भारत में एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 13,586 मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,80,532 हो गए। वहीं 336 और लोगों की जान जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 12,573 हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 2,04,710 हो गई है जबकि 1,63,248 लोगों का इलाज जारी है। वहीं एक मरीज देश से बाहर जा चुका है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘ मरीजों के ठीक होने की दर 53.79 प्रतिशत है।’’ कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल है। भारत में लगातार आठवें दिन 10,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।
आंकड़ा के अनुसार शुक्रवार सुबह तक जिन 336 लोगों की जान गई, उनमें से सबसे अधिक 100 लोग महाराष्ट्र के और उसके बाद दिल्ली के 65, तमिलनाडु के 49, गुजरात के 31, उत्तर प्रदेश के 30, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल के 12-12, राजस्थान के 10, जम्मू-कश्मीर के छह, पंजाब के पांच, हरियाणा और मध्य प्रदेश के चार-चार, तेलंगाना के तीन, आंध्र प्रदेश के दो और असम, झारखंड तथा केरल के एक-एक व्यक्ति शामिल है।
19 Jun, 20 09:38 PM
उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को अपनी रजिस्ट्री को यह स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया कि शराब कारोबारी विजय माल्या को अवमानना का दोषी ठहराने के 2017 के फैसले पर पुनर्विचार के लिये उसकी याचिका तीन साल तक सूचीबद्ध क्यों नहीं हुयी? न्यायालय ने चार करोड़ अमेरिकी डालर माल्या के बच्चों के खातों में स्थानांतरित करने के मामले में शराब कारोबारी को अवमानना का दोषी ठहराया था। न्यायमूर्ति उदय यू ललित और न्यायमूति अशोक भूषण की पीठ ने 16 जून को विजय माल्या की पुनर्विचार याचिका पर गौर किया और शीर्ष अदालत की रजिस्ट्री को तीन साल तक इस पुनर्विचार याचिका से संबंधित फाइल देखने वाले अधिकारियों के नाम सहित सारा विवरण पेश करने का निर्देश दिया। न्यायालय की वेबसाइट पर अपलोड किये गये 16 जून के आदेश के अनुसार, ‘‘हमारे सम्मुख पेश रिकार्ड के अनुसार पुनर्विचार याचिका पिछले तीन साल से न्यायालय के समक्ष पेश ही नहीं की गयी। पुनविचार याचिका में उठाये गये मुद्दों पर गौर करने से पहले हम रजिस्ट्री को यह स्पष्ट करने का निर्देश देते हैं कि पिछले तीन साल में यह याचिका संबंधित न्यायालय के समक्ष पेश क्यों नहीं की गयी।’’ न्यायालय ने पुनर्विचार याचिका सूचीबद्ध करने में अनावश्यक विलंब को गंभीरता से लेते हुये रजिस्ट्री को दो सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। पीठ ने अपने आदेश मे आगे कहा, ‘‘इसके बाद, पुनर्विचार याचिका पर गुण-दोष के आधार पर विचार किया जायेगा।’’
19 Jun, 20 09:34 PM
गुजरात के अहमदाबाद में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 312 नये मामले सामने के साथ ही कोविड—19 संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 18 हजार 258 हो गयी है । प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है । विभाग ने बताया कि जिले में कोविड—19 के कारण 21 और मरीजों की मौत हो गयी जिससे जिले में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1296 हो गयी है। विभाग ने बताया कि शुक्रवार को 206 मरीजों को सफल इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी । जिले में अब तक 12 हजार 767 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं । विभाग ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड—19 के 540 नये मामले सामने आये और इससे 27 लोगों की मौत हो गयी । इनमें से अकेले अहमदाबाद में 312 संक्रमण के मामले हैं और 21 लोगों की मौत हुयी है।
19 Jun, 20 09:34 PM
मेघालय में शुक्रवार को राज्यसभा की एकमात्र सीट पर सत्तारूढ़ मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस (एमडीए) के उम्मीदवार डब्ल्यू आर खारलुखी ने जीत दर्ज की। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को हुए चुनाव में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के प्रदेश अध्यक्ष खारलुखी ने कांग्रेस के उम्मीदवार को 20 वोट के अंतर से मात दी। अधिकारी ने कहा, '' एमडीए उम्मीदवार डब्ल्यू आर खारलुखी को 39 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी केनेडी खिरिम को 19 वोट मिले। एक वोट अमान्य करार दिया गया और एक विधायक मतदान में शामिल नहीं हुआ।'' 60 सदस्यीय विधानसभा में एमडीए के पास 41 विधायक का समर्थन है और कांग्रेस के 19 विधायक हैं। राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद खारलुखी ने कहा, '' राज्य की सेवा करना सौभाग्य की बात है। मैं जनता को निराश नहीं करूंगा।''
19 Jun, 20 08:55 PM
रूस ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को मास्को में 24 जून को होने वाली वृहद सैन्य परेड में शामिल होने का न्योता दिया है। राजनयिक सूत्रों ने इस आशय की जानकारी दी। दूसरे विश्व युद्ध में सोवियत संघ की जीत की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर इस परेड का आयोजन किया जा रहा है। ऐसी सूचना है कि पूर्वी लद्दाख में भारतीय और चीनी सेना के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर रक्षा मंत्री का कार्यालय इस न्योते पर सकारात्मक तरीके से विचार कर रहा है क्योंकि रूस भारत का दशकों पुराना सैन्य साझेदार है। सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री का कार्यालय इस न्योते पर सकारात्क रूप से विचार कर रहा है। मॉस्को के लाल चौक पर होने वाली इस परेड में हिस्सा लेने के लिए भारत तीनों सेनाओं (जल-थल-वायु) की एक टुकड़ी को भेज रहा है। भारतीय परेड का नेतृत्व कर्नल रैंक का अधिकारी करेगा। 75 सदस्यीय भारतीय दल चीन सहित 11 देशों की सैन्य टुकड़ियों के साथ इस परेड में हिस्सा लेगा।
19 Jun, 20 08:21 PM
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण दो और मरीजों की मौत हो गयी जिससे इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढकर 71 हो गयी है। जिले में नौ नये मामलों के साथ ही कोविड—19 मरीजों की संख्या 1116 पर पहुंच गयी है । जिलाधिकारी ने इसकी जानकारी दी । जिलाधिकारी पी एन सिंह ने बताया कि जिले में नौ लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुयी जबकि वायरस के कारण दो लोगों की मौत हो गयी । उन्होंने बताया कि इसके साथ जिले में संक्रमितों एवं इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या क्रमश: 1116 एवं 71 हो गयी है । उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 16 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी । जिले में अबतक 908 लोगों को सफल इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। सिंह ने बताया कि इस समय जिले में 137 कोविड—19 मरीजों का इलाज चल रहा है ।
19 Jun, 20 08:21 PM
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को शुक्रवार को मोहाली स्थित एक निजी अस्पताल से छुट्टी मिल गई जहां उनका पिछले सप्ताह जांघ की हड्डी टूटने के चलते ऑपरेशन हुआ था। विज (67) राज्य के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं। उन्हें कुछ दिन तक पूरी तरह आराम करने की सलाह दी गई है। अंबाला छावनी स्थित विज के आवास पर उनका स्वागत करने के लिए अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को फोन कर विज से उनकी कुशलक्षेम के बारे में पूछा था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दो बार अस्पताल पहुंचकर विज से उनकी कुशलक्षेम के बारे में जानकारी ली थी। विज गत नौ जून को नहाते समय अपने घर के स्नानागार में फिसल गए थे जिससे उनकी बाईं जांघ की हड्डी टूट गई थी। इसके एक दिन बाद उनका ऑपरेशन हुआ था। कुछ महीने पहले भी विज के साथ ऐसी घटना हुई थी जब वह स्नानागार में फिसल गए थे और उनके सीने में हल्की चोट आई थी।
19 Jun, 20 08:21 PM
दक्षिण-पूर्वी जिले के शाहीन बाग इलाके में सर्तकता अधिकारी बनकर गैस सिलेंडर वितरण एजेंटों से लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आरोपियों आबिद (25) और परवेज खान (21) को हरियाणा के पलवल से गिरफ्तार किया गया। दोनों हरियाणा के निवासी हैं। पुलिस को मंगलवार को इस घटना के बारे में शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता उमेश कुमार ने पुलिस को बताया कि जब वह दो अन्य वितरण एजेंट के साथ शाहीन बाग इलाके में सिलेंडर पहुंचा रहा था तो इसी दौरान कार से चार लोग आए और उन्होंने खुद को सर्तकता
19 Jun, 20 08:18 PM
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के छोटे बेटे तेजस ठाकरे और उनके दल ने कर्नाटक के मध्य पश्चिमी घाट में स्थित सकलेश्वर में छिपकली की एक नई प्रजाति की खोज की है। चार सदस्यीय दल द्वारा लिखे गए शोध पत्र के प्रथम लेखक अक्षय खांडेकर ने बताया कि नई ‘गेको’ प्रजाति की खोज पश्चिमी घाट के उस क्षेत्र में की गई जहां जैव विविधता का भंडार है। उन्होंने कहा कि शोध पत्र प्रख्यात वैज्ञानिक शोध पत्रिका ‘जूटाक्सा’ में प्रकाशित हुआ है।
19 Jun, 20 07:54 PM
नेपाल में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 426 नए मामले सामने आए जिससे देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,274 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि यह संक्रमण देश के कुल 77 जिलों में से 74 में अपने पांव पसार चुका है। इस अवधि में देश के विभिन्न अस्पतालों से नौ महिलाओं समेत 216 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। इन्हें मिलाकर देश में अब तक 1,402 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। मंत्रालय ने कहा कि देश के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड-19 के कुल 6,850 मरीज उपचाराधीन हैं। इस महामारी के कारण देश में अब तक 22 लोगों की जान भी जा चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग अब तक 1,61,749 नमूनों की जांच कर चुका है जिनमें से 6,231 नमूनों की जांच बीते 24 घंटों के दौरान की गई।
19 Jun, 20 07:23 PM
भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को राष्ट्रीय लोक वित्त एवं नीति संस्थान (एनआईपीएफपी) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। आर्थिक शोध संस्थान ने कहा कि पटेल 22 जून से यह पद संभालेंगे। वह विजय केलकर का स्थान लेंगे। केलकर ने एक नवंबर, 2014 को संस्थान के चेयरमैन का पद संभाला था। एनआईपीएफपी ने बयान में कहा, ‘‘हमें इस बात की खुशी है कि रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल 22 जून, 2020 से चार साल के लिए संस्थान के चेयरपर्सन के रूप में हमसे जुड़ रहे हैं।’’ पटेल ने 10 दिसंबर, 2018 को अचानक केंद्रीय बैंक के गवर्नर पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपना इस्तीफा केंद्रीय बैंक के बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक से पहले दिया था। इस बैठक में सरकार के साथ मतभेदों को दूर करने पर बातचीत होनी थी। पटेल का तीन साल का कार्यकाल सितंबर, 2019 में पूरा होना था। वह दूसरे कार्यकाल के लिए भी पात्र थे।
19 Jun, 20 06:40 PM
मध्य प्रदेश के गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश की राज्यसभा की तीन सीटों के लिए शुक्रवार को हुए चुनाव में कांग्रेस ने फूल सिंह बरैया को दूसरी वरीयता का उम्मीदवार बनाकर इस दलित नेता को धोखा दिया है। मिश्रा ने यहां मीडिया से कहा, ''कांग्रेस ने दलित नेता को धोखा दिया है। कांग्रेस ने दूसरा उम्मीदवार मैदान में क्यों उतारा, जब वह जानते थे कि दूसरी सीट जीतने के लिए उनके पास पर्याप्त विधायकों की संख्या नहीं है। बरैया को कांग्रेस द्वारा राज्यसभा चुनाव में उतारे जाने के एक सवाल के जवाब में मिश्रा ने यह जवाब दिया। मालूम हो कि कांग्रेस के पास वर्तमान में 92 विधायक हैं। इनमें से 54 विधायकों को पार्टी के पहली वरीयता वाले उम्मीदवार दिग्विजय सिंह को मतदान करने को कहा गया था। मध्य प्रदेश विधानसभा में कुल 230 सीटें हैं तथा फिलहाल 24 सीटें रिक्त होने की वजह से विधानसभा की प्रभावी संख्या 206 है। इसमें भाजपा के 107, कांग्रेस के 92, बसपा के दो, सपा का एक तथा चार निर्दलीय विधायक हैं।
19 Jun, 20 06:38 PM
नगालैंड में शुक्रवार को कोविड-19 के पांच ताजा मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 198 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एस पांगन्यु ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 के 16 मरीज ठीक हो गए। उन्होंने कहा कि अब तक राज्य में महामारी की चपेट में आने वाले 125 मरीज ठीक हो चुके हैं और स्वस्थ होने की दर 63.13 प्रतिशत है। संक्रमण के कुल 198 मामलों में से 73 मरीजों का इलाज चल रहा है और 125 लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने ट्वीट किया, “320 नमूनों की जांच में से पांच में कोविड-19 की पुष्टि हुई है।” उन्होंने कहा कि ताजा सामने आए पांच मामलों में से मोन और कोहिमा पृथक-वास केंद्र से दो-दो मरीज हैं और एक दीमापुर पृथक-वास केंद्र का है।
19 Jun, 20 06:37 PM
मुंबई से एक विशेष चार्टर्ड विमान उत्तराखंड के 173 प्रवासियों को लेकर शुक्रवार शाम यहां जॉलीग्रान्ट हवाई अड्डे पर पहुंचा । जॉलीग्रांट पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक शांति चमोली ने बताया कि मुंबई के 173 प्रवासियों को लेकर एयर एशिया का चार्टर्ड विमान हवाई अड्डे पर पहुंच गया । इससे पहले, एयरपोर्ट के निदेशक डी के गौतम ने बताया कि यहाँ के एयर ट्रैफिक कंट्रोल से एयर एशिया के हवाई जहाज को उतारने की मंजूरी दे दी गयी थी । प्रवासियों को उनके गंतव्यों तक ले जाने के लिए हवाई अड्डे के बाहर सभी 13 जिलों की बसें लगी हुई थीं ।
19 Jun, 20 06:37 PM
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को सुरक्षा वाहन को निशाना बनाकर सड़क किनारे किए गए बम धमाके में दो पाकिस्तानी जवानों और एक नागरिक की मौत हो गई जबकि एक अन्य घटना में सरकारी कार्यालय पर हथगोले से किए गए हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि धमाके में अर्द्धसैनिक बल के अधिकारी समेत तीन अन्य लोग घायल भी हो गए। उन्होंने कहा कि सिंध प्रांत के घोटकी शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर खड़े अर्द्धसैनिक बल पाकिस्तान रेंजर्स के वाहन के पास रिमोट कंट्रोल के जरिए धमाका किया गया। धमाके में बल के दो जवान और स्टेशन के पास ही स्थित बाजार की दुकान से सामान खरीद रहे एक नागरिक की भी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, इस घटना के कुछ ही घंटे बाद, कराची के घनी आबादी वाले लियाकताबाद इलाके में अज्ञात हमलावरों ने सरकारी कार्यालय पर हथगोला फेंका। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हुए।
19 Jun, 20 05:57 PM
ट्रंप प्रशासन और जॉन बोल्टन के मध्य जारी वाकयुद्ध के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने आरोप लगाया कि बोल्टन देशद्रोही हैं जिन्होंने लोगों के साथ अपने पवित्र विश्वास का उल्लंघन कर अमेरिका को नष्ट करने का काम किया। दूसरी ओर, बोल्टन ने जवाबी हमला करते हुए कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा उनके खिलाफ किए गए सिलसिलेवार ट्वीट दर्शाते हैं कि वह राष्ट्रपति पद के काबिल नहीं हैं। पोम्पिओ ने बोल्टन की एक किताब के अंशों के जवाब में कहा कि ‘‘किताब के अंशों से मुझे पता चला कि बोल्टन कई तरह के झूठ फैला रहे हैं जिनमें कोई सच्चाई नहीं है।’’ बोल्टन ने अपनी किताब में ट्रंप के खिलाफ कई चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘यह दुखद और खतरनाक है कि बोल्टन की भूमिका देशद्रोही की रही जिसने लोगों के साथ अपने पवित्र विश्वास का उल्लंघन कर अमेरिका को नष्ट करने का काम किया।’’
19 Jun, 20 05:45 PM
पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने गलवान घाटी में चीन के साथ हुई झड़प में भारत के 20 सैनिकों के शहीद होने के मद्देनजर शुक्रवार को सलाह दी कि मुद्दे पर ‘‘राष्ट्रवादी बयानबाजी’’ को कम किया जाना चाहिए। उन्होंने इसके साथ ही सरकार को चीन के उत्पादों के बहिष्कार के आह्वान को बढ़ावा देने को लेकर भी आगाह किया। उन्होंने यह भी कहा कि सर्वदलीय बैठक में विपक्षी नेताओं के लिए विचारों के ‘‘सार्थक’’ आदान-प्रदान के वास्ते सेना के किसी वरिष्ठ अधिकारी और राजनयिक को जमीनी स्थिति के बारे में विस्तृत प्रस्तुति देनी चाहिए। मुद्दे पर शुक्रवार शाम सर्वदलीय बैठक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल का स्वागत करते हुए जद (एस) संरक्षक ने विपक्ष के अपने साथियों से भी आग्रह किया कि वे ‘‘असंयमित भाषा’’ का इस्तेमाल न करें। उन्होंने कहा कि सरकार को आर्थिक बहिष्कार की ‘प्रतिक्रियावादी’ भाषा को बढ़ावा नहीं देना चाहिए क्योंकि ‘‘इससे गंभीर जटिलताएं पैदा होंगी।’’ देवेगौड़ा ने एक बयान में कहा, ‘‘हमें व्यावहारिकता से दिशा-निर्देशित होना चाहिए।’’ पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के क्रम में कि ‘‘हम मुद्दों को तूल नहीं देते’’, ‘‘राष्ट्रवादी बयानबाजी’’ को कम किया जाना चाहिए और यह समय ‘‘भड़काऊ भाषा तथा बदला लेने का नहीं है।’’
19 Jun, 20 05:43 PM
गंगोत्री धाम में तीर्थ पुरोहितों ने लद्दाख में भारत—चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति व मोक्ष प्राप्ति के लिए शुक्रवार को गंगा तट पर पूजा की । तीर्थ पुरोहितों ने मां गंगा से इस घड़ी में शहीद जवानों के परिवारों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की तथा केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि जवानों की शहादत बेकार न जाए और इसका बदला चीन से लिया जाए । गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने बताया कि तीर्थ पुरोहित गंगोत्री धाम में 108 दीप जला कर जवानों को श्रद्धांजलि भी देंगे । गंगोत्री धाम भी चीन सीमा से लगे क्षेत्र में स्थित है और हर्षिल आर्मी कैम्प से गंगोत्री धाम की दूरी महज 18 किलोमीटर है।
19 Jun, 20 05:43 PM
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 जांच प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़कर अब 100 हो गई है जो पहले दो ही थी। उन्होंने कहा कि इन प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़ती रहेगी। शिवसेना के स्थापना दिवस पर पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों को ऑनलाइन संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि डॉक्टरों को मास्क, पीपीई किट और दस्ताने जैसे सभी जरूरी साधन मुहैया कराए जा रहे हैं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को जानकारी दी कि वह गलवान घाटी झड़प के मामले में चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेंगे। ठाकरे ने कहा, ‘‘सह्याद्रि (महाराष्ट्र) संकट की इस घड़ी में हिमालय के साथ खड़ा होगा।’’ शिवसेना अध्यक्ष ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं से उनका संपर्क थोड़ा कम जरूर हुआ है लेकिन वह खुद को उनसे कभी दूर नहीं करेंगे।
19 Jun, 20 05:42 PM
राजस्थान में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए शुक्रवार को हुए मतदान के दौरान विधायक वाजिब अली ने संक्रमण रोधी पीपीई किट पहनकर वोट डाला। दरअसल नगर सीट से विधायक वाजिब अली एक दिन पहले ही आस्ट्रेलिया से लौटे थे। सुबह जब वे वोट डालने आए तो उन्हें मत पत्र दे दिया गया, लेकिन इसी बीच भाजपा के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने आपत्ति जताई कि विधायक एक ही दिन पहले विदेश से लौटे हैं। इस पर निर्वाचन अधिकारी ने उनका मतपत्र ले लिया। इसके बाद उन्होंने पीपीई किट पहनकर अपना मत डाला। अली ने कहा, '‘विपक्ष का काम है जब कुछ नहीं मिला तो बिना बात का हंगामा करना। उनकी संतुष्टि के लिए यह पीपीई किट पहनने की औपचारिकता भी कर ली।'’
19 Jun, 20 05:28 PM
दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के निलंबित डीएसपी दविन्दर सिंह को जमानत दे दी। सिंह को इस साल की शुरुआत में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों के साथ गिरफ्तार किया गया था। सिंह के वकील ने यह जानकारी दी। उनके वकील एमएस खान ने कहा कि अदालत ने सिंह और मामले के एक अन्य आरोपी इरफान शफी मीर को जमानत दे दी। दोनों को दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ द्वारा दायर एक मामले में अदालत द्वारा राहत दी गई है। खान ने कहा कि कानून के अनुसार जांच एजेंसी गिरफ्तारी से 90 दिनों के अंदर आरोप पत्र दायर करने में विफल रही। उन्हें एक लाख रुपये के निजी बांड और इतनी ही राशि के दो मुचलकों पर यह राहत दी गयी।
19 Jun, 20 05:10 PM
आंध्र प्रदेश से राज्सभा की चार सीटों के लिए शुक्रवार को हुए चुनाव में विपक्षी तेदेपा के दो सदस्यों को छोड़कर अन्य सभी 173 विधायकों ने मतदान किया। विधानमंडल सूत्रों ने बताया कि तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) विधायक दल के उपनेता के अत्चन्नाडू ने अपना वोट नहीं डाला। उन्हें पिछले सप्ताह ईएसआई घोटाले में गिरफ्तार किया गया था और उनका न्यायिक हिरासत में एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। पार्टी के एक अन्य विधायक ए सत्य प्रसाद घर में पृथक-वास का हवाला देते हुए नहीं आए। मतदान सुबह नौ बजे शुरू हुआ। मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी मतदान करने वाले पहले व्यक्ति थे।
19 Jun, 20 05:10 PM
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए तीन भारतीय सैनिकों को शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी। सिपाही गुरबिंदर सिंह (संगरूर), गुरतेज सिंह (मनसा) और अंकुश ठाकुर (हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश) के पार्थिव शरीर लेह से चंडीगढ़ वायुसेना स्टेशन लाए गए। उन्हें सड़क मार्ग से पंजाब और हिमाचल प्रदेश में उनके पैतृक आवास ले जाया जाएगा। सिंह ने ट्वीट किया, ''चंडीगढ़ में, संगरूर के निवासी सिपाही गुरबिंदर सिंह, मनसा के निवासी सिपाही गुरतेज सिंह, हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) के निवासी सिपाही अंकुश ठाकुर के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया। इन वीर जवानों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम। देश हमेशा उनका कर्जदार रहेगा। जय हिंद!'' सिंह ने वायुसेना स्टेशन से बाहर आने के बाद पत्रकारों से कहा, ''पार्थिव शरीर लेह से चंडीगढ़ लाए गए। हमने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पंजाब के दो सैनिकों और हिमाचल प्रदेश के एक सैनिक का पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास ले जाया जाएगा।''
19 Jun, 20 05:08 PM
अमेरिकी दूतावास ने पूर्वी लद्दाख में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में भारतीय सैनिकों की मौत पर शुक्रवार को शोक व्यक्त किया और कहा कि उनकी वीरता को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर ने ट्वीट किया, ‘‘भारत में अमेरिकी मिशन उन सैनिकों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है जिन्होंने गलवान में प्राण न्योछावर किए। उनकी वीरता और साहस को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।’’ झड़प में चीनी पक्ष की ओर से हताहत हुए लोगों की संख्या अभी तक ज्ञात नहीं है। हालांकि, एक अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए सरकारी सूत्रों ने दावा किया कि मारे गए और गंभीर रूप से घायल हुए सैनिकों की कुल संख्या 35 हो सकती है।
19 Jun, 20 04:46 PM
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने राज्यसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों की जीत का भरोसा जताते हुए शुक्रवार को यहां कहा कि दोनों उम्मीदवार प्रचंड बहुमत से जीतेंगे। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, '‘एआईसीसी ने जो उम्मीदवार भेजे थे, वे प्रचंड बहुमत लेकर राज्यसभा में जाने वाले हैं।'’ उन्होंने कहा, ‘‘दो- तीन घंटे पहले ही हमारे उम्मीदवारों को बधाई देना चाहता हूं कि हमें अपने संख्या बल से भी ज्यादा मत मिलेंगे।'’ इसके साथ ही पायलट ने कहा कि कुछ लोगों ने इस बारे में अफवाह व भ्रम फैलाने की कोशिश की, लेकिन परिणाम से सब स्पष्ट हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि राजस्थान से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ। मतदान चार बजे संपन्न हो गया। मतगणना पांच बजे शुरू होगी।
19 Jun, 20 04:46 PM
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को सुरक्षा वाहन को निशाना बनाकर सड़क किनारे किए गए बम धमाके में दो पाकिस्तानी जवानों और एक नागरिक की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि धमाके में अर्द्धसैनिक बल के अधिकारी समेत तीन अन्य लोग घायल भी हो गए। उन्होंने कहा कि सिंध प्रांत के घोटकी शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर खड़े अर्द्धसैनिक बल पाकिस्तान रेंजर्स के वाहन के पास रिमोट कंट्रोल के जरिए धमाका किया गया। धमाके में बल के दो जवान और स्टेशन के पास ही स्थित बाजार की दुकान से सामान खरीद रहे एक नागरिक की भी मौत हो गई। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की है। अब तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। बलूचिस्तान में सुरक्षा बलों पर लगातार आंतकी हमले होते रहते हैं लेकिन सिंध प्रांत में ऐसे हमले कम ही देखने को मिलते हैं।
19 Jun, 20 04:45 PM
त्रिपुरा में कोरोना वायरस संक्रमण के 20 और मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,159 हो गई। मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने यह जानकारी दी। उन्होंने बृहस्पतिवार को दो अलग-अलग ट्वीट में कहा कि 130 में से नौ तथा 1250 में से 11 नमूनों में संक्रमण पाया गया। उन्होंने कहा कि 20 नए मामलों में से पांच खोवाई जिले में, चार उनोकोटी जिले में, सेपाहीजाला, पश्चिमी और उत्तरी जिलों में तीन-तीन और धालाई और गोमती जिलों में एक-एक मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि इनमें से अधिकतर बाहर से आए हैं। अधिकारियों ने कहा कि बृहस्पतिवार को कोविड-19 देखभाल केंद्र से ठीक होने के बाद 58 और लोगों को छुट्टी दे दी गई। उन्होंने कहा कि कुल 1,159 मामलों में से 639 को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि 520 मरीजों का उपचार चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में कुल 719 लोग संस्थागत पृथक-वास में हैं जबकि 6,275 लोग घर पर पृथक-वास में हैं।
19 Jun, 20 04:08 PM
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बृहस्पतिवार को 25 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का पता चला जिसके बाद जिले में अब तक कुल मरीजों की संख्या 330 हो गई है। इससे एक दिन पहले 16 संक्रमित मिले थे। सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश सिह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि सहारनपुर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, इनमें अधिकतर वे लोग हैं जो दिल्ली या आसपास के जिलों से आए हैं। सिंह ने बृहस्पतिवार देर रात यह आदेश जारी किया कि कोई भी व्यक्ति बेवजह घर से बाहर नहीं निकले। उन्होंने खासतौर पर 65 वर्ष या इससे अधिक उम्र के लोगों और दस साल से छोटे बच्चों के घर से बाहर नहीं निकलने का निर्देश जारी किया। डीएम के आदेश के अनुसार मास्क नहीं लगाने वाले और सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ प्रशासन के नियंत्रण कक्ष में फोन कर सूचना दी जा सकती है जिस पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा। सहारनपुर मे अभी तक 330 कोरोना वायरस मरीज सामने आये हैं जिनमें से 257 ठीक होकर घर जा चुके हैं और 73 लोगों का इलाज चल रहा है।
19 Jun, 20 03:56 PM
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने लद्दाख में चीन के साथ टकराव पर चर्चा के लिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में आमंत्रित नहीं किए जाने पर आपत्ति जतायी और कहा कि बिहार की "सबसे बड़ी" पार्टी की अनदेखी की गई। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने निराशा जताई कि संसद में पांच सदस्य होने और "बिहार में सबसे बड़ा दल" होने के बावजूद उनकी पार्टी की अनदेखी की गई। यादव ने कहा, "हम चाहते हैं (रक्षा मंत्री) राजनाथ सिंह जी स्पष्ट करें कि राजद को क्यों आमंत्रित नहीं किया गया है।" राजद के राज्यसभा में पांच सदस्य हैं लेकिन लोकसभा में उसका कोई सदस्य नहीं है। राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य मनोज झा ने ट्वीट कर कहा कि पांच सदस्यों के तर्क का खुलासा हो गया। उन्होंने तेलुगु देशम पार्टी, अपना दल, शिरोमणि अकाली दल, भाकपा और नेशनल कॉन्फ्रेंस का उदाहरण दिया जिन्हें सर्वदलीय बैठक में आमंत्रित किया गया है जबकि राजद की तुलना में उनके कम सांसद हैं। राजद शुरू से भाजपा की मुखर विरोधी पार्टी रही है। राजद प्रमुख लालू प्रसाद की सबसे बड़ी पुत्री और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती ने एक ट्वीट साझा किया, ‘‘"जो सवाल दागेंगे, साहब उससे भागेंगे।’’ उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ अल्पदलीय खानापूर्ति और अल्पदलीय ढोंग।’’
19 Jun, 20 03:56 PM
रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले छह पैसे टूटकर 76.20 (अस्थायी) पर बंद हुआ। अमेरिकी मुद्रा में मजबूती और कोराना वायरस से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या ने निवेशकों की धारणा प्रभावित की। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अन्य वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने, भारत-चीन के बीच तनाव और कोरोना वायरस संक्रमितों की बढ़ती संख्या के चलते रुपये पर दबाव रहा। हालांकि घरेलू शेयर बाजारों से मिले समर्थन और नए विदेशी पूंजी के प्रवाह से स्थानीय मुद्रा में गिरावट पर अंकुश लगा। शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 76.28 पर खुला। करीब चार घंटे के कारोबार के दौरान इसने 76.17 के उच्चतम और 76.29 के निम्नतम स्तर को छुआ। इस उतार-चढ़ाव के बाद यह पिछले बंद के मुकाबले छह पैसे टूटकर 76.20 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 76.14 पर बंद हुआ था। इस बीच बीएसई सेंसेक्स 343.30 अंक के उछाल के साथ 34,551.35 अंक पर और एनएसई निफ्टी 105.30 अंक की बढ़त लिए 10,195.95 अंक पर कारोबार कर रहा है। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 366.57 करोड़ रुपये की लिवाली की। इस बीच वैश्विक बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल भाव 2.51 प्रतिशत बढ़कर 42.55 डॉलर प्रति बैरल रहा।
19 Jun, 20 03:55 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित कजाखस्तान के पूर्व राष्ट्रपति नूर सुल्तान नजरबायेव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक कजाखस्तान के पहले राष्ट्रपति रहे नूरसुल्तान नजरबायेव की कोविड-19 की जांच में संक्रमण की बात आई है और उन्हें पृथक-वास में रखा गया है। मोदी ने ट्वीट किया, “कजाखस्तान के पहले राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव को शीघ्र बीमारी से उबरने और अच्छी सेहत के लिये मेरी शुभकामनाएं- । कोविड-19 महामारी को हराने के लिये हम अपने दोस्त और रणनीतिक साझेदार कजाखस्तान के साथ खड़े हैं।”
19 Jun, 20 03:55 PM
राष्ट्रीय राजधानी में 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस की जांच के लिए 15 हजार से अधिक नमूने एकत्र किए गए। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को त्वरित एंटीजन जांच के लिए 7040 नमूने एकत्र किए गए और आरटी-पीसीआर जांच के लिए 7972 नमूने एकत्रित किए गए। दिल्ली सरकार ने बृहस्पतिवार को 193 केंद्रों पर त्वरित एंटीजन विधि से कोविड-19 की जांच कराई। कुल 7040 नमूने लिए गए और उनमें से 456 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। शुरुआती चरण में निषिद्ध क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की जांच कराई जा रही है। दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड-19 आरटी-पीसीआर जांच की दर 2400 रुपये कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को सबसे ज्यादा 2877 मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या करीब 50 हजार हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या 1969 हो गई है।
19 Jun, 20 03:55 PM
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्म दिवस के मौके पर शुक्रवार को मेरठ में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जिले के 12 प्रखंडों में सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी और मौन रखा। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सैनिकों के परिजनों से मिलकर उनके दुःख दर्द को साझा किया। गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी और भारत- चीन सीमा पर 20 भारतीय जवानों के शहीद होने के कारण राहुल गांधी ने अपना जन्मदिन नहीं मनाने का निर्णय लिया है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा कि कांग्रेस इस समय देश की सेना के साथ है, हमें गर्व है अपनी सेना के जवानों पर जो देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए हैं। पार्टी सरकार से इस कायरता पूर्ण हमले पर चीन को जवाब देने की मांग करती है।
19 Jun, 20 03:10 PM
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के जायकवाड़ी बांध के जलसंग्रहण क्षेत्रों में इस महीने अब तक 152 मिलीमीटर बारिश हुई है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि इस बारिश से जलाशय में 2.25 टीएमसी (थाउजैंड मिलियन क्यूबिक फीट) जल की वृद्धि हुई है। अधिकारी ने कहा कि बांध के आस-पास के क्षेत्रों में इस महीने के शुरुआती 15 दिनों में अच्छी बारिश हुई है। सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता राजेंद्र काले ने कहा, “बांध के जलसंग्रहण क्षेत्रों में जून के पहले पखवाड़े में 152 मिलीमीटर बारिश मिली जिससे जलाशय में 2.25 टीएमसी जल की वृद्धि हुई है।” जायकवाड़ी बांध की कुल जल भंडारण क्षमता 54.6 टीएमसी है जिसका 28.60 प्रतिशत पानी उपयुक्त हो सकता है। उन्होंने बताया कि जल भंडार अभी 37.33 प्रतिशत है।
19 Jun, 20 03:09 PM
राजस्थान के जालौर जिले के सांचौर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह लगभग दो किलो वजन की धातुनुमा एक संदिग्ध वस्तु जमीन पर गिरी। थानाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि गायत्री महाविद्यालय के पास जमीन पर दो किलो वजनी धातुनुमा एक संदिग्ध वस्तु गिरी जिससे करीब 10 इंच जमीन धंस गई। उन्होंने बताया कि घटना सुबह करीब छह बजे की है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने धातुनुमा वस्तु के छूआ तो वह बहुत गरम पाई गई जिसके ठंडे होने पर थाने में लाया गया है। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।
19 Jun, 20 02:57 PM
गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में वीरगति को प्राप्त हुए सिपाही राजेश ओरांग का पार्थिव शरीर शुकवार सुबह पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बेलगोरिया गांव लाया गया जहां सैकड़ों लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ पड़े। ओरांग उन 20 भारतीय सैनिकों तथा पश्चिम बंगाल के उन दो सैनिकों में से एक थे जो 15 जून को लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ संघर्ष में शहीद हुए थे। सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम सैन्य विमान से चंडीगढ़ के रास्ते लेह से सिपाही ओरांग के पार्थिव शरीर को यहां लाए जाने के बाद पानागढ़ सैन्य अस्पताल में रखा गया था जिसे सुबह उनके घर पहुंचाया गया। तिरंगे से लिपटे ताबूत को देखकर परिवार के लोग और वहां उपस्थित जनसैलाब की आंखों से आंसू निकल पड़े। गांव के निवासियों ने भारतीय सैनिकों पर चीनी सैनिकों के नृशंस हमले को लेकर आक्रोश जाहिर किया और चीनी उत्पादों के पूर्ण बहिष्कार की मांग की।
19 Jun, 20 02:57 PM
राष्ट्रीय महिला आयोग ने उत्तर प्रदेश पुलिस से कहा है कि महिलाओं के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक बयान देने के लिए भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ कार्रवाई की जाए। राज्य के पुलिस महानिदेशक एच सी अवस्थी को लिखे पत्र में महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा कि आयोग ने इस मामले पर संज्ञान लिया है। उन्होंने पत्र में कहा कि आजाद द्वारा किए गए ट्वीट में महिलाओं के खिलाफ ‘अभद्र और अपमानजनक’ बातें की गई हैं। रेखा ने कहा कि इस मामले में जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत कार्रवाई करने का आग्रह किया जाता है ताकि भविष्य में ऐसे अपराध नहीं हों। उधर, आजाद ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा, ‘‘स्पष्ट कर दूं कि यह ट्विटर अकाउंट फरवरी 2018 में बना है और मैं सितंबर 2018 में जेल से रिहा हुआ हूं। किसी कार्यकर्ता ने मुझे यह अकाउंट दिया। बाबा साहेब का सिपाही हूं और बहन बेटियों का सम्मान सर्वोपरि है। ट्वीट बहुत ही गलत हैं। मैं अकाउंट में सुधार कर रहा हूं।’’
19 Jun, 20 02:56 PM
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर जंगल में भयानक आग की वजह से शुक्रवार को कुछ बारूदी सुंरगों में विस्फोट हुआ। सूत्रों ने बताया कि यह आग नियंत्रण रेखा के मानकोट सेक्टर तक फैल गई और इस वजह से यहां कुछ बारूदी सुरंगों में विस्फोट हुआ। उन्होंने बताया कि सेना और वन अधिकारी आग बुझाने के कार्य में लगे हैं। सीमापार से घुसपैठ को रोकने के लिए सुरक्षा बल बारूदी सुरंग लगाते हैं।
19 Jun, 20 02:38 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि जैन आचार्य महाप्रज्ञ द्वारा दिया गया “स्वस्थ व्यक्ति, स्वस्थ समाज, स्वस्थ अर्थव्यवस्था” का मंत्र मौजूदा दौर के लोगों के लिये बड़ी प्रेरणा है। जैन धर्म गुरु की जन्म शताब्दी के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारे लिए ये एक अवसर होगा कि हम सब ‘सुखी परिवार और समृद्ध राष्ट्र’ के आध्यात्मिक गुरु के स्वप्न को साकार करने में अपना योगदान दें, उनके विचारों को समाज तक पहुंचाएँ।” मोदी ने कहा, “योग के जरिये उन्होंने लाखों लोगों को अवसाद मुक्त जीवन जीने की कला सिखाई।” उन्होंने कहा कि यह भी एक सुखद संयोग है कि रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 महामारी के संभावित संदर्भ में कहा, “आचार्य महाप्रज्ञ जी ने हमें एक और मंत्र दिया। उनका मंत्र था- ‘स्वस्थ व्यक्ति, स्वस्थ समाज, स्वस्थ अर्थव्यवस्था’। आजकी परिस्थिति में उनका मंत्र हम सभी के लिए एक बड़ी प्रेरणा है।”
19 Jun, 20 02:28 PM
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया राष्ट्रीय राजधानी के अस्पतालों में आईसीयू बेड बढ़ाने के लिए शुक्रवार को बैठक करेंगे। सरकारी अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए सत्येंद्र जैन भी इस बैठक में शामिल होंगे। जैन के संक्रमित होने के बाद ही सिसोदिया ने दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग का कार्यभार संभाला है। अधिकारियों ने कहा, ‘‘शाम पांच बजे होने वाली बैठक में अस्पतालों में आईसीयू बेड बढ़ाने पर चर्चा की जाएगी। उप मुख्यमंत्री के अलावा जैन भी अस्पताल से वीडियो कॉल के जरिए बैठक में हिस्सा लेंगे। ’’ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा था कि दिल्ली सरकार अस्पतालों में आईसीयू बेड बढ़ाने के लिए काम कर रही है, जिसकी आने वाले दिनों में जरूरत पड़ सकती है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में अभी कोविड-19 के 26,000 मरीजों का इलाज जारी है।
19 Jun, 20 01:42 PM
आम आदमी पार्टी (आप) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चीन के साथ सीमा संघर्ष मुद्दे पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया है। पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं ने शुक्रवार को यह दावा किया। आप नेता संजय सिंह ने कहा कि पार्टी की दिल्ली में सरकार है और पंजाब में वह मुख्य विपक्षी पार्टी है फिर भी भाजपा को उसके विचार नहीं चाहिए। सिंह ने ट्वीट किया, “ केंद्र में अहंकार से ग्रस्त अजीब सरकार है। आम आदमी पार्टी की दिल्ली में सरकार है। पंजाब में वह मुख्य विपक्षी पार्टी है। देश भर में उसके चार सांसद हैं लेकिन फिर भी भाजपा को इतने अहम मुद्दे पर उसकी राय नहीं चाहिए। प्रधानमंत्री बैठक में क्या कहेंगे, पूरा देश इसका इंतजार कर रहा है।” उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय आपात के दौरान, सभी दलों को साथ आना चाहिए। आप नेता एवं दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आप को नहीं बुलाया गया है। उन्होंने कहा, “सभी दलों को साथ लेने के बावजूद, भाजपा गणितीय फार्मूला का प्रयोग कर यह तय कर रही है कि किसे बुलाना है और किसे नहीं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।”
19 Jun, 20 01:29 PM
उत्तर प्रदेश में औद्योगिक निवेश को और अधिक गति प्रदान किये जाने के लिए औद्योगिक प्रतिष्ठानों व उनसे जुड़ी इकाईयों की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ व चुस्त-दुरूस्त करने की नई पहल की गई है। इसके तहत एक पायलट परियोजना को गृह विभाग द्वारा मंजूरी प्रदान की गई है ताकि औद्योगिक इकाइयों को और अधिक सुरक्षित माहौल मिल सके। अपर मुख्य सचिव, गृह, अवनीश कुमार अवस्थी ने एक बयान में बताया कि इस पायलट परियोजना के तहत प्रथम चरण में पांच निजी सुरक्षा एंजेसियों के साथ काम करने की अनुमति यूपी 112 को प्रदान की गई है। 112 उत्तर प्रदेश पुलिस की आपातकालीन प्रबंधन हेल्पलाइन है। अवस्थी ने बताया कि इस पायलट परियोजना के तहत आने वाली निजी सुरक्षा एजेंसियों के अलार्म सिस्टम को यूपी 112 से लिंक किया जाएगा। इससे औद्योगिक प्रतिष्ठानों को जैसे ही किसी आपात सहायता की आवश्यकता होगी उसका संदेश तुरंत यूपी 112 मुख्यालय को मिल जाएगा और उसी के अनुरूप पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल (पीआरवी) तत्काल मदद के लिए पहुँचेगा।
19 Jun, 20 01:28 PM
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वाराणसी में एक महिला पत्रकार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने को ‘शर्मनाक’ करार देते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार राज्य में ‘घोर अव्यवस्थाओं’ की सच्चाई सामने लाने वाले पत्रकारों, पूर्व अधिकारियों और विपक्षी नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज करवा रही है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘उप्र सरकार एफआईआर करके सच्चाई पर पर्दा नहीं डाल सकती। जमीन पर इस आपदा के दौरान घोर अव्यवस्थाएं हैं।’’ कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने आरोप लगाया, ‘‘सच्चाई दिखाने से इनमें सुधार संभव है, लेकिन उप्र सरकार पत्रकारों, पूर्व अधिकारियों, विपक्ष पर सच्चाई सामने लाने के लिए प्राथमिकी दर्ज करवा दे रही है। यह शर्मनाक है।’’ गौरतलब है कि समाचार पोर्टल ‘स्क्रोल’ की संपादक सुप्रिया शर्मा के खिलाफ वाराणसी के रामनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह प्राथमिकी वाराणसी के डोमरी गांव निवासी माला देवी द्वारा दी गई एक शिकायत के आधार पर दर्ज की गयी है। डोमरी गांव को प्रधानमंत्री द्वारा आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया गया है।
19 Jun, 20 01:28 PM
गुजरात में राज्यसभा की चार सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान शुरू होने पहले ही भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के दो विधायकों ने कहा कि वे तब तक मतदान नहीं करेंगे जब तक कि आदिवासियों, प्रवासियों और दलितों के कल्याण को लेकर उन्हें लिखित में आश्वासन नहीं दिया जाता है। बीटीपी प्रमुख छोटू वसावा और उनके बेटे महेश वसावा का वोट भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए ही काफी अहम है। महेश वसावा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब तक हमें लिखित में आश्वासन नहीं मिलता , तब तक हम मतदान नहीं करेंगे। हम एक स्वतंत्र पार्टी हैं जो भाजपा और कांग्रेस दोनों से दूरी बनाकर रखती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ संविधान की पांचवी अनुसूची और पीईएसए अधिनियम को लागू करने को लेकर लिखित आश्वासन मिलने तक मेरे पिता और मैने मतदान नहीं करने का फैसला किया है। हालांकि हमारा मतदान करना जरूरी है, लेकिन वो लोग ज्यादा जरूरी हैं, जिनका हम प्रतिनिधित्व करते हैं।’’ पीईएसए अधिनियम पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों के विस्तार) अधिनियम से संबंधित हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों ही पार्टियों ने अपने प्रतिनिधित्व में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक समुदाय और प्रवासी श्रमिकों के कल्याण के लिए कुछ नहीं किया।
19 Jun, 20 01:19 PM
वंदे भारत अभियान के तहत बुधवार शाम को एअर इंडिया का एक विमान 247 यात्रियों को दक्षिण अफ्रीका से लेकर नयी दिल्ली के लिए रवाना हुआ। इसमें राजस्थान के कठपुतली का खेल दिखाने वाले कलाकार सवार हैं। इनके अलावा कुछ ऐसे छात्र भी हैं जो यहां सी-डाइविंग का प्रशिक्षण लेने आए थे। विमान में एक नवजात भी सवार है। जोहानिसबर्ग में भारत की महावाणिज्य दूत अंजू रंजन ने बताया, ‘‘इनमें से ज्यादातर भारतीय ऐसे हैं जिन्हें हाल में दिल्ली और मुंबई गए साउथ अफ्रीकन एयरवेज के विमान में जगह नहीं मिल पाई थी। यात्रियों में प्राथमिकता उन लोगों को दी जाती है जो बीमार हैं, गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग तथा ऐसे लोग जिनके पर्यटक वीजा की अवधि समाप्त हो चुकी है।’’ कठपुतली का खेल दिखाने वाले पांच राजस्थानी लोगों का समूह एक कार्यशाला में भाग लेने यहां आया था और भारत में लॉकडाउन के कारण यहीं फंस गया।
19 Jun, 20 12:18 PM
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया राजधानी में ICU की बढ़ती संख्या पर चर्चा करने के लिए आज दोपहर 12:30 बजे अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। मंत्री सत्येंद्र जैन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इसमें हिस्सा लेंगे, उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद वो अस्पताल में भर्ती हैं।
19 Jun, 20 11:48 AM
राजस्थान में आज सुबह 10:30 बजे तक कोरोना वायरस के 52 नए मामले सामने आए और 1 मौत हुई। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13,909 है जिसमें 331 मौतें, 10,801 ठीक हो चुके मामले और 10,538 डिस्चार्ज हो चुके मामले शामिल हैं। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर दी गई है।
19 Jun, 20 10:01 AM
पोम्पिओ ने चीनी झड़प में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के प्रति गहरी संवेदनाएं जाहिर की
लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में मारे गए भारतीय सैनिकों के प्रति अमेरिका ने बृहस्पतिवार को गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने शीर्ष चीनी राजनयिक यांग जिएची के साथ बैठक के कुछ घंटे बाद कहा, ‘‘ चीन के साथ हाल में हिंसक झड़प में सैनिकों के मारे जाने पर भारत के लोगों के प्रति हम गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।’’ हवाई में हुई पोम्पिओ-यांग वार्ता में पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प का मुद्दा उठा या नहीं इस साथ संबंध में विदेश मंत्रालय ने कोई जानकारी नहीं दी।
19 Jun, 20 09:58 AM
कोविड-19 के कारण विश्व का ध्यान भटका है, जिसका फायदा चीन उठाना चाहता है: अमेरिकी अधिकारी
अमेरिका के एक शीर्ष राजनयिक ने कहा कि भारतीय सीमा समेत कई मोर्चों पर चीन द्वारा की जा रही हरकतों से ऐसा लगता है कि बीजिंग का यह मानना है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण विश्व का ध्यान भटका है और वह उसका फायदा उठा सकता है। पूर्वी एशियाई एंव प्रशांत मामलों के लिए सहायक विदेश मंत्री डेविड स्टिलवेल ने यह भी कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प का प्रशासन भारत-चीन की स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए है।
19 Jun, 20 08:23 AM
तमिलनाडु में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए चेन्नई, तिरुवल्लुवर, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू में आज से 30 जून तक लॉकडाउन रहेगा। तस्वीरें चेन्नई के एन.एस.के. नगर इलाके की हैं।
19 Jun, 20 08:22 AM
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 5 लोगों की मौत के साथ ही प्रदेश में इससे मरने वालों की संख्या बढ़ कर 44 हो गयी है जबकि प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 7040 पर पहुंच गयी है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान दरभंगा, गया, नालंदा, पश्चिम चंपारण एवं सारण जिले में एक—एक व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 44 हो गयी।
19 Jun, 20 08:21 AM
असम में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 166 ताजा मामले सामने आए। इनमें सेना के शिविर के 25 लोग शामिल हैं। सरकार के मंत्री ने इसकी जानकारी दी। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विश्व सरमा ने बताया कि नये मामलों के साथ ही प्रदेश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,861 हो गई। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को कोविड-19 के एक मरीज की मौत हो गई जिसके बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या नौ हो गई। अब तक सामने आई नौ मौतों में से तीन मरीजों को कैंसर भी था। मंत्री ने कहा कि बृहस्पतिवार की रात 84 और लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई।
19 Jun, 20 08:20 AM
झारखंड में पिछले चैबीस घंटों में कोरोना वायरस के 24 नये मामले सामने आये हैं जिसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1919 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी । विभाग ने बताया कि प्रदेश के हजारीबाग में आज एक अन्य कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी । प्रदेश में इससे मरने वालों की संख्या अब 11 हो गयी है। विभाग के अनुसार प्रदेश में 1198 लोग इलाज के बाद अपने घर लौट चुके हैं और राज्य में अब 710 अन्य संक्रमितों का इलाज जारी है।
19 Jun, 20 08:20 AM
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की निजी प्रयोगशालाओं में कोविड-19 संक्रमण की जांच कराने का अधिकतम शुल्क ढाई हजार रुपये तय कर दिया। राज्य सरकार द्वारा जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक निजी लैब में कोविड-19 संक्रमण की एक जांच कराने के अधिकतम दाम ढाई हजार रुपये तय किए गए हैं। बयान के मुताबिक गुणवत्ता का ऑडिट करने के लिए मेडिकल कॉलेजों द्वारा रेफरल के तहत निजी प्रयोगशालाओं को नमूने उपलब्ध कराने होंगे। वे प्रयोगशालाएं नमूने का परीक्षण करने के बाद उसे आईसीएमआर के पोर्टल पर डालेंगी और संबंधित मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को भी उपलब्ध कराएंगी।
19 Jun, 20 08:19 AM
राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 2,877 मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 49,000 के पार पहुंच गई। सरकार की ओर से जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में 65 मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या 1,969 हो गयी है। अब तक 23,341 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और कोविड-19 के 26,669 मरीजों का इलाज चल रहा है।