Coronavirus Update In India: देश में कोरोना के मामले बढ़कर 86 हजार के करीब, 24 घंटे में 103 लोगों की मौत

By विनीत कुमार | Published: May 16, 2020 09:19 AM2020-05-16T09:19:32+5:302020-05-16T09:46:04+5:30

Corona Update In India: स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 85940 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 3970 नए मामले सामने आए हैं।

Coronavirus Update India: covid 19 case increases to nearly 86 thousand, 2752 people dies | Coronavirus Update In India: देश में कोरोना के मामले बढ़कर 86 हजार के करीब, 24 घंटे में 103 लोगों की मौत

Coronavirus Update In India: देश में कोरोना से अब तक 2752 लोगों की मौत

Highlightsभारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 85940 हो गए हैं स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक अब तक 2752 लोगों की जान गई है, पिछले 24 घंटे में 100 से ज्यादा मौत

भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 86 हजार के करीब पहुंच गये हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में अब तक कुल 85940 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। इसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 53035 है जबकि 2752 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

वहीं, 30152 मरीज इस बीमारी से ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में 24 घंटे में कोरोना से 103 लोगों की मौत हुई है जबकि 3970 नए मामले सामने आए हैं। इस बीच अच्छी बात ये है कि रिकवरी रेट अभी 35 प्रतिशत है। पिछले कुछ दिनों में लगातार इसमें सुधार हुआ है। वहीं, मृत्यु दर भी अभी चीन के 5.5 प्रतिशत के मुकाबले बेहतर है। देश में कोरोना संक्रमण से मृत्यु 3.2 फीसदी है। 


स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार सुबह से लेकर अब तक 103 लोगों की मौत हुई है। इनमें 49 लोगों की महाराष्ट्र में, 20 की गुजरात में, 10 की पश्चिम बंगाल में, आठ की दिल्ली में, सात की उत्तर प्रदेश में, पांच की तमिलनाडु में, दो की मध्य प्रदेश में और एक-एक व्यक्ति की मौत कर्नाटक तथा हिमाचल प्रदेश में हुई है। 

बता दें कि देश में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित है। राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के लगभग 1,576 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 29,100 हो गई। साथ ही मृतकों की संख्या भी 1,068 हो गई है। संक्रमण के 1,576 नए मामलों में से 933 मामले मुंबई से सामने आए हैं। महाराष्ट्र सरकार के अनुसार राज्य में अब तक दो लाख 50,436 लोगों की जांच की जा चुकी है। 

वहीं, महाराष्ट्र के बाद दूसरे सबसे ज्यादा प्रभावित गुजरात में कोरोना से मरने वालों की संख्या 600 से ज्यादा हो गई है। यहां 606 लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार शाम तक की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 340 नए मामले सामने आए और इस तरह कुल संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,932 हो गई। राज्य में अभी तक 4,035 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं। 

वहीं, मध्य प्रदेश में 239, पश्चिम बंगाल में 225, राजस्थान में 125, दिल्ली में 123, उत्तर प्रदेश में 95, तमिलनाडु में 71 और आंध्र प्रदेश में 48 लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय के अनुसार कर्नाटक में 36 लोग जान गंवा चुके हैं जबकि तेलंगाना में 34 और पंजाब में 32 लोग जान गंवा चुके हैं।

हरियाणा और जम्मू कश्मीर में इस बीमारी के कारण 11-11 लोगों की मौत हुई जबकि बिहार में सात और केरल में चार लोगों की मौत हुई। झारखंड, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में कोविड-19 से तीन-तीन लोगों की मौत हुई जबकि असम में दो लोगों ने जान गंवाई। मंत्रालय के अनुसार मेघालय, उत्तराखंड और पुडुचेरी में एक-एक शख्स की मौत हुई।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Coronavirus Update India: covid 19 case increases to nearly 86 thousand, 2752 people dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे