लाइव न्यूज़ :

Aaj Ki Taja Khabar: त्रिपुरा सरकार ने 4 अगस्त तक बढ़ाया लॉकडाउन

By विनीत कुमार | Updated: July 29, 2020 21:57 IST

Open in App

देश और दुनिया की तमाम खबरों के अपडेट समेत कोरोना वायरस महामारी से जुड़ी हर जानकारी के लिए 29 जुलाई के इस Live Blog के साथ बने रह सकते हैं। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब 15 लाख के पार हो गए हैं। वहीं, असम, बिहार के कई इलाकों में बाढ़ का भी कहर जारी है। असम में हालांकि स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है। 

राज्य के 33 में से 22 जिलों में 22.34 लाख लोग प्रभावित हैं। वहीं, बिहार के 11 जिलों की 24.42 लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित हैं। इसके साथ ही 1,67,005 लोगों को सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचाया गया है।

इन सबके बीच राजस्थान की राजनीति पर आज भी नजर रहेगी। सुप्रीम कोर्ट से राजस्थान विधानसभा स्पीकर ने अपनी याचिका वापस ले ली है। वहीं, अशोक गहलोत सरकार ने एक बार फिर से विधानसभा सत्र बुलाने का प्रस्ताव राज्यपाल कलराज मिश्र भेजा है।

दूसरी ओर आज नजरें अंबाला एयरबेस पर भी हैं। फ्रांस से आ रही राफेल विमानों की पहली खेप आज अंबाला पहुंचेगी। पांच लड़ाकू विमानों के इस बेड़े की अगवानी और स्वागत वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया करेंगे।

वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में आज आज कैबिनेट बैठक भी है। इसमें अनलॉक-3 पर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बैठक में आज नई शिक्षा नीति को मंजूरी मिल सकती है।

भारत में कोरोना संक्रमण की बात करें को बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। कर्नाटक में तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। वहीं, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भी कोरोना के मामले एक लाख के पार हो गए हैं। तमिलनाडु में मंगलवार को कोविड-19 के 6,972 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2.27 लाख से अधिक हो गई। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के संक्रमण के कारण 88 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 3,659 हो गई है।

महाराष्ट्र में भी ऐसे ही हालात हैं। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,717 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,91,440 हो गई। वहीं, मृतकों की संख्या 14,165 हो गई है। बिहार में 16 तारीख से 31 जुलाई तक लॉकडाउन है। दिल्ली में संक्रमण के मामलों में काफी गिरावट आई है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना मामलों की कुल संख्या अभी 15.33 लाख हो चुकी है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 509447  है। दूसरी ओर  988029  मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हो चुके हैं, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या अब  34,193 हो गई है। ये आंकड़े बुधवार (29 जुलाई) सुबह तक के हैं।

29 Jul, 20 09:40 PM

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के दो करीबियों ने विशेष सहायकों की संपत्ति और दोहरी नागरिकता की जानकारी सार्वजनिक होने के बाद अपने पदों से बुधवार को इस्तीफा दे दिया। डिजिटल पाकिस्तान' पर प्रधानमंत्री इमरान खान की विशेष सहायक तानिया एडसर के इस्तीफा देने की घोषणा के कुछ ही देर बाद स्वास्थ्य मामलों पर विशेष सहायक डॉक्टर जफर मिर्जा ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया। 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की खबर के अनुसार पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री खान के 15 विशेष सहायकों की संपत्ति और नागरिकता की जानकारी सार्वजनिक की गई थी, जिसे लेकर सरकार की आलोचना होने के बाद ये इस्तीफे दिये गए हैं। सार्वजनिक की गई जानकारी के अनुसार, सात विशेष सहायक या तो दो देशों की नागरिकता प्राप्त हैं या फिर वे किसी दूसरे देश के स्थायी निवासी हैं। इस्तीफा देने वाली तानिया एडरस को इस साल की शुरुआत में विशेष सहायक नियुक्त किया था। सार्वजनिक की गई जानकारी के अनुसार उनके पास कनाडा की नागरिकता है और वह सिंगापुर की निवासी भी हैं। वहीं मिर्जा को भी दो देशों की नागरिकता हासिल है।

29 Jul, 20 09:21 PM

प्रयागराज जिले में बुधवार को 149 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए जिससे यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2001 हो गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर जी एस बाजपेयी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को 34 व्यक्तियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। अभी तक 1013 व्यक्तियों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि वहीं 938 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कोरोना वायरस से इस जिले में अभी तक 50 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।

29 Jul, 20 08:45 PM

गोरखनाथ मंदिर की पवित्र मिट्टी को पांच अगस्त को अयोध्या में भूमि पूजन के दौरान राम जन्मभूमि मंदिर में रखा जायेगा। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) की महानगर इकाई ने बुधवार को यह मिट्टी यहां से एकत्र की। विहिप के सह प्रांत संयोजक दुर्गेश त्रिपाठी ने बताया कि ‘‘गोरखनाथ मंदिर की पवित्र मिट्टी अयोध्या में राम मंदिर की नींव में रखी जायेगी। हमने यह मिट्टी एकत्र कर ली है।'' उन्होंने बताया कि विहिप के महानगर संयोजक अशोक गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि लोग तीन और चार अगस्त को भजन कीर्तन करें और पांच अगस्त को भूमि पूजन के दिन दीप जलायें। गोरखपुर के चार बार के सांसद रहे और गोरखनाथ मंदिर के महंत अवैद्यनाथ ने राम जन्म भूमि आंदोलन में महत्तवपूर्ण भूमिका निभायी थी । उन्होंने 1984 में ‘रामजन्मभूमि मुक्ति यज्ञ समिति’ की भी स्थापना की थी। उनका 2014 में निधन हो गया था । वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरु थे ।

29 Jul, 20 08:45 PM

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 15,933 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।यह बड़ा घाटा मुख्यत: सांविधिक बकाये के लिए प्रावधान की वजह से है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 2,866 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। तिमाही के दौरान दूरसंचार कंपनी की आय 15.4 प्रतिशत बढ़कर 23,939 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एयरटेल ने बयान में कहा कि आकस्मिक खर्च को हटा दिया जाए, तो इसे पहली तिमाही में 436 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है। इसको जोड़ने के बाद उसका एकीकृत शुद्ध घाटा 15,933 करोड़ रुपये बैठता है। कंपनी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) के भुगतान की अवधि पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है। कंपनी ने कहा कि इसी के मद्देनजर उसने तिमाही के दौरान 10,744.4 करोड़ रुपये का बढ़ा हुआ प्रावधान किया है।

29 Jul, 20 08:07 PM

मुंबई के झुग्गी बस्ती क्षेत्र धारावी में बुधवार को कोविड-19 के दो नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 2545 हो गयी । बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में धारावी में कोविड-19 के 83 मरीज हैं । उन्होंने बताया कि क्षेत्र में संक्रमण से 2212 मरीज ठीक हो चुके हैं । हालांकि, बीमएसी ने पिछले महीने से क्षेत्र में कोविड-19 की मौत का अलग से आंकड़ा साझा नहीं किया है । अधिकारी ने बताया कि दादर, माहिम में कोविड-19 के 25-25 मामले सामने आए हैं । धारावी में कोविड-19 का पहला मामला एक अप्रैल को सामने आया था जबकि, मुंबई में संक्रमण का पहला मामला 11 मार्च को आया था। करीब ढाई वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले धारावी को एशिया का सबसे बड़ा झुग्गी बस्ती क्षेत्र माना जाता है । यहां 6.5 लाख की आबादी है।

29 Jul, 20 08:07 PM

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 33 और लोगों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 3570 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित 33 और लोगों की मौत हो गई। लखनऊ और कानपुर नगर में सबसे ज्यादा पांच-पांच मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा झांसी में तीन बस्ती में दो जबकि गौतम बुद्ध नगर, बरेली, गोरखपुर, हापुड़, बाराबंकी, अयोध्या, सहारनपुर, शाहजहांपुर, मुजफ्फरनगर, सिद्धार्थ नगर, कन्नौज, बिजनौर, इटावा, रायबरेली, शामली, प्रतापगढ़, हमीरपुर और अंबेडकर नगर में एक एक मरीज की मृत्यु हो गई। इस प्रकार प्रदेश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1530 हो गई है। बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 के 3570 नए मरीजों के बारे में पता लगा है। इनमें लखनऊ में सबसे ज्यादा 262 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कानपुर में 260, गोरखपुर में 177, बरेली में 162, प्रयागराज में 150, मुरादाबाद में 144, भदोही में 103 और बलिया में 100 नए मरीजों का पता लगा है।

29 Jul, 20 07:55 PM

सोनिया गांधी बृहस्पतिवार को पार्टी के राज्यसभा सदस्यों के साथ डिजिटल बैठक करेंगी जिसमें कोरोना महामारी की स्थिति, वर्तमान राजनीतिक हालात, चीन के साथ तनाव और कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक सोनिया की अगुवाई में यह बैठक बृहस्पतिवार सुबह प्रस्तावित है। माना जा रहा है कि इस बैठक में कोरोना महामारी से संबंधित हालात, राजस्थान के राजनीतिक संकट की पृषठभूमि में मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति, लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध और अर्थव्यवस्था की स्थिति पर मुख्य रूप से चर्चा होगी। कुछ दिनों पहले ही सोनिया ने कांग्रेस के लोकसभा सदस्यों के साथ डिजिटल बैठक की थी जिसमें पार्टी के ज्यादातर सांसदों ने राहुल गांधी को फिर से पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी देने की मांग की थी।

29 Jul, 20 07:17 PM

असम विधानसभा का सत्र 31 अगस्त से आयोजित किया जाएगा। सरकारी विज्ञप्ति में बुधवार को कहा गया कि सत्र सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होगा। असम विधानसभा के प्रधान सचिव एम कुमार डेका ने संपर्क करने पर बताया कि कार्यमंत्रणा समिति (बीएसी) सत्र की अवधि पर फैसला करेगी। डेका ने कहा, " बीएसी की बैठक 18 अगस्त को होगी और सत्र तथा इसमें होने वाले कार्यों को अंतिम रूप देगी। इसे मानसून सत्र कहा जाएगा या नहीं, इसका फैसला भी बीएसी करेगी।"

29 Jul, 20 07:17 PM

पूर्व तटीय रेलवे (इसीओआर)ने स्वच्छ एवं पर्यावरण अनुकूल यात्रा की सुविधा देने के लिये अपनी सभी गाड़ियों में सफलतापूर्वक जैव शौचालय लगा दिये हैं । इसीओआर ने यहां बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है । (इसीओआर) ने एक बयान में बताया कि जैव शौचालय वायरस की मदद से मानवीय मल को पानी एवं गैस में बदल देता है। जैव शौचालय की प्रणाली ठोस कचरे के स्थायी प्रबंधन में बहुत सहायक है । बयान में कहा गया है कि ईसीओआर में डब्बों की कुल संख्या 3247 है और सभी डब्बों में पर्यावरण के अनुकूल जैव शौचालय लगा दिया गया है ।

29 Jul, 20 06:52 PM

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय को सूचित किया कि यहां निजामुद्दीन मरकज में धार्मिक समागम में शामिल होने वाले तबलीगी जमात से जुड़े 84 विदेशी अगर जांच में सहयोग करते हैं तो उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। पुलिस ने उच्च न्यायालय में कहा कि वह जांच के लिए अपने अधिकारियों को पश्चिम बंगाल भेजने को तैयार है क्योंकि विदेशी नागरिक कोलकाता में लॉकडाउन के कारण दिल्ली नहीं आ सकते। पुलिस की दलीलों के मद्देनजर न्यायमूर्ति अनूप जयराम भंभानी ने कहा, ‘‘इसी अनुसार कोलकाता में याचिकाकर्ताओं के खिलाफ कानून के अनुसार जांच की जाए।’’ उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार और पुलिस को 24 अगस्त को अगली सुनवाई के दिन जांच और कार्यवाही के संबंध में उसे सूचित करने को कहा।

29 Jul, 20 05:58 PM

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने राजस्थान कांग्रेस के नये प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि डोटासरा कार्यकर्ताओं का पूरा मान सम्मान रखेंगे। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष पायलट ने बुधवार को बधाई देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘‘डोटासरा को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने पर बधाई।’’ उन्होंने आगे लिखा, ‘‘मुझे उम्मीद है की आप बिना किसी दबाव या पक्षपात के उन कार्यकर्ताओं, जिनकी मेहनत से सरकार बनी है, उनका पूरा मान-सम्मान रखेंगे।’’ उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने अशोक गहलोत सरकार को गिराने के षड्यंत्र में शामिल होने के आरोप में पायलट को प्रदेशाध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री पद से हटाया दिया था। उनकी जगह पर डोटासरा को नया प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है। डोटासरा ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया।

29 Jul, 20 05:52 PM

महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी) ने बुधवार को कहा कि मुंबई और नागपुर के बीच बन रहे एक्सप्रेसवे का काम कम से कम 40 फीसदी पूरा हो चुका है और इगतपुरी से नागपुर के बीच सड़क पर पूरी तरह परिचालन दिसंबर 2021 तक शुरू होने की संभावना है । निगम के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राधेश्याम मोपलवार ने एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में 701 किलोमीटर लंबे हिंदू ​हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग की प्रगति पर चर्चा की । मोपलवार ने कहा, 'हमारा लक्ष्य दिसंबर 2021 में राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए इगतपुरी से नागपुर तक 31 किलोमीटर सड़क को पूरा करना है । हालांकि, विदर्भ में इसका कुछ हिस्सा अगले साल जून तक तैयार हो जाएगा ।' अधिकारी ने दस जिलों की 26 तहसीलों एवं 390 गांवों से होकर गुजरने वाले इस एक्सप्रेस वे के साथ विकसित होने वाली 20 टाउनशिप पर भी चर्चा की। कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण को लेकर लागू किये गये लॉकडाउन के कारण आठ लेन वाले इस एक्सप्रेसवे का काम प्रभावित हुआ था ।

29 Jul, 20 05:44 PM

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 17 साल की एक लड़की का अपहरण तीन लोगों ने उसके पिता की गैरमौजूदगी में कर लिया। चापर पुलिस थाना के प्रभारी पवन शर्मा ने बताया कि आरोपी ने लड़की की मां को एक कमरे में बंद कर दिया था। घटना के समय लड़की के पिता खेत गए हुए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान राहुल, धर्मवीर और आशीष के रूप में हुई है और इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

29 Jul, 20 05:44 PM

सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने 28 जुलाई को दैनिक आधार पर अब तक का सर्वाधिक सकल 97.707 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन किया। कंपनी ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी। उसने कहा कि इसमें एनटीपीसी की अनुषंगी और संयुक्त उद्यम कंपनियों का बिजली उत्पादन शामिल है। एनटीपीसी ने कहा कि उसके पांच बिजलीघरों... कोरबा, सीपत और लारा (छत्तीसगढ़), तालचर कनिहा (ओड़िशा) और हिमाचल प्रदेश में कोलडैम पनबिजली ने 28 जुलाई मंगलवार को शानदार प्रदर्शन किया है और इनका 100 प्रतिशत ‘प्लांट लोड फैक्टर’ (क्षमता के अनुपात में बिजली उत्पादन) रहा। इससे पहले, एनटीपीसी का दैनिक रिकार्ड बिजली उत्पादन 12 मार्च 2019 को 93.546 करोड़ यूनिट दर्ज किया गया था। एनटीपीसी समूह की कुल उत्पादन क्षमता 62,910 मेगावाट है। समूह के 70 बिजलीघर हैं, जिसमें 24 कोयला आधारित, सात गैस/तरलीकृत ईंधन आधारित, एक पनबिजली, 13 नवीकरणीय ऊर्जा तथा 25 अनुषंगी एवं संयुक्त उद्यम बिजलीघर हैं।

29 Jul, 20 04:37 PM

पाकिस्तान में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,063 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 2,76,287 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। रातभर में कोरोना वायरस से 27 और लोगों की जान चली गई। कोविड-19 से अब तक देश में 5,892 मरीजों की मौत हो चुकी है। मंत्रालय ने कहा कि अब तक देश में 2,44,883 मरीज ठीक हो चुके हैं। सिंध में 1,19,394, पंजाब में 92,452, खैबर पख्तूनख्वा में 33,724, इस्लामाबाद में 14,963, बलूचिस्तान में 11,654, पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर में 2,055 और गिलगित बाल्तिस्तान में 2,042 मामले सामने आ चुके हैं।

29 Jul, 20 04:24 PM

त्रिपुरा में कोविड-19 के 222 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़कर 4,288 हो गए। वहीं चार और लोगों की जान जाने से मृतक सख्ंया बढ़कर 21 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि अगरतला सरकारी मेडिकल कॉलेज (एजीएमसी) में इलाज के दौरान इन चार मरीजों ने दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने कहा,‘‘ दक्षिण त्रिपुरा जिले के बेलोनिया में 80 वर्षीय एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया, उन्हें टीबी भी था। वहीं पश्चिमी त्रिपुरा के बोधजुमनगर के 53 वर्षीय व्यक्ति की भी इलाज के दौरान जान चली गई, उन्हें मधुमेह और गुर्दे से जुड़ी परेशानियां थीं।’’ उन्होंने बताया कि बाकी दो व्यक्ति अगरतला के ही थे।

29 Jul, 20 03:44 PM

इक्वाडोर की राजधानी में मंगलवार को सांस की बीमारी से जूझते सैकड़ों लोग लंबी कतारों में घंटों जांच और इलाज का इंतजार करते देखे गए। कोरोना वायरस जांच कराने आए इन मरीजों की संख्या अधिक है और क्वीटो के अस्पतालों में जगह नहीं है। इसी तरह मृतकों की संख्या अधिक है लेकिन अंत्येष्टि गृह में जगह नहीं है। शहर के अधिकारियों के अनुसार, अब तक यहां संक्रमण के 12,747 मामले सामने आ चुके हैं और महामारी से 605 लोगों की मौत हो चुकी है। महामारी की गंभीरता के मद्देनजर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए लोग अस्पतालों के बाहर चार चार घंटे तक लंबी कतार में खड़े होने के बाद अपनी जांच करवा पा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री युआन कार्लोस जेवालोस ने कहा कि क्वीटो “गंभीर स्थिति” में है। उन्होंने कहा, “अस्पताल में बिस्तरों की मांग बहुत ज्यादा है।” उन्होंने कहा, “हम लातिन अमेरिका के किसी भी अन्य देश से बदतर स्थिति में हैं।” पूरे इक्वाडोर में फरवरी से अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 82,279 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 से 5,584 लोगों की मौत हो चुकी है।

29 Jul, 20 03:06 PM

महाराष्ट्र माध्यमिक विद्यालय प्रमाण पत्र (एसएससी-कक्षा 10) परीक्षा के परिणाम बुधवार को घोषित कर दिए गए। इनमें 95 प्रतिशत से अधिक छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अध्यक्ष शकुंतला काले ने बताया कि एसएससी परीक्षा में कुल 95.30 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें भी लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि परीक्षा में 96.91 प्रतिशत लड़कियां और 93.90 प्रतिशत लड़के उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा के लिए 15,84,264 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें 15,75,103 छात्रों ने परीक्षा दी और 15,01,105 छात्र उत्तीर्ण हुए। परीक्षाएं मार्च में हुई थी। काले ने बताया कि राज्य के विभिन्न संभागों में से कोंकण के सर्वाधिक 98.77 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए, जबकि औरंगाबाद संभाग में सबसे कम 92 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए।

29 Jul, 20 02:43 PM

बहुपक्षीय वित्तपोषण एजेंसी एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने बुधवार को कहा कि उसने भारत को कोविड- 19 महामारी का मुकाबला करने के लिये सरकार की आपात पहल का समर्थन करने के तहत 30 लाख डालर (करीब 22 करोड़ रुपये) का अनुदान देने को मंजूरी दी है। यह अनुदान एडीबी अपने एशिया प्रशांत आपदा प्रतिक्रिया कोष से उपलब्ध करायेगा। एडीबी द्वारा जारी एक वक्तव्य में कहा गया है कि इस अनुदान राशि का इस्तेमाल कोविड- 19 के खिलाफ भारत की लड़ाई को और मजबूती देने के लिये थर्मल स्केनर और अन्य आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं की खरीद में किया जायेगा। यह अनुदान जापान सरकार द्वारा वित्तपोषित है। वक्तव्य में कहा गया है, ‘‘यह नया अनुदान एडीबी का भारत सरकार को उसकी कोविड- 19 महामारी पर काबू पाने के लिये जारी मुहिम में दिये जा रहे समर्थन का हिस्सा है। इस समर्थन से बिमारी की निगरानी उसका जल्द पता लगाने, संपर्क की तलाश और इलाज कार्यों का विस्तार किया जा सकेगा। इसके साथ ही अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय भी जारी रहेंगे।’’

29 Jul, 20 02:43 PM

ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित कर दिए गए जिनमें लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत लड़कों के मुकाबले चार प्रतिशत अधिक रहा। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.98 रहा जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 77.80 रहा। परीक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 78.76 रहा। स्कूल एवं जन शिक्षा मंत्री एस आर दास ने कहा कि 5,34,843 छात्रों में से 4,21,256 छात्रों ने परीक्षा पास की। मंत्री ने कहा, ‘‘इस वर्ष उत्तीर्ण प्रतिशत 78.76 है जबकि पिछले वर्ष यह 72.35 प्रतिशत रहा। पिछले वर्ष की तुलना में यह 6.41 प्रतिशत अधिक है।’’ इस वर्ष 2,62,738 छात्राओं में से, 2,15,367 छात्राओं ने परीक्षा पास की। मंत्री ने कहा कि 2,47,451 छात्रों में से 1,92,501 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। मंत्री ने कहा कि 1,279 परीक्षार्थियों को इस बार ए1 ग्रेड (90 प्रतिशत से ऊपर) मिला, पिछले साल यह संख्या 1,180 थी। उन्होंने सफल परीक्षार्थियों को बधाई देते हुए कहा,‘‘ जो परीक्षा में फेल हुए हैं उन्हें ऐसा नहीं समझना चाहिए कि यह उनकी अंतिम परीक्षा थी। उन्हें जीवन में सफलता के अनेक अवसर मिलेंगे।‘‘

29 Jul, 20 02:31 PM

तमिलनाडु के राजभवन में तीन और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद डॉक्टरों की सलाह पर राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित एक सप्ताह तक पृथक-वास में रहेंगे। राजभवन की ओर से बुधवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्यपाल ‘तंदुरुस्त और स्वस्थ’ हैं। साथ ही इसमें यह संकेत दिया गया कि एहतियात के तौर पर पृथक-वास का कदम उठाया गया है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि संक्रमित तीनों लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में भर्ती कराया है और उनका इलाज चल रहा है। मंगलवार को राज भवन के चिकित्सा अधिकारी ने राज्यपाल की नियमित जांच की और उन्हें 'स्वस्थ और तंदुरुस्त’ पाया। विज्ञप्ति में बताया गया है, ‘' हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें सात दिन तक पृथक-वास में रहने के लिए कहा है।’’ विज्ञप्ति में कहा गया कि इसके बाद राज्यपाल पृथक-वास में चले गए हैं और राजभवन स्थिति पर करीबी निगरानी रख रहा है। इससे पहले सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा था कि राजभवन में तैनात 84 सुरक्षाकर्मी और अग्निशमन कर्मी संक्रमित पाए गए, लेकिन उनमें से कोई भी राज्यपाल या वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में नहीं आया था।

29 Jul, 20 02:22 PM

पालघर जिला प्रशासन के कर्मचारियों ने एक दिव्यांग छात्र को स्नातक की पढ़ाई तक वित्तीय मदद करने का फैसला किया है। अधिकारियों ने बताया कि जिले के कलाले गांव के निवासी कल्पेश डोडा (18) के जन्म से ही हाथ नहीं हैं। उसने हाल ही में महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 68 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की। उसके परिवार की आर्थिक हालत ज्यादा ठीक नहीं है। जिला कलेक्टर डॉ. कैलाश शिंदे मंगलवार को डोडा के घर गए और उन्हें बधाई दी। पालघर तहसीलदार सुनील शिंदे ने कहा, ‘‘ कलेक्टर ने कहा कि सामाजिक कर्तव्य के तौर पर जिला कलेक्टर कार्यालय के कर्मचारियों ने बच्चे के स्नातक की पढ़ाई पूरी करने तक उसकी शिक्षा और अन्य खर्चों को उठाने का फैसला किया है।’’ उन्होंने बताया कि कलेक्टर ने बच्चे को 20,000 रुपये का चेक भी सौंपा।

29 Jul, 20 01:56 PM

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधानसभा सत्र आहूत करने की फाइल एक बार फिर सरकार को भेजी है। इसके बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को दोपहर में राज्यपाल मिश्र से मिलने राजभवन पहुंचे। राजभवन सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल ने सत्र आहूत करने की पत्रावली सरकार को वापस भेज दी है, हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि इसमें राज्यपाल ने क्या टिप्पणी की है। इससे पहले कांग्रेस के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा कि वे कार्यक्रम के बाद राजभवन जाएंगे, क्योंकि विधानसभा सत्र बुलाने की फाइल राजभवन से आई है। गहलोत के अनुसार 'वे राज्यपाल महोदय से जानना चाहेंगे कि वे चाहते क्या हैं ... ताकि हम उसी ढंग से काम करें। ' उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार ने सत्र बुलाने की फाइल तीसरी बार मंगलवार को राजभवन को भेजी थी।

29 Jul, 20 01:18 PM

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में अस्पताल के आपातकालीन वार्ड के बाहर एक बुजुर्ग की मौत होने के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में तीन कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह घटना सोमवार की है जब रामपुर मनिहारान थानाक्षेत्र के तहत रहने वाले बुजुर्ग की पत्नी उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंची। बुजुर्ग शख्स काफी देर तक अस्पताल के आपातकालीन वार्ड के सामने ही पड़ा रहा लेकिन किसी ने उसकी सुध नहीं ली और उसकी पत्नी इलाज के लिए गुहार लगाती रही। कुछ देर बाद बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग की आपातकालीन वार्ड के बाहर मौत होने से प्रशासन में खलबली मच गई जिस पर सहारनपुर के मंडलायुक्त संजय कुमार ने मामले की जांच के आदेश दिए। इसके बाद तीन वार्ड ब्वॉय आलोक कुमार, सुशील कुमार और अब्दुल जब्बार को लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

29 Jul, 20 01:18 PM

नोएडा थाना फेस-2 क्षेत्र के नया गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने नशे में धुत्त होकर अपनी 13 वर्षीय बेटी का बलात्कार किया। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि नया गांव निवासी कपिल ने शराब के नशे में अपनी 13 वर्षीय बेटी का बीती रात को बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट बच्ची की मां ने थाना फेस- 2 में दर्ज कराई है। अपर उपायुक्त ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

29 Jul, 20 01:17 PM

मणिपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत का पहला मामला सामने आया है। यहां स्थित रिम्स अस्पताल में 56 वर्षीय व्यक्ति की बुधवार को मौत हो गई। क्षेत्रीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान (रिम्स), अस्पताल के निदेशक अहनथेम सांता सिंह ने बताया कि राज्य में कोविड-19 से पहले मरीज की मौत हुई है। रिम्स निदेशक ने कहा कि मृतक थौबल जिले के खोंगजोम सापम गांव का रहनेवाला था और उसे अस्पताल में 22 मई को गुर्दे की गंभीर बीमारी और उच्च रक्तचाप की शिकायत के साथ भर्ती किया गया था। रविवार को मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया और उसकी बुधवार तड़के मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मणिपुर में मंगलवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के 2,317 मामले हैं जिनमें से 1,612 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 705 लोगों का इलाज चल रहा है। राज्य में स्वस्थ होने की दर 69.70 फीसदी है।

29 Jul, 20 12:50 PM

मिजोरम में कोविड-19 के 11 नए मामले सामने आए

मिजारेम में कोविड-19 के 11 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 395 हो गए। इन नए मामलों में बीएसएफ के छह जवान और एक पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 10 आइजोल जिले और एक लॉन्गतलाई में सामना आया है। अधिकारी ने कहा, ‘‘ इन लोगों के नमूनों की जांच जोराम मेडिकल कॉलेज (जेडएमसी) में की गई थी और मंगलवार रात आई रिपोर्ट में इनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ नए मरीजों में से नौ लोग पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, बिहार और असम से राज्य लौटै थे और दो नेपाल से यहां आए थे।’’ उन्होंने बताया कि कुल 395 संक्रमितों में से 197 लोगों का इलाज जारी है और 198 लोग ठीक हो चुके हैं।

29 Jul, 20 12:30 PM

राजस्थान के गवर्नर कलराज मिश्र ने स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले 'ऐट होम इवेंट' को कैंसल कर दिया है। पूरी खबर पढ़ें

29 Jul, 20 12:30 PM

अंबाला में मीडिया का जमावड़ा

हरियाणा: मीडिया की गाड़ियां और बड़ी संख्या में पत्रकार अंबाला में राफेल के आने की कवरेज के लिए पहुंचे हुए हैं।

 

29 Jul, 20 12:28 PM

राफेल थोड़ी देर में भारत पहुंचेगा

राफेल विमानों का पहला बेड़ा बुधवार दोपहर अंबाला एयरबेस पर उतरेगा जिसके मद्देनजर पुलिस ने सैन्य अड्डे के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है। पांच लड़ाकू विमानों का यह बेड़ा हरियाणा के अंबाला एयरबेस में तैनात रहेगा। लड़ाकू विमानों के इस बेड़े ने सोमवार को फ्रांसीसी बंदरगाह शहर बोरदु के मेरिग्नैक एयरबेस से उड़ान भरी। ये विमान लगभग 7,000 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद बुधवार दोपहर अंबाला पहुंचेंगे।

29 Jul, 20 12:26 PM

ओडिशा कोरना वायरस अपडेट

ओडिशा में कोविड-19 के 1,068 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 29,000 को पार कर गई। वहीं पांच और लोगों की मौत से मृतक संख्या बढ़कर 159 हो गई : स्वास्थ्य विभाग।

29 Jul, 20 12:25 PM

पृथकवास अवधि का शुल्क वसूलेगा न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड सरकार ने कहा कि नए कानून के तहत देश में कम अवधि के आने वाले और यहां से जाने वाले लोगों से पृथक-वास शुल्क वसूली की अनुमति दी जाएगी। न्यूजीलैंड में पिछले तीन महीने में सामुदायिक संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है और देश में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए दो सप्ताह तक होटल में पृथक-वास अनिवार्य किया गया है। इस पर हजारों-लाखों डॉलर का खर्चा हो चुका है। नए कानून के तहत ऐसे व्यस्क लोग जो देश से छोटी छुट्टियों या फिर कारोबारी यात्रा के लिए बाहर जाएंगे या फिर देश में आएंगे उन्हें 3,100 न्यूजीलैंड डॉलर (करीब 157038 रुपये) शुल्क देना होगा। हालांकि इस शुल्क में कई तरह की रियायतें हैं और अधिकारियों का कहना है कि इससे सिर्फ 10 फीसदी यात्री प्रभावित होंगे।

29 Jul, 20 11:22 AM

मणिपुर में कोरोना से पहली मौत

मणिपुर में कोरोना से पहली मौत हुई है। इंफाल के रिजनल इंस्ट्ट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में भर्ती एक मरीज की मौत हुई है। इस मरीज को कई और भी बीमारियां थी।

 

29 Jul, 20 11:10 AM

मध्य प्रदेश के मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित

मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी मंत्री ने खुद ट्विटर पर एक पोस्ट के माध्यम से दी है। मंत्री ने ट्वीट में संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है। भाजपा के वरिष्ठ मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दंपत्ति के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले सप्ताह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। उन्होंने मंगलवार को अस्पताल से ही मंत्रिमंडल की पहली ऑनलाइन बैठक की अध्यक्षता की और कहा कि अगर संक्रमण का पता जल्दी चल जाए तो यह असाध्य रोग नहीं रहता। कुछ दिन पहले चौहान और राज्य के सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया संक्रमित पाए गए थे।

29 Jul, 20 11:09 AM

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में लॉकडाउन

कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए अंडमान-निकोबार प्रशासन ने एक अगस्त से सप्ताहांत में पूर्ण लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य सचिव चेतन बी सांघी ने मंगलवार को जारी किए गए आदेश में कहा है कि जब तक केंद्र शासित क्षेत्र में कोविड-19 की स्थिति में सुधार नहीं होता है तब तक शनिवार और रविवार को कड़े प्रतिबंध लागू रहेंगे। आदेश में कहा गया है कि सभी कारोबारी प्रतिष्ठान, दुकानों के साथ-साथ यातायात प्रतिबंधित रहेगाा। हालांकि इससे अनिवार्य सेवाओं वाले लोगों और अनिवार्य वस्तुओं वाली दुकानों को छूट दी गई है। आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों को भी छूट प्रदान की गई है। एक हेल्थ बुलेटिन के अनुसार इसी बीच अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में वायरस से 25 लोग और संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 363 हो गई। कुल 363 मामलों में से 170 लोगों का इलाज चल रहा है और 192 लोग बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज की मौत हो चुकी है।

29 Jul, 20 11:09 AM

भारत कोरोना अपडेट

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 15 लाख के पार हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में ही संक्रमण के 48, 513 नए मामले सामने आए हैं। ये लगातार सातवां दिन है जब भारत में कोरोना संक्रमण के 45 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसी के साथ अब तक भारत में 15.31 लाख लोगो कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। पूरी खबर पढ़ें

29 Jul, 20 10:13 AM

ट्रम्प के बेटे का ट्विटर अकांउट अस्थायी रूप से स्थगित

कोरोना वायरस से संबंधित गैर प्रमाणित वीडियो सोमवार को साझा करने के बाद ट्विटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे के ट्वीट करने पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। ट्रम्प के बेटे द्वारा साझा किए गए वीडियों को फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम से हटाये जाने से पहले ही लाखों लोग इसे देख चुके थे। वहीं, ट्विटर के इस कदम की रिपब्लकन पार्टी के कई सदस्यों ने आलोचना की है और इसे सोशल मीडिया पर सेंसरशिप करार दिया है। इस वीडियो में ट्रम्प समर्थक डॉक्टर यह कहते सुने जा सकते हैं कि कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क की कोई जरूरत नहीं है और हाइड्रोक्लोरोक्वीन दवा का समर्थन करता हुए भी वह दिखाई दे रहे हैं।

29 Jul, 20 09:51 AM

पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में आज कैबिनेट बैठक

आज प्रधानमंत्री आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में कैबिनेट बैठक होने वाली है। इस बैठक में कोरोना वायरस और अनलॉक-3 पर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बैठक में आज नई शिक्षा नीति को मंजूरी मिल सकती है। इस साल बजट  (2020-21) में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई शिक्षा नीति का एलान किया था। सम्भव है कि उसी नई शिक्षा नीति के तहत इस बैठक चर्चा की जाएगी। वहीं बैठक में देश में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर भी बैठक में बात की जा सकती है। पूरी खबर पढ़ें

29 Jul, 20 08:41 AM

जम्मू-कश्मीर: राजौरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम

जम्मू-कश्मीर: राजौरी के नौशेरा सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास घुसपैठ की कोशिशों को सेना ने नाकाम किया। भारतीय सेना के सूत्रों के अनुसार घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो मारे गए जबकि एक घायल हुआ है।

 

29 Jul, 20 08:23 AM

यूपी में जेल को लेकर नई व्यवस्था

कोरोना महामारी के बीच यूपी सरकार ने नई व्यवस्था शुरू करने का फैसला किया है। इसके तहत अस्थाई जेल तैयार किये जा रहे हैं। नए कैदियों का पहले एंटीजेन टेस्ट होगा। अगर वे कोरोना पॉजिटिव होते हैं तो उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जाएगा। वहीं, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव होती है, उन्हें भी अस्थायी जेल में क्वारंटीन किया जाएगा। इसके बाद ही उन्हें जेल में शिफ्ट किया जाएगा।

 

टॅग्स :कोरोना वायरसउत्तर प्रदेशकोविड-19 इंडियायोगी आदित्यनाथउत्तर प्रदेश में कोरोनाबिहार में कोरोनाराफेल फाइटर जेटनरेंद्र मोदीमहाराष्ट्र में कोरोनामध्य प्रदेश में कोरोनाराजस्थान में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं