लाइव न्यूज़ :

Aaj ki Taja Khabar: PMO ने यूपी में सड़क दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 16, 2020 21:54 IST

Open in App

कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच 25 मार्च से देश भर में लागू लॉकडाउन के तीसरे चरण का आज 13वां दिन है। वहीं, संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि भी जारी है। भारत में इस बीमारी से अब तक 2752 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 85940 हो गई  है। इसमें एक्टिव कोरोना केस 53035 हैं। वहीं, 30152 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हुए हैं। इन सबके बीच सरकार ने लॉकडाउन-4 के साफ संकेत भी दे दिए हैं। साथ ही सरकार आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए आर्थिक पैकज और राहत का ऐलान भी कर रही है। तमाम खबरों के ताजा अपडेट और कोरोना वायरस और लॉकडाउन की हर अपडेट के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें।

16 May, 20 05:41 PM

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज की चौथी किस्त ढांचागत सुधार को बढ़ावा देने और रोजगार सृजित करने के उद्देश्य पर केंद्रित होगी। सीतारमण ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पैकेज की चौथी किस्त कोयला, खनिज, रक्षा उत्पादन, नागरिक उड्डयन क्षेत्र, केंद्र शासित प्रदेशों में बिजली वितरण कंपनियों, अंतरिक्ष क्षेत्र और परमाणु ऊर्जा क्षेत्र के संरचनात्मक सुधारों पर केंद्रित है। सीतारण का चार दिन में यह यह चौथा संवाददाता सम्मेलन था जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा अर्थव्यवस्था को गति देने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ब्योरा दे रही थीं। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में उठाये गये कदमों में सचिवों के सशक्त समूह के माध्यम से निवेशके प्रस्तवों की शीघ्रता से जूरी की व्यवस्था भी शामिल है। उन्होंने कहा कि निवेशकों और केंद्र/ राज्य सरकारों के बीच समन्वय के लिये प्रत्येक मंत्रालय में परियोजना विकास सेल की स्थापना की गयी है। वित्त मंत्री ने कहा कि नये निवेशों के लिये आकर्षक बनने की प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के उद्येश्यसे राज्यों की रैंकिंग की जा रही है।

16 May, 20 04:19 PM

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया कि प्रवासी मजदूरों के लिए गाजियाबाद और नोएडा से 1000 बसें चलाने की अनुमति प्रदान की जाए। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में प्रियंका ने कहा, ‘‘लाखों की संख्या में उत्तर प्रदेश के मजदूर देश के कोने-कोने से पलायन कर वापस लौट रहे हैं। सरकार द्वारा की गई घोषणाओं के बावजूद पैदल आ रहे इन मजदूरों को सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचने की कोई व्यवस्था नहीं हो पाई है।’’ कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कहा, ‘‘पलायन कर रहे बेसहारा प्रवासी श्रमिकों के प्रति कांग्रेस पार्टी अपनी ज़िम्मेदारी निभाते हुए 500 बसें गाज़ीपुर बार्डर-गाज़ियाबाद और 500 बसें नोएडा बार्डर से चलाना चाहती है।

16 May, 20 02:30 PM

मुंबई में कोविड-19 से पुलिसकर्मी की मौत

मुंबई पुलिस के एक सहायक पुलिस निरीक्षक की कोविड-19 संक्रमण के कारण शनिवार को यहां एक सरकारी अस्पताल में मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि धारावी में शाहू नगर पुलिस थाने में तैनात 33 वर्षीय अधिकारी को सुबह उनके घर में बेहोश पाया गया और उन्हें सायन स्थित लोकमान्य तिलक अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सायन के प्रतीक्षा नगर में रहने वाले यह अधिकारी छुट्टी पर थे। वह सर्दी और बुखार से पीड़ित थे। अधिकारी ने बताया कि मरीज की बुधवार को जांच की गई थी और उनकी रिपोर्ट शनिवार को आई, जिसमें उन्हें संक्रमित पाया गया। मुंबई पुलिस बल में कोविड-19 से यह आठवीं मौत है।

16 May, 20 02:29 PM

दिल्ली की रोहिणी जेल में 15 और कैदी कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप, एक जेल स्टाफ भी संक्रमित

पढ़ें पूरी खबर- https://www.lokmatnews.in/india/struggle-over-getting-15-more-prisoners-corona-positive-in-delhis-rohini-jail-one-jail-staff-also/?utm_source=Facebook&utm_medium=Social

16 May, 20 02:11 PM

दिल्ली में कोरोना के 438 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में अब कुल संक्रमितों की संख्या 9333 है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 5278 है।

16 May, 20 02:00 PM

कोरोना: नोएडा में अब तक पांच लोगों की मौत

कोरोना वायरस के कारण नोएडा में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। नोएडा के सेक्टर 8 में रहने वाले 65 वर्षीय एक व्यक्ति की शुक्रवार देर रात कोविड-19 के संक्रमण की वजह से ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में मौत हो गई।

16 May, 20 01:23 PM

बिहार में कोरोना के 46 नए केस मिले हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1079 हो गई है।

 

16 May, 20 01:00 PM

आर्थिक पैकेज पर पुनर्विचार करें मोदी, लोगों के खाते में पैसे डालें: राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार से आग्रह किया कि वह आर्थिक पैकेज पर पुनर्विचार करें और लोगों के खाताों में सीधे पैसे डालें क्योंकि इस वक्त उन्हें कर्ज की नहीं, बल्कि सीधी आर्थिक मदद की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को लॉकडाउन को समझदारी एवं सावधानी के साथ खोलने की जरूरत है और बुजुर्गों एवं गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। गांधी ने वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, ‘‘ जो पैकेज होना चाहिए था वो कर्ज का पैकेज नहीं होना चाहिए था। इसको लेकर मेरी निराशा है। आज किसानों, मजदूरों और गरीबों के खाते में सीधे पैसे डालने की जरूरत है।’’

16 May, 20 10:49 AM

आज दोपहर 12 बजे से राहुल गांधी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संवाददाताओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। राहुल ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है।

16 May, 20 10:48 AM

राहुल गांधी ने औरैया सड़क हादसे पर जताई संवेदना

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत पर शनिवार को दुख जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने ट्वीट किया- 

16 May, 20 10:46 AM

औरैया सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के औरेया में हुए सड़क दुर्घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया- 'उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क दुर्घटना बेहद ही दुखद है। सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है। इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।' 

16 May, 20 09:53 AM

देश में कोरोना के मामले बढ़कर 86 हजार के करीब

भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 86 हजार के करीब पहुंच गये हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में अब तक कुल 85940 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। इसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 53035 है जबकि 2752 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं, 30152 मरीज इस बीमारी से ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं। पूरी खबर पढ़ें

16 May, 20 08:37 AM

दिल्ली: गाजीपुर सब्जी मंडी को 2 दिन के बाद एक बार फिर से खोल दिया गया है। सेक्रेटरी और डिप्टी सेक्रेटरी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सैनेटाइजेशन के लिए बाजार को दो दिन के लिए बंद किया गया था।

 

16 May, 20 08:34 AM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को वेंटिलेटर देने का किया ऐलान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे भारत को अनुदान के तौर पर वेंटिलेटर्स देंगे। ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा, मुझे गर्व है कि अमेरिका भारत के मेरे दोस्तों को वेंटिलेटर्स का दान करेगा। हम इस महामारी के दौर में भारत के साथ हर वक्त खड़े हैं। हम लोग वैक्सीन बनाने में भी एक दूसरे की मदद कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा, हम साथ मिलकर कोरोना जैसे दुश्मन को मात देंगे। (पूरी खबर पढ़ें)

16 May, 20 07:26 AM

भीषण सड़क हादसे की चपेट में मजदूर

यूपी के औरैया में सड़क हादसे पर औरैया के डीएम अभिषेक सिंह ने कहा, 'ये घटना सुबह करीब 3.30 बजे हुई। इसमें 23 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 15 से 20 लोग घायल हैं। इनमें ज्यादातर बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे।'

 

16 May, 20 07:07 AM

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 1,000 पार

बिहार में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 19 नए मामले आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 के मामले बढ़ कर 1,018 हो गये। एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि एक 26 वर्षीय युवती के संक्रमित होने की पुष्टि के साथ ही पटना जिले में संक्रमण का 100वां मामला सामने आया। पूरी खबर पढ़ें

16 May, 20 07:05 AM

उत्तर प्रदेश के औरैया में भीषण हादसा

औरेया में ट्रो ट्रकों की टक्कर में 21 मजदूरों की मौत हो गई है। एएनआई के अनुसार एक ट्रक में ये सभी मजदूर सवार थे, जो दूसरे ट्रक से टकरा गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। सभी राजस्थान से आ रहे थे।

 

16 May, 20 06:26 AM

यूपी में 12 नहीं 8 घंटे ही काम

यूपी सरकार ने काम के घंटे को बढ़ाकर 12 घंटे किये जाने के अपने फैसले को वापस लिया।

टॅग्स :कोरोना वायरसबिहार में कोरोनासीओवीआईडी-19 इंडियामध्य प्रदेश में कोरोनामहाराष्ट्र में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतकफ सीरप मामले में सीबीआई जांच नहीं कराएगी योगी सरकार, मुख्यमंत्री ने कहा - अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा

भारतगोवा जिला पंचायत चुनावः 50 में से 30 से अधिक सीट पर जीते भाजपा-एमजीपी, कांग्रेस 10, आम आदमी पार्टी तथा रिवोल्यूश्नरी गोअन्स पार्टी को 1-1 सीट

भारतलोनावला नगर परिषदः सड़क किनारे फल बेचने वालीं भाग्यश्री जगताप ने मारी बाजी, बीजेपी प्रत्याशी को 608 वोट से हराया

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोशल मीडिया ‘इंस्टाग्राम’ पर मिली धमकी, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, जुटी जांच में

भारतबृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव: गठबंधन की कोई घोषणा नहीं?, राज-उद्धव ठाकरे में बातचीत जारी, स्थानीय निकाय चुनावों में हार के बाद सदमे में कार्यकर्त्ता?