Corona Update: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 52123 मामले आए सामने, 775 मरीजों की मौत

By रामदीप मिश्रा | Published: July 30, 2020 09:39 AM2020-07-30T09:39:54+5:302020-07-30T09:45:16+5:30

देश में कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 10 लाख से ज्यादा हो गई है, जबकि केंद्र, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की समन्वित 'जांच, नजर रखने, उपचार करने' की समन्वित नीति से इस बीमारी से होने वाली मृत्यु दर में भी लगातार कमी आ रही है।

Corona Update: 52123 positive cases and 775 deaths in India in the last 24 hours | Corona Update: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 52123 मामले आए सामने, 775 मरीजों की मौत

देश में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदेश में पिछले 25 घंटों के दौरान के कोरोना के 52,123 मामले सामने आए हैं।कोविड-19 के संक्रिमतों की संख्या 15 लाख, 83 हजार, 792 पहुंच गई है।

नई दिल्लीः कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। केंद्र और राज्य सरकारें लगातार कोशिशें कर रही हैं इसके बावजूद भी संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं। वहीं, 775 मरीजों की मौत हुई है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 25 घंटों के दौरान के कोरोना के 52,123 मामले सामने आए हैं, जिसके चलते कोविड-19 के संक्रिमतों की संख्या 15 लाख, 83 हजार, 792 पहुंच गई है। इनमें से 5 लाख, 28 हदार, 242 सक्रिय मामले हैं। इसके साथ ही 10 लाख, 20 हजार, 582 मरीज ठीक हो गए हैं। अभी तक कोरोवा से 34 हजार, 968 संक्रमितों की मौत हुई है। 

देश में कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 10 लाख से ज्यादा हो गई है, जबकि केंद्र, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की समन्वित 'जांच, नजर रखने, उपचार करने' की समन्वित नीति से इस बीमारी से होने वाली मृत्यु दर में भी लगातार कमी आ रही है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत में कोविड-19 मृत्यु दर (सीएफआर) वैश्विक सीएफआर के मुकाबले कम है। सीएफआर 19 जून के 3.3 प्रतिशत के मुकाबले बुधवार को घटकर 2.23 प्रतिशत रह गई जो एक अप्रैल के बाद से सबसे कम है। न सिर्फ सीएफआर नीचे रहा बल्कि प्रभावी निषिद्ध रणनीति, आक्रामक जांच और मानकीकृत नैदानिक प्रबंधन प्रोटोकाल की वजह से छह दिनों से लगातार 30 हजार से ज्यादा कोविड-19 मरीज ठीक हो रहे हैं।

कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर भी बढ़कर 64.51 प्रतिशत हो गई है। देश में अब 1316 प्रयोगशालाओं के माध्यम से कोविड-19 जांच को अंजाम दिया जा रहा है। इनमें से 906 सरकारी क्षेत्र की हैं और 410 निजी क्षेत्र से। 

Web Title: Corona Update: 52123 positive cases and 775 deaths in India in the last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे