Coronavirus: ब्राजील में मृतकों की संख्या 90 हजार के पार, अमेरिका में 24 घंटे में 1200 से ज्यादा की गई जान

By विनीत कुमार | Published: July 30, 2020 07:18 AM2020-07-30T07:18:14+5:302020-07-30T07:18:14+5:30

Coronavirus: ब्राजील में कोरोना से मरने वालों की संख्या 90 हजार के पार हो गई है। ये जानकारी ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है। अमेरिका के बाद ब्राजील कोरोना से दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है।

Coronavirus world update Brazil death toll surpasses 90000, US 1267 death in 24 hours | Coronavirus: ब्राजील में मृतकों की संख्या 90 हजार के पार, अमेरिका में 24 घंटे में 1200 से ज्यादा की गई जान

ब्राजील में कोरोना से 90 हजार से ज्यादा मौत

Highlightsअमेरिका में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 1267 लोगों की मौत, न्यूयॉर्क में अब तक सबसे ज्यादा मौतब्राजील में मौत का आंकड़ा 90 हजार के पार हुआ, ब्राजील में अब तक 2552265 मामले सामने आ चुके हैं

Coronavirus: अमेरिका में कोरोना संकट फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। जॉन हॉपकिंग यूनिवर्सिटी के अनुसार पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 1267 लोगों की जान कोरोना से गई है। 

इसी के साथ अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की अब कुल संख्या डेढ़ लाख के पार हो गई है। ताजा अपडेट के अनुसार अभी तक अमेरिका में 150,649 लोगों की मौत हुई है। वहीं, ब्राजील में भी मरने वालों का आंकड़ा 90 हजार के पार हो गया है।

Coronavirus: अमेरिका के न्यूयॉर्क में सबसे ज्यादा मौत

अमेरिका में अब तक 4423917 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं और ये दुनिया में इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित है। अमेरिका में सबसे मौत कोरोना से न्यूयॉर्क प्रांत में हुई है। 

यहां अब तक 32658 लोगों की जान कोरोना से जा चुकी है। वहीं, न्यू जर्सी में 15798 लोगों की जान गई है। तीसरे स्थान पर कैलिफोर्निया है जहां 8883 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। गौरतलब है कि जून में कोरोना के मामलों में कमी नजर आने लगी थी। हालांकि, अब जुलाई खत्म होते-होते एक बार फिर यहां कोरोना अपने चरम पर नजर आ रहा है।

Coronavirus: ब्राजील में 90 हजार से ज्यादा मौत

दुनिया में ब्राजील कोरोना से दूसरा सबसे बुरी तरह से प्रभावित देश है। ब्राजील में अब तक 90 हजार से ज्यादा लोगों की जान कोरोना से जा चुकी है। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ये जानकारी दी गई है। 

जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार ब्राजील में मरने वालों का आंकड़ा अब बढ़कर 90,134 हो गया है। यहां अब तक कोरोना के 2552265 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, भारत इस सूची में अभी तीसरे नंबर पर है। यहां 15 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, मौत के मामले में छठे नंबर पर है।

भारत में अभी तक 34 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है। जबकि इटली में 35129 और मेक्सिको में करीब 45 हजार लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं। ब्रिटेन में अब तक 46 हजार के करीब लोगों की मौत हुई है।

English summary :
Corona Virus Crisis in the US is continuously increasing. According to John Hopking University, in the last 24 hours, 1267 people have died in America from Corona.


Web Title: Coronavirus world update Brazil death toll surpasses 90000, US 1267 death in 24 hours

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे