दुनियाभर सहित भारत में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। हर दिन नए मामलों की संख्या में 30 फीसदी से ज्यादा इजाफा हो रहा है। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में अब तक की सबसे तेज बढ़त हुई है।
देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 8,356 हो गई है और 273 मौत शामिल हैं। बीते हफ्ते भर से कोरोना के संक्रमण के नए मामलों की संख्या 500-600 के जोन में होती थी। भारत में लॉकडाउन का आज 19वां दिन है। वहीं, दुनिया भर में कोरोना से मरने वालों की संख्या एक लाख के पार हो गई है।
देश दुनिया की तमाम खबरों के ताजा अपडेट और कोरोना वायरस और लॉकडाउन की हर अपडेट के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें।
12 Apr, 20 05:51 PM
ब्रेकिंग न्यूज: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके हुए महसूस, मचा हड़कंप
12 Apr, 20 03:38 PM
दिल्ली में उरुग्वे की महिला राजनायिक ने किया लॉकडाउन मानने से इनकार, पुलिस से कहा- आप मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते, देखें वीडियो
https://www.lokmatnews.in/weird/uruguay-woman-diplomat-in-delhi-refuses-to-accept-lockdown-told-police-you-cant-spoil-me-watch-video/
12 Apr, 20 03:36 PM
12 Apr, 20 02:22 PM
नास्कॉम के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, लॉकडाउन लंबा चला, तो आईटी उद्योग में जा सकती हैं नौकरियां
नास्कॉम के पूर्व अध्यक्ष आर चंद्रशेखर का मानना है कि कोविड-19 महामारी की वजह से यदि लॉकडाउन लंबा चलता है, तो सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग में नौकरियों में कटौती हो सकती है। चंद्रशेखर ने कहा कि घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) दीर्घावधि में एक सकारात्मक पहलू हो सकता है। इससे आईटी कंपनियों के लिए नए रास्ते खुलेंगे और उनके निवेश में बचत होगी। पूर्व नौकरशाह ने कहा कि यदि मौजूदा स्थिति और खराब होती है तो स्टार्टअप्स के लिए दिक्कत आ सकती है।
12 Apr, 20 12:32 PM
दुनिया में कोविड-19 से सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में
अमेरिका में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 20,000 को पार कर गई है। दुनिया भर में इस भयंकर महामारी के कारण होने वाली मौतों के मामले में अमेरिका इटली से आगे निकल गया है। जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार यह जानकारी सामने आयी है। पिछले साल दिसंबर में चीन में उत्पन्न हुए घातक कोरोना वायरस अब तक दुनिया भर में एक लाख से अधिक लोगों की जान ले चुका है।
12 Apr, 20 12:30 PM
गुजरात में कोविड-19 से बुजुर्ग की मौत
शहर में 75 वर्षीय एक बुजुर्ग की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई मौत के बाद प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए हैं और इन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 493 हो गई है।
12 Apr, 20 12:30 PM
कोविड-19 की वजह से गरीबी उन्मूलन में हुए लाभ को गंवा देगा दक्षिण एशिया : विश्व बैंक
वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस महामारी ने कहर बरपाया हुआ है। दक्षिण एशिया की अर्थव्यवस्था को भी इससे चोट पहुंची है। विश्व बैंक ने रविवार को आगाह किया कि इस जानलेवा महामारी की वजह से दक्षिण एशिया गरीबी उन्मूलन में हुए लाभ को गंवा सकता है।
12 Apr, 20 12:30 PM
इंदौर में दो और मरीजों की मौत
देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल इंदौर में इस महामारी की चपेट में आये 70 वर्षीय बुजुर्ग समेत दो और मरीजों की मौत का रविवार को खुलासा किया गया। इसके साथ ही, शहर में इस संक्रमण के कारण दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 32 हो गयी है।
12 Apr, 20 10:41 AM
हमें कोविड-19 से सफलतापूर्वक निपटने की ताकत प्रदान करे यह ईस्टर: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ईस्टर के अवसर पर शुभकामनाएं दीं और प्रार्थना की कि यह दिन कोविड-19 से सफलतापूर्वक निपटने के लिए और ताकत प्रदान करे। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ईस्टर के विशेष अवसर पर सभी को शुभकामनाएं। हम ईसा मसीह के महान विचारों, खासकर गरीबों और जरूरतमंदों को सशक्त बनाने की उनकी दृढ प्रतिबद्धता के लिए उन्हें याद करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ईश्वर करे कि यह ईस्टर हमें कोविड-19 से सफलतापूवर्क निपटने और स्वस्थ ग्रह का निर्माण करने के लिए और ताकत प्रदान करे।’’
12 Apr, 20 10:41 AM
भारत से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की एक खेप अमेरिका पहुंची
भारत से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की एक खेप शनिवार को अमेरिका पहुंची, जिसे कोविड-19 के उपचार के लिए संभावित दवा के रूप में देखा जा रहा है। अमेरिका और कुछ अन्य देशों की मदद करने के लिए भारत ने कुछ दिन पहले ही मलेरिया-रोधी इस दवा के निर्यात पर लगा प्रतिबंध मानवीय आधार पर हटा दिया था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अनुरोध पर इस हफ्ते की शुरुआत में भारत ने अमेरिका को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की 35.82 लाख गोलियों के निर्यात को मंजूरी दे दी है। इसके साथ दवा के निर्माण में आवश्यक नौ टन फार्मास्यूटिकल सामग्री या एपीआई भी भेजी गई है।
12 Apr, 20 10:40 AM
सात लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले के कटघोरा में कोरोना वायरस संक्रमण के सात अन्य मामलों की पुष्टि हुई है। अभी तक शहर के 16 लोगों में इस वायरस की पुष्टि हुई है। छत्तीसगढ़ में कुल 25 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है जिनमें से 10 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कोरबा जिले के अधिकारियों ने रविवार को यहां बताया कि कटघोरा शहर के पुरानी बस्ती इलाके से सात लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है।
12 Apr, 20 10:39 AM
राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित मिले 51 और लोग
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 51 और मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर रविवार सुबह 751 हो गयी। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को सामने आए नये मामलों में 15 जयपुर, आठ जोधपुर, एक जैसलमेर, आठ बीकानेर, एक चूरू, 15 बांसवाडा, दो हनुमानगढ़, और एक सीकर का मामला है।
12 Apr, 20 10:39 AM
अवकाश पर भेजने के बावजूद अपने कर्मचारियों को पूरा वेतन देगा शैफील्ड
प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट की टीम शैफील्ड यूनाईटेड ने कहा कि उसने अपने कुछ स्थायी और अस्थायी कर्मचारियों को सरकारी अवकाश पर भेज दिया है लेकिन वह इस दौरान वह उनके पूरे वेतन का भुगतान करना जारी रखेगा। इनमें वे कर्मचारी शामिल हैं जो कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से अपना काम नहीं कर पा रहे हैं लेकिन क्लब ने कहा कि वह ब्रिटिश सरकार की योजना के तहत सार्वजनिक धनराशि का उपयोग करने का सहारा नहीं लेगा।
12 Apr, 20 10:38 AM
ठीक हो चुके पांच मरीज स्वेच्छा से कोविड-19 देखभाल केंद्र पर काम करने को तैयार
अहमदाबाग नगर निकाय ने अनूठी पहल शुरू करते हुए कोरोना वायरस संक्रमण से उबरे पांच व्यक्तियों को कोविड-19 देखभाल केंद्र में स्वयंसेवी के तौर पर काम करने के लिए तैयार किया है। यह केंद्र ऐसे कोविड-19 मरीजों के लिए स्थापित किया गया है जिनमें बीमारी के कोई लक्षण नजर नहीं आते और उनमें पहले से कही कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या नहीं है। अहमदाबाद नगरपालिका आयुक्त विजय नेहरा ने शनिवार को कहा कि यह पहल इसलिए शुरू की गई है क्योंकि ठीक हुए मरीजों में बीमारी के प्रति रोगप्रतिरोध क्षमता विकसित कर लेने की संभावना होती है और उनके दोबारा संक्रमित होने की आशंका अन्य की तुलना में बहुत कम होती है।
12 Apr, 20 10:37 AM
संक्रमित जहाज के यात्री ऑस्ट्रेलिया पहुंचे
रुग्वे के निकट कोरोना वायरस से संक्रमित क्रूज जहाज में करीब दो हफ्ते तक फंसे रहने के बाद ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के 100 से ज्यादा लोग एक विशेष चार्टर्ड विमान से रविवार को मेलबर्न पहुंचे। ग्रेग मोर्टाइमर लाइनर के करीब 110 यात्री एक चार्टर विमान से सुबह मेलबर्न के तुल्लामरीन हवाईअड्डा पहुंचे। इनमें से न्यूजीलैंड के लोगों के एक छोटे समूह को तत्काल एक अलग चार्टर विमान से ऑकलैंड रवाना कर दिया गया।
12 Apr, 20 09:18 AM
मुंबई के बांद्रा ईस्ट के कलानागर इलाके को सील किया गया
12 Apr, 20 08:48 AM
देश में कोरोना के अब तक 8356 पॉजिटिव केस
12 Apr, 20 06:38 AM
अमेरिका ने मृतकों की संख्या के मामले में इटली को पीछे छोड़ा
अमेरिका कोविड-19 संक्रमण से हुई मौतों के मामले में अब इटली से आगे हो गया है। देश में मृतकों की संख्या शनिवार को 20 हजार के करीब पहुंच गई। जॉन हापकिंस यूनिवर्सिटी की तालिका के अनुसार अमेरिका में मृतकों की संख्या बढ़कर 19,500 हो गई है। इसके अलावा लगभग पांच लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इटली में अबतक 19,483 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,52,271 कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।
12 Apr, 20 06:38 AM
ताज होटल के छह कर्मी कोविड-19 से संक्रमित
निजी अस्पताल के एक चिकित्सक ने शनिवार को कहा कि दक्षिण मुंबई में ताज महल पैलेस के कम से कम छह कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। ताज श्रृंखला की संचालक इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसी) ने कहा था कि देश की वित्तीय राजधानी में उसके कुछ कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। कंपनी ने शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ मैदान में डटे स्वास्थ्य कर्मियों और चिकित्सकों को अपने होटल में रखा है। उसने अपने करीब 500 कर्मचारियों की जांच कराई थी।
12 Apr, 20 06:38 AM
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 64 हुई
बिहार के नवादा और बेगूसराय जिलों में शनिवार को कोरोना संक्रमण का दो-दो नये मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर अब 64 हो गयी है। इससे संक्रमित मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को मौत हो गयी थी।
12 Apr, 20 06:37 AM
तबलीगी जमात की सभा में शामिल हुए 156 विदेशी नागरिकों के खिलाफ मामले दर्ज
महाराष्ट्र पुलिस ने दिल्ली में तबलीगी जमात की सभा में शामिल हुए 156 विदेशी नागरिकों के खिलाफ लॉकाडउन के दौरान विदेशी अधिनियम का उल्लंघन करने के आरोप में 15 मामले दर्ज किये हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये मामले मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, अमरावती, नांदेड़, नागपुर, पुणे, अहमदनगर, चंद्रपुर और गढ़चिरौली में दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि वे सभी विदेशी पर्यटक वीजा पर भारत आए थे। वे कजाखस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, रूस, तंजानिया, किर्गिस्तान, ईरान, टोगो, मलेशिया, इंडोनेशिया, बेनिन और फिलिपीन के निवासी हैं। उन सभी को पृथक रखा गया है।
12 Apr, 20 06:37 AM
मध्य प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 532 हुई, 40 की मौत
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 62 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में इस बीमारी की चपेट में आने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 532 पर पहुंच गई है। इनमें से अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में पाए गए 532 कोरोना मरीजों में से प्रदेश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले शहर इन्दौर में अब तक सर्वाधिक 281 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटों में इंदौर में 32 नये मामले सामने आये हैं।