेने और संपर्क में आए लोगों का पता लगाने का काम जारी है। उन्होंने कहा कि उस विशेष मामले में नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है। 

English summary :
Hans Cluj, who heads the European branch of the WHO, said that corona virus affects only older people is factually incorrect. It is not right to associate age with this pandemic, everyone is at risk. However, serious infections occur in 10 to 15 percent of cases in people under 50.


Web Title: WHO reiterated its warning that children can also be affected by the new coronavirus

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे