लाइव न्यूज़ :

Aaj Ki Taja Khabar: पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1,536

By विनीत कुमार | Updated: July 30, 2020 21:59 IST

Open in App

देश और दुनिया की तमाम खबरों के अपडेट समेत कोरोना वायरस महामारी से जुड़ी हर जानकारी के लिए 30 जुलाई के इस Live Blog के साथ बने रह सकते हैं। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब 16 लाख के करीब हो गए हैं। वहीं, असम, बिहार के कई इलाकों में बाढ़ का भी कहर जारी है। असम में हालांकि स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है। 

राज्य के 33 में से 22 जिलों में 22.34 लाख लोग प्रभावित हैं। वहीं, बिहार के 11 जिलों की 24.42 लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित हैं। इन सबके बीच राजस्थान की राजनीति पर आज भी नजर रहेगी। वैसे, राजस्थान में विधानसभा सत्र को लेकर राजभवन व सरकार के बीच जारी गतिरोध बुधवार रात समाप्त हो गया। 

सरकार के संशोधित प्रस्ताव पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधानसभा सत्र 14 अगस्त से बुलाने को मंजूरी दे दी। इससे पहले अशोक गहलोत के मंत्रिमंडल की बैठक बुधवार रात मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई, जिसमें संशोधित प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। इसमें 14 अगस्त से सत्र बुलाने का प्रस्ताव किया गया। 

हालांकि, सरकार पहले 31 जुलाई से सत्र चाहती थी और उसके इस प्रस्ताव को तीन बार राज्यपाल की ओर से ठुकराया जा चुका था। बहरहाल, आज राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी है।

दूसरी ओर फ्रांस राफेल विमानों की पहली खेप बुधवार को अंबाला एयरबेस पहुंच गई। पांच लड़ाकू विमानों के इस बेड़े की अगवानी और स्वागत वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने की।

भारत में कोरोना संक्रमण की बात करें को बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। कर्नाटक में तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। वहीं, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भी कोरोना के मामले एक लाख के पार हो गए हैं। तमिलनाडु में बुधवार को कोविड-19 के 6,426 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2,34,114 हो गई। इसके अलावा 82 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 3,741 हो गई है।

महाराष्ट्र में भी ऐसे ही हालात हैं। महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के  9,211 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या चार लाख के पार हो गई। अब तक महाराष्ट्र में 4,00,651 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, मृतकों की संख्या 14,463 हो गई है। बिहार में 16 तारीख से 31 जुलाई तक लॉकडाउन है। दिल्ली में संक्रमण के मामलों में काफी गिरावट आई है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना मामलों की कुल संख्या अभी 15.33 लाख हो चुकी है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 509447  है। दूसरी ओर 10 लाख से ज्यादा मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हो चुके हैं, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या अब  34,193 हो गई है। ये आंकड़े बुधवार (29 जुलाई) सुबह तक के हैं।

30 Jul, 20 09:46 PM

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से बृहस्पतिवार को 46 लोगों की मौत होने के साथ राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,536 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में आज हुई 46 मौतें, अभी तक कोविड-19 से एक दिन में हुई सर्वाधिक मृत्यु है। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में 2,434 नए मामले आने के साथ ही अभी तक कुल 67,692 लोग के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बंगाल में फिलहाल 19,900 लोग का उपचार चल रहा है।

30 Jul, 20 09:46 PM

पंजाब में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से 10 मरीजों की मौत हो गयी और 511 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 15,456 हो गयी । राज्य के चिकित्सा बुलेटिन में बताया गया कि जालंधर में तीन, लुधियाना में चार, अमृतसर, होशियारपुर और पटियाला में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी । इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 370 हो गयी है । लुधियाना में 143,फिरोजपुर में 73, अमृतसर में 69,जालंधर में 67, फरीदकोट में 24, मोहाली में 18,संगरुर, तरण-तारण में 15-15, पटियाला और बठिंडा में 14-14, कपूरथला में 13, बरनाला में 12, मुक्तसर और मोगा में 10-10, पठानकोट में पांच, होशियारपुर में चार, फजिल्का में तीन और गुरदासपुर में दो नए मामले सामने आए। नए मरीजों में लुधियाना के बीस पुलिसकर्मी, संगरूर के छह, मोहाली में दो, अमृतसर, फाजिल्का और मुक्तसर में एक-एक पुलिसकर्मी और अमृतसर में बीएसएफ का एक जवान शामिल है।

30 Jul, 20 09:37 PM

ताइवान के पूर्व राष्ट्रपति ली तेंग-हुयी का बृहस्पतिवार शाम को निधन हो गया। वे 97 वर्ष के थे। चीनी विरोध के बावजूद स्व-शासित द्वीप में प्रत्यक्ष चुनाव और अन्य लोकतांत्रिक बदलाव लाने के लिए पूर्व राष्ट्रपति ली को पहचाना जाता है। ताइपे के जनरल अस्पताल ने कहा कि संक्रमण, ह्दय संबंधी परेशानियों और कई अंग काम नहीं करने के कारण बृहस्पतिवार शाम को ली का निधन हो गया। वह फरवरी से अस्पताल में भर्ती थे। ली ने ताइवान के लिए एक अलग गैर-चीनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष किया। इससे चीन नाराज हुआ, जोकि इस द्वीप को अपने क्षेत्र का हिस्सा मानता है। उन्होंने बाद में खुले तौर पर द्वीप के लिए औपचारिक स्वतंत्रता का समर्थन किया, लेकिन बाद के वर्षों में बीमारी के कारण वह सार्वजनिक जीवन से काफी हद तक दूर हो गए। ली ने अपनी जीवनी में लिखा था, '' एक नेता को साहसी और मजबूत होना चाहिए ताकि वह विवादों और अराजक स्थितियों का खात्मा कर सके।'' ताइपे के पास 15 जनवरी, 1923 को जन्म लेने वाले ली ने जापान और ताइवान के अलावा न्यूयॉर्क में भी शिक्षा ग्रहण की।

30 Jul, 20 09:28 PM

गुजरात में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के एक दिन में 1,159 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 60,000 से अधिक हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 60,285 हो गए हैं। इसमें कहा गया है कि बुधवार शाम से कोविड-19 के 22 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 2,418 हो गई। इसमें कहा गया है कि 879 मरीजों को पिछले 24 घंटे में ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 44,074 हो गई। वहीं राजधानी में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 157 नए मरीज मिलने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 26,341 हो गई है। शहर में पांच और संक्रमित मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,593 हो गई। इसमें कहा गया है कि राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या अब 13,793 है। राज्य में अभी तक कुल 7,38,073 लोगों की जांच हुई हैं।

30 Jul, 20 09:17 PM

आंध्र प्रदेश में लगातार दूसरे दिन बृहस्पतिवार को भी कोविड-19 के 10 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अभी तक 1,30,557 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। महाराष्ट्र के बाद आंध्रप्रदेश देश का दूसरा ऐसा देश है जहां एक दिन में कोविड-19 के 10हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। राज्य में बृहस्पतिवार को 10,167 लोग के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वहीं बुधवार को 10,093 मामले आए थे। सरकार की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 68 लोग की मौत हुई है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक कुल 1,281 लोग की मौत हुई है। पिछले दो दिन में 1,40,652 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 20,260 के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

30 Jul, 20 09:16 PM

दिल्ली में बृहस्पतिवार को 1,093 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1.34 लाख से अधिक हो गई। इसके अलावा 29 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 3,936 तक पहुंच गई है। बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में अब भी 10,743 लोग उपचाराधीन हैं। बुधवार को रोगियों की संख्या 10,770 थी। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार सोमवार को कुल 613 मामले सामने आए थे, जो बीते दो महीने में सबसे कम थे। दिल्ली में 23 जून को एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक 3,947 मामले सामने आए थे। बुधवार को दिल्ली में कुल मृतकों की संख्या 3,907 थी। बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,34,403 हो गई है जबकि मृतक संख्या बढ़कर 3,936 पहुंच गई है।

30 Jul, 20 09:05 PM

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में अपनी पार्टी के नेता सैफुद्दीन सोज की तत्काल रिहाई की मांग करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि राजनीतिक दलों के नेताओं की ‘गैरकानूनी’ हिरासत से देश के तानेबाने को नुकसान होता है। सोज ने आरोप लगाया कि है कि उन्हें पिछले साल पांच अगस्त से अपने घर में हिरासत में रखा गया है। इससे जुड़ी एक खबर को शेयर करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘राजनीतिक दलों के नेताओं को बिना किसी आधार के गैरकानूनी ढंग से हिरासत में रखे जाने हमारे देश के तानेबाने को नुकसान होता है। सोज को तत्काल रिहा किया जाना चाहिए।’’

30 Jul, 20 08:42 PM

रिलायंस पावर ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसे 30 जून, 2020 को समाप्त तिमाही में 1.88 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 36.19 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 2,137.10 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 2,163.39 करोड़ रुपये थी। वर्ष 2019-20 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध घाटा 4,255.37 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आय 8,202.41 करोड़ रुपये थी।

30 Jul, 20 08:40 PM

अमेरिका के लास एंजिलिस शहर में बृहस्पतिवार तड़के 4.2 तीव्रता का भूकंप आया लेकिन किसी के जानमाल की कोई खबर नहीं है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार स्थानीय समय के मुताबिक तड़के चार बज कर 29 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र उत्तरी सैन फर्नांडो वैली में जमीन के 8.9 किलोमीटर नीचे स्थित था। भूकंप के बाद 3.3 तीव्रता का एक और झटका महसूस किया गया। लास एंजिलिस अग्निशमन विभाग द्वारा किए गए सर्वेक्षण में कोई क्षति या किसी को चोट पहुंचने की सूचना नहीं मिली।

30 Jul, 20 08:38 PM

रुपये की गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 118 रुपये की तेजी के साथ 53,860 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में बुधवार को सोने का बंद भाव 53,742 रुपये प्रति 10 ग्राम था। हालांकि, चांदी की कीमत 2,384 रुपये की जोरदार गिरावट के साथ 64,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। बुधवार को यह 66,484 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘रुपये में गिरावट के कारण दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 118 रुपये की गिरावट आई।’’ घरेलू शेयर बाजारों में कमजोरी और अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने से बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर चार पैसे की गिरावट दर्शाती 74.84 रुपये प्रति डॉलर (प्रारंभिक आंकड़ा) पर बंद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के रुख के साथ 1,956 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी का भाव 23.50 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

30 Jul, 20 08:38 PM

घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के रुख और आयातकों की मासांत की डॉलर मांग के बीच बृहस्पतिवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर चार पैसे की गिरावट के साथ 74.84 पर बंद हुई। अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में सुबह रुपया 74.84 रुपये प्रति डालर पर खुला तथा कारोबार के दौरान 74.80 से 74.88 रुपये के बीच घट-बढ़ के बाद अंत में डॉलर के मुकाबले चार पैसे की गिरावट के साथ 74.84 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपया इससे पहले बुधवार को 74.80 रुपये पर बंद हुआ था। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरें स्थिर रखने का फैसला किया है, जिसके बाद रुपये में सुस्ती दिखी। कमजोर घरेलू शेयर बाजार से निवेशकों की धारणा और प्रभावित हुई। शेयर बाजारों के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को पूंजी बाजार में 352.62 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 335.06 अंकों की गिरावट के साथ 37,736.07 अंक पर बंद हुआ। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड (कच्चे तेल) का वायदा भाव 0.91 प्रतिशत घटकर 43.35 डॉलर प्रति बैरल पर बोला गया

30 Jul, 20 08:11 PM

राकांपा की युवा शाखा के सदस्यों ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू को पत्र भेजा है, जिसमें ‘जय भवानी, जय शिवाजी’ का नारा खून से लिखा गया है। पार्टी के नेता महबूब शेख ने बृहस्पतिवार को यहां यह जानकारी दी। नायडू ने भाजपा के उदयनराजे भोसले से कहा था कि राज्यसभा सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में कोई नारा लगाने की अनुमति नहीं है, जिसके बाद पिछले सप्ताह शेख के नेतृत्व में राकांपा महाराष्ट्र युवा शाखा ने विरोध प्रदर्शन किया था। भोसले ने शपथ ग्रहण के दौरान ‘जय भवानी, जय शिवाजी’ का नारा लगाया था।

30 Jul, 20 08:11 PM

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दंगा मामलों में पैरवी के लिए दिल्ली पुलिस के वकीलों के पैनल को खारिज करने के आप सरकार के फैसले को पलट दिया। एक आधिकारिक बयान में बृहस्पतिवार को इस बारे में बताया गया। सरकार ने कहा कि संविधान के मुताबिक वह उपराज्यपाल के आदेश को लागू करने के लिए बाध्य है । बयान में कहा गया कि उपराज्यपाल ने गृह विभाग को वकीलों के पैनल के संबंध में दिल्ली पुलिस के प्रस्ताव को मंजूरी देने का निर्देश दिया है। हालांकि , उपराज्यपाल कार्यालय ने बयान पर प्रतिक्रिया नहीं दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को दिल्ली मंत्रिमंडल ने दिल्ली पुलिस द्वारा प्रस्तावित वकीलों के पैनल को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि इससे उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दंगा संबंधी मामले की ‘पारदर्शी और निष्पक्ष’ सुनवाई में मदद नहीं मिलेगी । मंत्रिमंडल ने उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय में दंगा मामलों की चल रही सुनवाई में पैरवी के लिए वकीलों को नियुक्त करने के संबंध में दिल्ली पुलिस के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था।

30 Jul, 20 08:06 PM

रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 13,248 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को हिस्सेदारी बिक्री से हुई असाधारण आय से उसका लाभ बढ़ा है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी को 10,141 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा कि वह हिस्सेदारी बिक्री से 4,966 करोड़ रुपये की विशिष्ट आय होना स्वीकार करती है।

30 Jul, 20 05:48 PM

भदोही जिले में शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने पत्नी द्वारा खाने में मुर्गा न बनाए पर कीटनाशक पीकर जान दे दी। घटना जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रामरायपुर मोहल्ले की पाल बस्ती में हुई। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। कोतवाली निरीक्षक श्रीकांत राय ने बृहस्पतिवार को बताया कि पाल बस्ती निवासी सुभाष मुसहर (30) बुधवार रात शराब पीकर घर पंहुचा। उसने पत्नी से खाने में मुर्गा बनाने की मांग की जिस पर पत्नी ने उससे कहा कि वह कल मुर्गा बनाकर खिला देगी, इसलिए आज जो बना है वह खाओ। उन्होंने बताया कि इसपर सुभाष ने नशे में जमकर हंगामा किया और घर में रखा कीटनाशक पी लिया। पुलिस निरीक्षक ने बताया कि आधी रात को हालत बिगड़ने पर उसे महाराजा बलवंत सिंह सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहाँ बृहस्पतिवार सुबह उसकी मौत हो गई।

30 Jul, 20 05:24 PM

राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार का समर्थन करने वाले कांग्रेस विधायक और अन्य विधायक विधानसभा सत्र तक एक साथ ही रहेंगे। कांग्रेस विधायक दल की बृहस्पतिवार को यहां हुई बैठक में यह फैसला किया गया। इस अवसर पर मौजूद सभी विधायकों ने एकजुटता दोहराई। यह बैठक जयपुर के बाहर उस होटल में हुई जहां कांग्रेस और उसके समर्थक विधायक कई दिन से रुके हुए हैं। मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि विधायक अभी 14 अगस्त तक एक साथ रहेंगे। उल्लेखनीय है कि कई दिन के गतिरोध के बाद राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधानसभा का सत्र 14 अगस्त से बुलाने को मंजूरी दे दी है। बैठक को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ-साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने भी संबोधित किया।

30 Jul, 20 04:56 PM

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित अवैध विदेशी विनिमय एक मामले के सिलसिले में महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में कुछ स्थानों पर छापेमारी के बाद 62 लाख रुपये नकद और सात किलोग्राम सोने की छड़े जब्त की हैं। यह जानकारी एजेंसी ने बृहस्पतिवार को दी। एजेंसी ने कहा कि छापेमारी जिले में एक ‘‘संदिग्ध’’ के तीन परिसरों पर विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के तहत की गई। केंद्रीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘‘छापेमारी की कार्रवाई के दौरान, विदेशी विनिमय के अवैध लेनदेन से संबंधित एक मामले में परिसर से 62 लाख रुपये नकद और सात किलोग्राम सोने की छड़ें जब्त की गईं।’’ एजेंसी ने कहा कि आगे की जांच जारी है।

30 Jul, 20 04:46 PM

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने अगले दो सप्ताह में देश के विभिन्न भागों से आने वाले मीडिया दलों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के पांच वरिष्ठ अधिकारियों को नियुक्त किया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा बुधवार को जारी एक आदेश में कहा गया, “जम्मू कश्मीर में अगले दो सप्ताह में मीडिया दलों के प्रस्तावित दौरे के समन्वय के लिए नोडल अधिकारी और संयुक्त नोडल अधिकारी के तौर पर निम्नलिखित अधिकारियों को नियुक्त किया जाता है।’’ प्रधान सचिव रोहित कंसल को कश्मीर और धीरज गुप्ता को जम्मू क्षेत्र का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। पिछले साल पांच अगस्त को राज्य को संघ शासित प्रदेश में बदले जाने के बाद से अब तक हुए विकास की जमीनी स्तर पर रिपोर्टिंग करने के लिए इस साल मीडिया के कई दल जम्मू कश्मीर जाएंगे।

30 Jul, 20 04:29 PM

हरियाणा में करनाल के केहरवाली गांव में भारी बारिश के बाद दीवार गिरने से छह साल की एक बच्ची की मौत हो गई और उसके परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह घटना बृहस्पतिवार तड़के हुई। घटना के समय बच्ची, उसके माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे। करनाल के मधुबन पुलिस थाने के निरीक्षक तरसेम चंद ने कहा कि दुर्घटना में बच्ची की मौत हो गई। बच्ची के माता-पिता समेत परिवार के अन्य सदस्यों को हल्की चोटें आई हैं।

30 Jul, 20 03:54 PM

उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में संपत्ति को लेकर दो समूहों के बीच झड़प में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि खैबर पख्तुनख्वा प्रांत के डीर अपर जिले में यह खूनी झड़प हुई। उन्होंने बताया कि गोलीबारी में एक समूह के नौ और दूसरे समूह के एक व्यक्ति की मौत हुई। पुलिस ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी।

30 Jul, 20 03:45 PM

उन्नाव जिले में महिला थाने के निर्माण के लिए चिह्नित भूमि पर मंदिर बनाने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही के विरोध में भाजपा विधायक पंकज गुप्ता अपने समर्थकों के साथ कोतवाली परिसर में धरने पर बैठ गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिला प्रशासन द्वारा शहर कोतवाली क्षेत्र के इन्‍द्रा नगर मोहल्ले में महिला थाने की इमारत के निर्माण के लिए चिह्नित भूमि पर अवैध रूप से मंदिर निर्माण कराने वालों पर पुलिस की कार्यवाही के विरोध में उन्नाव सदर सीट से भाजपा विधायक पंकज गुप्‍ता बुधवार देर रात अपने समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचे और परिसर में तीन घंटे से ज्यादा वक्त तक धरना दिया। सूत्रों ने बताया कि पुलिस के आला अधिकारियों के समझाने के बावजूद विधायक गुप्ता धरने पर डटे रहे और पुलिस पर ज्यादती का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।

30 Jul, 20 03:44 PM

आयुष मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) ने अपने कोविड-19 स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की निशुल्क जांच और इलाज सेवा मुहैया कराना शुरू कर दिया है। आयुष मंत्री श्रीपद यसो नायक ने कोविड-19 के मरीजों के उपचार को लेकर इंतजाम की समीक्षा के लिए 28 जुलाई को केंद्र का दौरा किया था । आयुष मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि दौरे के दौरान मंत्री ने घोषणा की थी कि यह स्वास्थ्य केंद्र सभी मरीजों को निशुल्क जांच और उपचार मुहैया कराएगा । उन्होंने वेंटिलेटर सुविधा और आईसीयू के लिए सभी मानक प्रावधानों से युक्त केंद्र की गहन देखभाल इकाई का भी उद्घाटन किया था । दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के जांच केंद्र (आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजन जांच) के तौर पर भी एआईआईए को चिन्हित किया था। कोरोना वायरस से जुड़े सवालों के लिए एआईआईए में कोविड कॉल सेंटर भी बनाया गया है।

30 Jul, 20 03:19 PM

प्रयागराज जिले के गंगापार हंडिया थाना क्षेत्र में बरौत स्थित राजमार्ग पर बृहस्पतिवार की सुबह सड़क हादसे में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक सहायक कमांडेंट की मृत्यु हो गई तथा उनका चालक घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसा तब हुआ जब सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट संतोष कुमार (33) की कार पीछे से सरिया लदे ट्रेलर से टकरा गई। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में कुमार की मौत हो गई। वह बिहार के छपरा जिले के जलालपुर बाजार निवासी थे। हंडिया थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि सहायक कमांडेंट संतोष कुमार दिल्ली में सीआरपीएफ की 122 वीं बटालियन में तैनात थे। कुछ दिन पहले वह छुट्टी लेकर अपने गांव गए थे। ड्यूटी पर जाने के लिए बुधवार देर रात घर से दिल्ली के लिए निकले थे। उन्होंने बताया कि हादसे में कार चालक विनोद कुमार (25) गंभीर रूप से घायल हो गया जो हरियाणा के देवरी का निवासी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सहायक कमांडेंट के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

30 Jul, 20 03:19 PM

गौतमबुद्ध नगर जनपद में एक निजी कंपनी के सहयोग से सेक्टर 39 में बन रहे 400 बिस्तरों वाले कोविड- 19 अस्पताल में पैरा मेडिकल कर्मियों की भर्ती में धांधली की शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन ने अभी तक हुए साक्षात्कार रद्द कर दिए हैं। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया, ‘‘सेक्टर 39 में टाटा कंपनी के सहयोग से बन रहे 400 बिस्तरों वाले कोविड-19 अस्पताल में 243 पदों पर पैरामेडिकल कर्मियों की भर्ती होनी है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘स्वास्थ्य विभाग ने आउटसोर्स कंपनी के माध्यम से भर्ती के लिए रिक्तियां निकली थीं। उक्त कंपनी ने नौकरी का विज्ञापन दिया था, जिसके आधार पर वहां भर्ती के लिए साक्षात्कार चल रहा था।’’ जिलाधिकारी ने बताया, ‘‘बुधवार को हुए साक्षात्कार में आवेदकों ने आरोप लगाया कि यहां पर नौकरी के लिए सिफारिश चल रही है।’’ उन्होंने कहा कि शिकायत पर संज्ञान लेते हुए अभी तक हुए सभी साक्षरता रद्द कर दिये गए हैं। उन्होंने कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ भर्ती की जाएगी।

30 Jul, 20 03:09 PM

दिल्ली की एक अदालत ने 2000-01 के कथित रक्षा सौदे में भ्रष्टाचार के मामले में समता पार्टी की पूर्व अध्यक्ष जया जेटली और दो अन्य लोगों को चार साल कैद की सजा सुनाई है। विशेष सीबीआई न्यायाधीश वीरेंद्र भट्ट ने जया जेटली के पूर्व पार्टी सहयोगी गोपाल पचेरवाल, मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) एस. पी. मुरगई को भी चार साल कैद की सजा सुनाई। मुरगई के वकील विक्रम पंवार ने यह जानकारी दी। अदालत की कार्रवाई बंद कमरे में हुई। तीनों दोषियों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया और उन्हें आज शाम पांच बजे तक आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया गया है। तीनों को हाथ से चलाए जाने वाले ‘थर्मल इमेजर्स’ की कथित खरीद के मामले भ्रष्टाचार तथा आपराधिक साजिश रचने का दोषी पाया गया था। समाचार पोर्टल ‘तहलका’ द्वारा किए स्टिंग ‘ऑपरेशन वेस्टेंड’ के बाद इस मामले ने तूल पकड़ा था।

30 Jul, 20 03:09 PM

देश की सबसे बड़ी आवास ऋण कंपनी एचडीएफसी लि. का चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 15 प्रतिशत बढ़कर 4,059 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 3,540 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 29 प्रतिशत बढ़कर 29,959 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 23,240 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने कहा कि पहली तिमाही के दौरान कोविड-19 की वजह से ज्यादातर समय लॉकडाउन रहा। इस वजह से तिमाही के नतीजों की तुलना पिछले साल के नतीजों से सीधे नहीं की जा सकती। बयान में कहा गया है कि राष्ट्रव्यापी पाबंदी की वजह से तिमाही के दौरान खुदरा कारोबार प्रभावित हुआ। हालांकि, अप्रैल, 2020 से माह-दर-माह आधार पर व्यक्तिगत ऋण कारोबार में सुधार हुआ है। जून में ऋण का वितरण पिछले साल के समान महीने का 68 प्रतिशत रहा है। जुलाई में भी यह सुधार जारी है।

30 Jul, 20 03:01 PM

दिल्ली सरकार ने डीजल पर मूल्यवर्धित कर (वैट) की दर को 30 प्रतिशत से घटाकर 16.75 प्रतिशत कर दिया है। इससे राजधानी में डीजल 8.36 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है। दिल्ली सरकार ने कहा है कि इस कदम से कोरोना वायरस की वजह से दबाव झेल रही राज्य की अर्थव्यवस्था को उबारने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में डीजल पर वैट घटाने का फैसला किया गया। केजरीवाल ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वैट में कटौती के बाद डीजल के दाम 8.36 रुपये प्रति लीटर घट जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस कटौती के बाद दिल्ली में अब डीजल का दाम 82 रुपये प्रति लीटर से घटकर 73.64 रुपये प्रति लीटर रह जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के व्यापारी और उद्योगपति डीजल पर वैट में कटौती की मांग कर रहे थे। मई में दिल्ली सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट की दर को बढ़ाकर 30 प्रतिशत कर दिया था। इससे जहां पेट्रोल का दाम 1.67 रुपये प्रति लीटर बढ़ा था, वहीं डीजल 7.10 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ था। केजरीवाल ने कहा कि अर्थव्यवस्था को उबारना एक बड़ी चुनौती है। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली के दो करोड़ लोगों के सहयोग से हम इस चुनौती से पार पा लेंगे।

30 Jul, 20 02:55 PM

मणिपुर में बृहस्पतिवार को एक सरकारी अस्पताल में कोविड-19 से 48 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या दो हो गई है। रिम्स अस्पताल के निदेशक डॉक्टर अहनथेम संता सिंह ने बताया कि व्यक्ति कांगपोकपी जिले के लिमाखोंग क्षेत्र का रहनेवाला था। उन्हें आठ जून को क्षेत्रीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान (रिम्स) अस्पताल में गुर्दे की बीमारी और फेफड़े में संक्रमण की शिकायत के साथ भर्ती किया गया था। वे 26 जुलाई को संक्रमित पाए गए थे। इससे पहले राज्य में बुधवार को 56 वर्षीय एक मरीज की मौत हो गई थी। सूत्रों ने बताया कि इसी बीच रिम्स के दो डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही अस्पताल के संक्रमित कर्मचारियों की संख्या 22 हो गई। राज्य में बुधवार तक संक्रमण के 2,458 मामले हैं।

30 Jul, 20 02:52 PM

नोएडा के सेक्टर 78 में महागुन मॉडर्न सोसायटी में रहने वाली 62 वर्षीय एक महिला ने बृहस्पतिवार सुबह 19वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। सहायक पुलिस आयुक्त विमल कुमार सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 78 में महागुन मॉडर्न सोसायटी के शियाना टावर में रहने वाली रजनी अग्रवाल (62) ने बृहस्पतिवार सुबह 19वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। सिंह ने बताया कि मृतका के पति अशोक अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि वह कुछ दिनों से बीमार चल रही थी और मानसिक तनाव में थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

30 Jul, 20 01:57 PM

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे देश के लिए अनर्थकारी साबित हुई हैं। गहलोत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक ट्वीट को 'रिट्वीट' करते हुए लिखा है, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी की गलत नीतियां देश के लिए विनाशकारी साबित हुई हैं। जैसा कि राहुल गांधी ने रेखांकित किया है कि चाहे वह नोटबंदी हो, जीएसटी का कार्यान्वयन हो या कोरोना वायरस के दौरान कुप्रबंधन या गिरती अर्थव्यवस्था...रोजगार छीनने से चारों तरफ अंधेरा है। दस करोड़ रोजगार छीनने का भय भयावह है।' इससे पहले राहुल गांधी ने कोरोना वायरस के कारण दस करोड़ नौकरियां खतरे में पड़ने वाले समाचार को शेयर करते हुए लिखा, ‘‘मोदी देश को बर्बाद कर रहे हैं।'’

30 Jul, 20 01:25 PM

राज्यसभा की दो सीटों पर 24 अगस्त को उपचुनाव होगा। इसमें उत्तर प्रदेश और केरल की एक-एक सीट शामिल है। चुनाव आयोग ने बृहस्पतिवार को इसकी घोषणा की। इस साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य बेनी प्रसाद वर्मा और केरल के एम पी वीरेन्द्र कुमार के निधन के बाद इन सीटों पर चुनाव की जरूरत पड़ी है। वर्मा का कार्यकाल जुलाई 2022 जबकि कुमार का कार्यकाल अप्रैल 2022 में खत्म होना था। आयोग ने कहा कि उपचुनाव की अधिसूचना छह अगस्त को जारी की जाएगी जबकि चुनाव 24 अगस्त को होगा। परंपरा के अनुसार उसी दिन शाम को मतगणना होगी।

30 Jul, 20 12:37 PM

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ

जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाले हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल का बृहस्पतिवार को विस्तार किया गया। मंत्रिमंडल में तीन नए मंत्रियों को शामिल किया गया है। मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्रियों के तौर पर पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी, नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया और घुमारवीं के विधायक राजिंदर गर्ग को शामिल किया गया। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राज भवन में एक समारोह में नए मंत्रियों को पद की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में कोविड-19 संबंधी नियमों का पालन किया गया। सुखराम और राजिंदर गर्ग ने हिंदी में शपथ ली जबकि पठानिया ने अंग्रेजी में शपथ ली।

30 Jul, 20 12:36 PM

ओडिशा में कोविड-19 के मामले 30 हजार के पार

ओडिशा में कोविड-19 के 1,203 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 30,000 के पार पहुंच गई। वहीं 10 और लोगों की मौत से मृतक संख्या बढ़कर 169 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के 30 जिलों में से 28 में ये नए मामले सामने आए। अधिकारी ने बताया कि गंजाम जिल में सबसे अधिक 250 नए मामले सामने आए। इसके बाद खुर्दा में 220, कटक में 97, सुंदरगढ़ में 74, गजपति में 72 और मलकानगिरी में 65 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘ बेहद दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि इलाज के दौरान कोविड-19 के 10 मरीजों की मौत हो गई।’’ उन्होंने बताया कि इनमें गंजाम के चार, खुर्दा के दो और सुंदरगढ़, संबलपुर, रायगढ़ और नयागढ़ का एक-एक व्यक्ति शामिल है। राज्य में कोविड-19 के कुल 30,378 मामले सामने आए, जिसमें से 18,939 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं 11,234 लोगों का इलाज अभी जारी है। अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में अभी तक कोविड-19 के 5,00,238 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

30 Jul, 20 12:36 PM

दिल्ली में डीजल 8.36 रुपये प्रति लीटर सस्ता

दिल्ली सरकार ने डीजल पर मूल्यवर्धित कर (वैट) की दर को 30 प्रतिशत से घटाकर 16.75 प्रतिशत करने का फैसला किया है। इससे राजधानी में डीजल कीमतों में 8.36 रुपये प्रति लीटर की कमी आएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में डीजल पर वैट घटाने का फैसला किया गया। केजरीवाल ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वैट में कटौती के बाद डीजल के दाम 8.36 रुपये प्रति लीटर घट जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की अर्थव्यवस्था को उबारने में अभी कई चुनौतियां सामने हैं। हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोगों के सहयोग से इन चुनौतियों से पार पा लेंगे। उन्होंने कहा कि इस कटौती के बाद दिल्ली में अब डीजल का दाम 82 रुपये प्रति लीटर से घटकर 73.64 रुपये प्रति लीटर रह जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के व्यापारी और उद्योगपति डीजल पर वैट में कटौती की मांग कर रहे थे।

30 Jul, 20 11:42 AM

तेलंगाना कोरोना अपडेट

तेलंगाना में 1811 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। साथ ही 13 और लोगों की मौत भी हुई है। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या राज्य में 60,717 हो गई है। इसमें 44,572 एक्टिव मरीज हैं। वहीं कुल 505 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है।

 

30 Jul, 20 10:50 AM

राजस्थान कोरोना अपडेट

राजस्थान में कोरोना के 365 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 9 लोगों की मौत भी हुई है। इसी के साथ राज्य में संक्रमण का आंकड़ा 40,145 हो गया है। वहीं, अब तक 663 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अभी 11,097 एक्टिव केस हैं। 28,385 लोग ठीक हो चुके हैं। वही, 27,108 अस्पताल से अभी तक डिस्चार्ज किए गए हैं।

 

30 Jul, 20 10:41 AM

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 से अधिक अंक चढ़ा

वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 200 अंक से अधिक की बढ़त के साथ खुला। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने महत्वपूर्ण ब्याज दरों को शून्य के स्तर के करीब रखा है, जिससे वैश्विक बाजारों का रुख सकारात्मक रहा। इससे घरेलू बाजारों की धारणा भी मजबूत हुई। कारोबारियों ने कहा कि इस घोषणा के बाद ज्यादातर एशियाई बाजार मजबूती के रुख के साथ खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 207.12 अंक या 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,278.25 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 71.35 अंक या 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,274.20 अंक पर था। बुधवार को सेंसेक्स 421.82 अंक और निफ्टी 97.70 अंक टूटा था।

30 Jul, 20 09:58 AM

भारत में कोरोना के रिकॉर्ड 52123 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं। वहीं, 775 मरीजों की मौत हुई है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 25 घंटों के दौरान के कोरोना के 52,123 मामले सामने आए हैं, जिसके चलते कोविड-19 के संक्रिमतों की संख्या 15 लाख, 83 हजार, 792 पहुंच गई है। पूरी खबर पढ़ें

30 Jul, 20 09:25 AM

दिल्ली कैबिनेट की बैठक

दिल्ली कैबिनेट की आज बैठक होनी है। इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

30 Jul, 20 08:23 AM

ब्राजील ने बैन हटाया

एएफपी न्यूज एजेंसी के अनुसार ब्राजील ने कोरोना महामारी के कहर के बीच हवाई जहाज के जरिए देश में विदेशियों की एंट्री पर चार महीन से लगे बैन को हटा दिया है।

30 Jul, 20 08:20 AM

दिल्ली में लाल किला के पास महिला के साथ रेप

देश की राजधानी दिल्ली में लाल किला (उत्तरी दिल्ली) के पास एक पार्क में एक 23 साल की महिला के साथ रेप किया गया है। महिला के साथ रेप करने के बाद आरोपी ने उसकी बेटी को अगवा कर लिया था। दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर महिला की बच्ची की छुड़ा लिया है। पुलिस के मुताबिक महिला और और आरोपी दोनों ही बेघर हैं। पूरी खबर पढ़ें

30 Jul, 20 08:10 AM

ब्राजील में कोरोना से मरने वालों की संख्या 90 हजार के पार

अमेरिका में कोरोना संकट फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। जॉन हॉपकिंग यूनिवर्सिटी के अनुसार पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 1267 लोगों की जान कोरोना से गई है। इसी के साथ अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की अब कुल संख्या डेढ़ लाख के पार हो गई है। ताजा अपडेट के अनुसार अभी तक अमेरिका में 150,649 लोगों की मौत हुई है। वहीं, ब्राजील में भी मरने वालों का आंकड़ा 90 हजार के पार हो गया है। पूरी खबर पढ़ें

30 Jul, 20 08:09 AM

अमेरिका में कोरोना का कहर

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार कोरोना की वजह से अमेरिका में बीते 24 घंटे के दौरान 1,267 लोगों की मौत हुई है।

30 Jul, 20 08:08 AM

मिजोरम कोरोना अपडेट

मिजोरम में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 398 हो गए हैं। इसमें 215 लोग ठीक भी हो गए हैं। राज्य में अभी 183 एक्टिव मरीज हैं।

 

30 Jul, 20 08:07 AM

भारत में अब तक कोरोना से 10 लाख हुए ठीक

भारत में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों का आंकड़ा 10 लाख को पार कर गया हैः स्वास्थ्य मंत्रालय

 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाकोरोना वायरस इंडियाराजस्थानअशोक गहलोतकांग्रेसमहाराष्ट्र में कोरोनाराजस्थान में कोरोनाबिहार में कोरोनाउत्तर प्रदेश में कोरोनामध्य प्रदेश में कोरोनानरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकांग्रेस की हार की वजह ईवीएम या मतदाता सूची नहीं, राहुल गांधी का नेतृत्व?, अमित शाह ने संसद में कहा-पूरी दुनिया में भारतीय लोकतंत्र की छवि धूमिल कर रहे, वीडियो

भारतविश्व धरोहर दीपावली?, यूनेस्को में गूंजे ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’, पीएम मोदी और सीएम योगी ने क्या कहा?, देखिए तस्वीरें और वीडियो

भारतबजरंग दल को बैन करो?, कांग्रेस विधायक हरिप्रसाद ने कहा- कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या और कई आपराधिक घटनाओं में शामिल

कारोबारक्या है ‘आपका धन, आपका अधिकार’ अभियान?, 60 दिन में 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति असली मालिकों को लौटाई गई, पीएम मोदी बोले-आंदोलन को और व्यापक बनाएं

भारतवीर सावरकर के नाम पर दिए जाने वाले किसी भी पुरस्कार को स्वीकार नहीं करूंगा?, कांग्रेस सांसद शशि थरूर बोले- मेरी सहमति के बिना मेरे नाम की घोषणा करना गैरजिम्मेदाराना

भारत अधिक खबरें

भारतछत्रपति संभाजीनगर महानगर पालिका चुनावः 115 वार्ड और भाजपा टिकट के लिए 1350 लोगों ने किया आवेदन

भारतParliament Winter Session: मतदाता सूची नई हो या पुरानी, आपका हारना तय?, अमित शाह का विपक्ष पर तंज, वीडियो

भारत6 साल में 30 लाख से ज़्यादा लोगों को कुत्तों ने काटा, हर दिन 1,369 केस?, उपमुख्यमंत्री शिंदे ने कहा- साल 2021 से 2023 के बीच रेबीज से 30 लोगों की मौत

भारतVIDEO: ये अनपढ़ है… लोकसभा में भड़के अखिलेश यादव, देखें वायरल वीडियो

भारतMP: मंत्री प्रतिमा बागरी के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, नाम पट्ट पर पोती कालिख