देश और दुनिया की तमाम खबरों के अपडेट समेत कोरोना वायरस महामारी से जुड़ी हर जानकारी के लिए 21 अगस्त के इस Live Blog के साथ बने रह सकते हैं। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब 29 लाख के पार हो गए हैं। भारत में अब तक 54 हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी कोरोना से चुकी है। साथ ही 21 लाख के करीब लोग संक्रमण से ठीक भी अब तक हुए हैं।
आधिकारिक आंकड़ों की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना मामलों की कुल संख्या अभी 29,05,824 है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 6,92,028 है। दूसरी ओर 21,58,947 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हो चुके हैं, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 54,849 हो गई है। ये आंकड़े शुक्रवार (21 अगस्त) सुबह तक के हैं।
अन्य खबरों की बात करें तो सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत की जांच के लिए सीबीआई की टीम मुंबई पहुंच चुकी है। इस मामले में अब तक कई तरह की बातें सामने आ चुकी हैं। अब मामला सीबीआई के हाथ में है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि ठोस जानकारी सामने आ सकेगी। सीबीआई आज रिया चक्रवर्ती सहित कुछ और लोगों से पूछाताछ कर सकती है।
दूसरी ओर उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। कोरोना महामारी के कारण इस बार सदन की कार्यवाही वर्चुअल तरीके से भी हो रही है। 65 साल की उम्र से अधिक के विधायकों को वर्चुअल तरीके से कार्यवाही में शामिल किया जा रहा है। पहले दिन की कार्यवाही दिवंगत मंत्रियों एवं पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद स्थगित कर दी गई थी। ऐसे में आज कार्यवाही हंगामेदार रहने की संभावना है। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच आज से तीसरा टेस्ट मैच भी शुरू हो रहा है। इंग्लैंड तीन मैचों की इस सीरीज में 1-0 से आगे है। तीसरा मैच साउथम्पटन में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला भी यहीं खेला गया था। पहले मैच में इंग्लैंड ने 3 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं, दूसरा मुकाबला ड्रा रहा। दूसरा टेस्ट बारिश के कारण भी खासा प्रभावित हुआ था।
21 Aug, 20 09:52 PM
उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में एसटीएफ और पुलिस की टीम ने शुक्रवार को थाना परतापुर क्षेत्र में एक गोदाम पर छापा मारकर अवैध तरीके से छपाई कर उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, दिल्ली और आसपास के राज्यों में आपूर्ति की जा रहीं करीब 35 करोड़ रुपये की एनसीईआरटी की किताबें तथा छह प्रिटिंग मशीन बरामद की हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के अनुसार सुशांत सिटी के रहने वाले सचिन गुप्ता का परतापुर थाना क्षेत्र में गगोल रोड पर किताबों का गोदाम है जहां अवैध तरीके से राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की किताबों की छपाई कर आसपास के राज्यों में इनकी आपूर्ति की जाती थी। आज एक सूचना के आधार पर एसटीएफ और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारा। साहनी ने बताया कि छापेमारी के दौरान मौके से एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है। साथ ही गोदाम को सील कर मौके से लगभग 35 करोड़ रुपये की एनसीईआरटी की किताबें बरामद की गई हैं। किताबें छापने वाली प्रिंटिंग मशीनों को भी सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दिल्ली और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में इन किताबों की आपूर्ति की जा रही थी।
21 Aug, 20 09:17 PM
उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में शुक्रवार को एक ही परिवार के पांच बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह घटना खैबर पख्तुनख्वा प्रांत के कोहट जिले के शेखां क्षेत्र में हुई। चार बेटियों और एक बेटे को अपने साथ लेकर बच्चों की मां कपड़े धोने तालाब पर गई थी। पुलिस ने बताया कि दो बच्चे तालाब में तैर रहे थे लेकिन वह दुर्घटनावश गहरे पानी में चले गए। इसे देखकर बाहर खड़े तीन बच्चे उन्हें बचाने के लिए पानी में गए लेकिन वे सभी डूब गए। इन बच्चों की उम्र 10 से 12 साल के बीच में है। बच्चों के शवों को तालाब से निकाल लिया गया है।
21 Aug, 20 09:00 PM
बिहार के कटिहार जिले में नौका पटलने के बाद नदी में डूबे तीन नाबालिगों के शव शुक्रवार को बरामद कर लिये गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उप मंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अमरकांत झा ने बताया कि मृतकों की पहचान राजकुमार महतो (13), गौतम कुमार (12) और करिश्मा कुमारी (13) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि स्थानीय गोताखोरों ने आज सुबह उनके शव बाहर निकाल लिये। घटना बृहस्पतिवार शाम की है जब एक छोटी नदी में नौ लोगों को ले जा रही बरारी ब्लॉक के निकट पलट गई थी। इस दौरान उसमें सवार तीन लोग डूब गए थे जबकि छह लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।
21 Aug, 20 08:31 PM
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैमूर जिले के मोहनिया में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 पर नवनिर्मित एक निजी अस्पताल का शुक्रवार को उद्घाटन किया। नीतीश ने पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम ‘रीना देवी मेमोरियल अस्पताल’ का उद्घाटन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि वीडियो फिल्म के माध्यम से अस्पताल के हिस्सों और उपकरणों को दिखाया गया है, जो काफी अच्छे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अस्पताल के उद्घाटन के लिए मैं विशेष तौर पर विधान पार्षद संतोष कुमार सिंह को बधाई देता हूं, जिन्होंने अपनी पत्नी की स्मृति में इस अस्पताल का निर्माण कराया है। कुछ दिन पूर्व उनकी पत्नी का असामयिक निधन हो गया था, उस दौरान मैं उनके घर पर भी गया था।’’ नीतीश ने कहा कि इस अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित मरीजों के लिए 10 बिस्तर के आईसीयू का अलग से वार्ड भी बनाया गया है, जहां जीवनरक्षक प्रणाली की सुविधा उपलब्ध है।
21 Aug, 20 08:08 PM
अमेरिका के पूर्व सीनेटर एवं उत्तरी आयरलैंड में 1990 के दशक में जाने माने शांति दूत रहे जॉर्ज मिचेल रक्त कैंसर से पीड़ित हैं और शुक्रवार को बोस्टन अस्पताल में उनका इलाज शुरू हुआ। वह 87 वर्ष के हैं। पोर्टलैंड प्रेस हेराल्ड को एक ईमेल प्राप्त हुआ जिसमें सीनेटर जॉर्ज जे. मिचेल स्कॉलरशिप रिसर्च इंस्टीट्यूट के सीईओ तथा अध्यक्ष के उपचार संबंधी जानकारी है। मिचेल राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में पश्चिम एशिया में शांति दूत रह चुके हैं तथा उन्होंने फलस्तीन-इजराइल संघर्ष पर काम किया था। उन्होंने 1998 में उत्तरी आयरलैंड में ऐतिहासिक गुड फ्राइडे समझौता करवाया था।
21 Aug, 20 06:17 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीसैलम पनबिजली संयंत्र आग हादसे को ‘‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’’ बताया और घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की उम्मीद जताई। तेलंगाना-आंध्र प्रदेश सीमा पर स्थित श्रीसैलम पनबिजली संयंत्र में बृहस्पतिवार की रात हुए इस हादसे में नौ लोगों की मौत हुई है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘श्रीसैलम पनबिजली संयंत्र में आग की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।’’
21 Aug, 20 06:02 PM
नेपाल में शुक्रवार को कोविड-19 के 838 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 30,483 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता जागेश्वर गौतम ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण से उबरने के बाद विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों से 250 लोगों को छुट्टी दी गई। देश में अब तक 18,214 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं। इस समय 12,132 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 11 और लोगों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 137 पहुंच गई है।
21 Aug, 20 05:27 PM
हरिन्दर कुमार चौधरी को शुक्रवार को सीएसके हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्याय का नया कुलपति नियुक्त किया गया है। राज्यपाल कार्यालय की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई। बयान में कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने विश्वविद्यालय में आनुवंशिकी एवं वनस्पति प्रजनन विभाग के प्रमुख चौधरी को कुलपति नियुक्त किया है। चौधरी इसी विश्वविद्यालय में कृषि जैव प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख भी हैं। चौधरी की नियुक्ति तीन साल अथवा 65 वर्ष की आयु तक के लिये की गई है।
21 Aug, 20 04:21 PM
एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी तथा एशियन पेंट्स जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से शुक्रवार को सेंसेक्स 214 अंक चढ़ गया। वैश्विक बाजारों में सुधार से यहां भी धारणा मजबूत हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान एक समय 359 अंक तक चढ़ गया था। अंत में सेंसेक्स 214.33 अंक या 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,434.72 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 59.40 अंक या 0.53 प्रतिशत के लाभ के साथ 11,371.60 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी का शेयर सबसे अधिक करीब पांच प्रतिशत चढ़ गया। पावरग्रिड, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, एसबीआई तथा एक्सिस बैंक के शेयर भी बढ़त में रहे। वहीं दूसरी ओर ओएनजीसी, भारती एयरटेल, टाटा स्टील और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में नुकसान दर्ज हुआ।
21 Aug, 20 04:21 PM
महाराष्ट्र के मंत्री बालासाहेब पाटिल चिकित्सकीय कारणों से कुछ दिनों के लिए अनुपलब्ध रहेंगे इसलिए उनके अतिरिक्त कार्यभार का जिम्मा कैबिनेट के सहयोगी जंयत पाटिल को अस्थायी रूप से दे दिया जाएगा। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी। राकांपा नेता बालासाहेब पाटिल उद्धव ठाकरे सरकार में सहयोग और विपणन विभाग का कामकाज देखते हैं। राज्य राकांपा अध्यक्ष जयंत पाटिल जल संसाधन विभाग के मंत्री हैं। बालासाहेब के कार्यालय की ओर से पिछले सप्ताह जानकारी दी गई थी कि उनकी जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। सरकार ने एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि बालासाहेब पांडुरंग पाटिल चिकित्सकीय कारणों से अनुपलब्ध रहेंगे इसलिए उनके विभागों का कार्यभार जयंत पाटिल को अस्थायी रूप से दिया जाएगा।
21 Aug, 20 03:46 PM
भारत में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर शुक्रवार को 74 प्रतिशत से अधिक हो गई। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया कि एक दिन में 62,282 मरीज ठीक हुए और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई। मंत्रालय के अनुसार, इन्हें मिला कर अब तक कोविड-19 के 21.5 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं। कोविड-19 से होने वाली मौत की दर घटकर 1.89 रह गई है। अब तक देश में कुल 21,58,946 मरीज ठीक हो चुके हैं। यह संख्या वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या से 14,66,918 अधिक है। मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 74.30 हो गई है तथा 33 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में ठीक होने की दर 50 प्रतिशत से अधिक है। मरीजों के ठीक होने की दर 17 जून को 52.8 प्रतिशत थी जो 16 जुलाई को बढ़कर 63.24 प्रतिशत हो गई थी। आज की तारीख में यह दर 74.30 प्रतिशत है। मंत्रालय ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 के 6,92,028 मरीज उपचाराधीन हैं और यह संक्रमण के कुल मामलों का 23.82 प्रतिशत है। मंत्रालय ने कहा, “भारत में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर वैश्विक औसत से कम है। यह लगातार सकारात्मकता की ओर बढ़ रही है और वर्तमान में यह दर 1.89 प्रतिशत है।” मंत्रालय के अनुसार, दिल्ली में मरीजों के ठीक होने की दर 90.10 प्रतिशत है जो कि सर्वाधिक है। दिल्ली के बाद तमिलनाडु में कोविड-19 मरीजों के स्वस्थ होने की दर 83.50 प्रतिशत, गुजरात में 79.40 प्रतिशत, तेलंगाना में 77.40 प्रतिशत, राजस्थान में 76.80 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 76.50 प्रतिशत, बिहार में 76.30 प्रतिशत और मध्य प्रदेश में 75.80 प्रतिशत है। बृहस्पतिवार को कुल 8,05,985 नमूनों की जांच की गई जिसके बाद कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की संख्या बढ़कर 3,34,67,237 हो गई।
21 Aug, 20 03:46 PM
एअर इंडिया की उड़ान से 14 अगस्त को दिल्ली से हांगकांग की यात्रा करने वाले 14 यात्री बृहस्पतिवार तक कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। हांगकांग सरकार ने यह जानकारी दी। हांगकांग सरकार ने शुक्रवार को कहा कि इस घटनाक्रम के बाद एअर इंडिया की यात्री उड़ानों के अगस्त के अंत तक हांगकांग उतरने पर रोक लगा दी गयी है। हांगकांग सरकार द्वारा जुलाई में जारी नियमों के अनुसार, भारत से कोई यात्री तभी हांगकांग आ सकता है जब उसके पास यात्रा से 72 घंटे पहले कराई गयी जांच की संक्रमण नहीं होने की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट हो। हांगकांग सरकार के स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को दिये एक बयान में कहा, ‘‘भारत से 14 अगस्त को हांगकांग आने वाली एअर इंडिया की उड़ान में सवार 11 यात्रियों के कोविड-19 से ग्रस्त होने की पुष्टि हुई थी।’’ प्रवक्ता ने कहा कि विभाग ने इसके परिणामस्वरूप 17 अगस्त को दो सप्ताह के लिए हांगकांग में एअर इंडिया की यात्री उड़ानों के उतरने पर पाबंदी लगा दी। उन्होंने कहा, ‘‘20 अगस्त को विमान में सवार कुल 14 यात्रियों के कोविड-19 संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।’’
21 Aug, 20 03:45 PM
इंग्लैंड ने शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे चल रही है और उसकी निगाहें 10 साल में पाकिस्तान पर पहली श्रृंखला जीतने पर लगी हैं। साथ ही इंग्लैंड गर्मियों के सत्र में दूसरी श्रृंखला अपने नाम करना चाहता है, उसने इससे पहले वेस्टइंडीज को 2-1 से शिकस्त दी थी। इंग्लैंड ने सैम कुरेन की जगह तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को शामिल किया है। पाकिस्तान ने टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है। मैच तय समयानुसार ही शुरू होगा। बारिश के कारण टॉस में 10 मिनट की देरी हुई।
21 Aug, 20 03:35 PM
झारखंड के साहिबगंज और आसपास के इलाकों में शुक्रवार को भूकंप का झटका महसूस किया गया। हालांकि, इसमें जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप आज दोपहर बारह बजकर सात मिनट पर आया जो 10 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई। उन्होंने कहा कि भूकंप के झटके साहिबगंज, देवघर और आसपास के इलाकों में महसूस किए गए। हालांकि, इसमें किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। देवघर में भौमिकी विभाग के सहायक निदेशक विश्वजीत कुमार ने बताया कि संथाल परगना के देवघर और साहेबगंज में 4.3 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। हालांकि, यह झटका मामूली था और ज्यादातर लोगों को इसका पता नहीं चल सका। उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र साहिबगंज में था और यह लगभग 10 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था।
21 Aug, 20 03:21 PM
दक्षिण मुंबई में सात मंजिला इमारत में शुक्रवार को आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों के इस इमारत में फंसे होने की आशंका है। मस्जिद बंदर उपनगर ट्रेन स्टेशन के समीप स्थित सात मंजिला यह इमारत वाणिज्यिक सह रिहायशी इमारत है। अधिकारी ने बताया कि इमारत में दोपहर करीब दो बजे आग लगी। उन्होंने बताया कि दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गये है और फंसे हुए लोगों को निकालने की प्रक्रिया जारी है।
21 Aug, 20 03:19 PM
देश के प्रमुख शेयर बाजारों बीएसई और एनएसई ने विभिन्न सूचीबद्ध कंपनियों के संबंध में भेजे जाने वाले अनचाहे संदेशों के प्रति निवेशकों को सतर्क किया है। शेयर बाजार के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ सूचीबद्ध कंपनियों के बारे में एसएमएस और व्हाट्सएप के जरिए ऐसे संदेश प्रसारित किए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है। दोनों शेयर बाजारों ने गुरुवार देर रात एक समान परिपत्र में कहा, ‘‘हाल के दिनों में शेयर बाजार को कई ऐसे ईमेल मिले हैं, जो विभिन्न सूचीबद्ध कंपनियों के संदर्भ में प्रसारित अवांछित संदेशों का हवाला दे रहे हैं।’’ शेयर बाजारों ने कहा कि वे इस तरह के ईमेल की सत्यता या वास्तविकता का पता लगा रहे हैं और निवेशकों को इनसे सतर्क रहना चाहिए।
21 Aug, 20 03:16 PM
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने पृथक-वास संबंधी दिशा-निर्देशों में संशोधन किया है और मृत्यु दर में कमी लाने के प्रयास के तहत इस सप्ताह से 50 साल से अधिक उम्र के सभी कोविड-19 रोगियों के लिए संस्थागत पृथक-वास अनिवार्य कर दिया गया है। संशोधित दिशा-निर्देशों के अनुसार 50 साल से अधिक उम्र के सभी कोविड-19 रोगियों को कोविड-19 देखरेख केंद्रों में रखा जाना चाहिए, चाहे उन्हें बीमारी के लक्षण हों या नहीं या फिर उन्हें पहले से कोई बीमारी हो या नहीं। बीएमसी ने संशोधित दिशा-निर्देशों में कहा है कि ऐसे रोगियों को गृह-पृथक-वास में नहीं रखा जाना चाहिए। नगर निकाय के अनुसार, यह निर्णय महानगर में कोविड-19 संबंधी मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से लिया गया है। एक विश्लेषण के अनुसार, 50 से 60 साल तक की उम्र के मरीजों में मृत्यु दर काफी अधिक है। दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि गृह-पृथक-वास में 50 साल से कम उम्र के केवल उन्हीं मरीजों को रखा जाना चाहिए जिनमें लक्षण या तो हल्के हों या फिर जिनमें बीमारी के कोई लक्षण न हों।
21 Aug, 20 03:16 PM
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगे अग्रिम इलाके में पदस्थ सेना के एक जवान ने शुक्रवार को अपनी ही राइफल से खुद को कथित तौर पर गोली मार कर आत्महत्या कर ली। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मनकोट सेक्टर में जवान ने खुद को गोली मारी तब आवाज सुन कर वहां पहुंचे अन्य सैनिकों ने उसे खून से लथपथ पाया। जवान को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह जवान 39 राष्ट्रीय रायफल्स में अपनी सेवा दे रहा था। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
21 Aug, 20 02:59 PM
घरेलू शेयर बाजार में भारी खरीदारी के चलते निवेशकों की भावनाएं मजबूत होने से शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे बढ़कर 74.84 (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू मुद्रा 74.84 पर बंद हुई, जो इसके पिछले बंद भाव 75.02 के मुकाबले 18 पैसे की बढ़त को दर्शाता है। दिन के कारोबार में रुपये ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.84 के ऊपरी स्तर को और 74.96 के निचले स्तर को देखा। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी ने रुपये का समर्थन किया। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.17 प्रतिशत गिरकर 92.95 के स्तर पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को सकल आधार पर 268.46 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। ब्रेंट क्रूड वायदा 0.29 प्रतिशत गिरकर 44.77 डालर प्रति बैरल पर आ गया।
21 Aug, 20 02:58 PM
कोच्चि की एक विशेष अदालत ने केरल सोना तस्करी घोटाले में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश की जमानत अर्जी शुक्रवार को खारिज कर दी। प्रवर्तन निदेशालय ने इस सिलसिले में मामला दर्ज किया था। विशेष पीएमएलए अदालत ने इस आधार पर जमानत अर्जी खारिज कर दी कि आरोपी ने ईडी को धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) की धारा 50 के तहत दिये एक बयान में कबूल किया था कि साजिश रचने में तथा विदेश से सोना तस्करी करने में उनकी भूमिका थी। सुरेश की जमानत अर्जी का विरोध करते हुए ईडी ने कहा कि आरोपी ने उसके सामने अपराध में शामिल अन्य आरोपियों के साथ तार जुड़े होने की बात कबूल की थी। ईडी ने कहा कि उनका कबूलनामा इशारा करता है कि उनका केरल के मुख्यमंत्री के कार्यालय में अच्छा-खासा प्रभाव था और अगर उन्हें जमानत पर छोड़ा जाता है तो साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ की और गवाहों को प्रभावित किये जाने की आशंका है। एजेंसी ने कहा कि उसे अभी याचिकाकर्ता को जमानत पर छोड़े जाने पर जांच प्रक्रिया में अड़चन पैदा होने की आशंका है।
21 Aug, 20 02:57 PM
थाना सेक्टर 49 पुलिस ने फरार चल रहे एक इनामी बदमाश को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया । सहायक पुलिस आयुक्त विमल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को एक सूचना के आधार पर सेक्टर 12 से मोहम्मद नौशाद को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ अवैध रूप से सरकारी जमीन को बेचने का मामला पूर्व में दर्ज था और यह गिरोह बनाकर सरकारी जमीन पर कब्जा कर उन्हें बेचता है। उन्होंने कहा कि उक्त बदमाश के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी,वह फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
21 Aug, 20 02:46 PM
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने को लेकर उठाए गए कदमों और लॉकडाउन के आर्थिक प्रभावों पर बहस के दौरान शुक्रवार को राज्य विधानसभा में भारी हंगामा हुआ और सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी। स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने सदन में बहस की शुरुआत करते हुए संक्रमण के प्रबंधन के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को रेखांकित किया और स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा मजबूत करने के सरकार के प्रयासों की बात की। भाजपा विधायक कालीचरण सर्राफ ने बाद में बहस में भाग लेते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार पर राशन व फूड किट वितरण में भेदभाव का आरोप लगाया। संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया जताई।
21 Aug, 20 02:45 PM
दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली में बिजली वितरण कंपनियों द्वारा लॉकडाउन के दौरान मनमाने और अनुचित तरीकों से बिल बनाने के आरोप वाली जनहित याचिका पर विचार करने से शुक्रवार को इनकार कर दिया और याचिकाकर्ता को पहले विद्युत नियामक डीईआरसी से संपर्क करने को कहा। मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति प्रतीक जालान की पीठ ने सुनवाई की शुरुआत में ही कहा कि याचिकाकर्ता चिकित्सक को दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) के पास जाना चाहिए जो बिल की गणना के मामले में फैसला लेने वाला सक्षम प्राधिकार है। पीठ के सुझाव के मद्देनजर याचिकाकर्ता के वकील तुषार महाजन ने याचिका वापस लेने की तथा इस विषय को डीईआरसी के समक्ष उठाने का आग्रह किया। अदालत ने याचिकाकर्ता विजय महाजन को याचिका वापस लेने की अनुमति दे दी।
21 Aug, 20 02:45 PM
पुडुचेरी में कोविड-19 से छह और लोगों की मौत के बाद यहां वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 143 हो गई। अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 313 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 9,594 हो गए। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस. मोहन कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में छह और लोगों की मौत कोविड-19 से हो गई। उन्होंने बताया कि मरने वालों में से अधिकतर लोगों को पहले से भी कोई बीमारी थी और अधिकतर की उम्र 48 से 88 वर्ष के बीच थी। कुमार ने बताया कि 1,229 नमूनों की जांच के बाद ये नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अभी 3,517 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है और 5,934 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
21 Aug, 20 01:56 PM
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने श्रीशैलम बांध के बाएं तट पर तेलंगाना में स्थित पावरहाउस में आग लगने की घटना के बाद शुक्रवार को श्रीशैलम की अपनी यात्रा रद्द कर दी। रेड्डी को नई रायलसीमा सिंचाई योजना के लिए पूजा करनी थी। उन्हें पूर्वाह्न 11 बजे श्रीशैलम पहुंच कर परियोजना स्थल का निरीक्षण करना था और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक भी करनी थी। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि पावरहाउस में आग लगने की घटना के बाद रेड्डी ने दौरा रद्द कर दिया। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पर दुख जताया और तेलंगाना को यथासंभव सहायता का आश्वासन दिया।
21 Aug, 20 01:50 PM
पिथौरागढ़ जिले में शुक्रवार सुबह एक मकान ढहने से दो बच्चों और एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिला मजिस्ट्रेट वी. के. जोगडांडे ने बताया कि चैसर गांव में तड़के तीन बजे एक मकान ढह गया। हादसे में मकान मालिक कुशल नाथ और उनके दो बच्चों की मौत हो गई। उनकी पत्नी हादसे में घायल हुई हैं। उन्होंने कहा कि मकान शायद पुराना होने की वजह से ढह गया, क्योंकि हादसे के समय तेज बारिश नहीं थी। डीएम ने बताया कि एसडीआरएफ और पुलिस दलों ने नाथ की पत्नी को बचाया और मलबे में से शवों को भी बाहर निकाला।
21 Aug, 20 01:33 PM
किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (अवकाश प्राप्त) डॉ विपिन पुरी को शुक्रवार को कोविड-19 होने की पुष्टि हुई। केएजीएमयू के प्रवक्ता डॉ सुधीर सिंह ने 'भाषा' को बताया कि केजीएमयू के कुलपति पुरी के चालक और एक अन्य स्टाफ की जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद डॉ पुरी ने खुद की भी जांच करायी और शुक्रवार को उन्हें भी संक्रमण की पुष्टि हुई। सिंह ने बताया कि उनमें कोविड-19 के किसी भी तरह के लक्षण नहीं हैं और एहतियात के तौर पर वह घर में पृथक-वास में हैं। प्रवक्ता के मुताबिक कुलपति पुरी ने अपील की है कि उनके संपर्क में जो लोग आये हैं वे भी सावधानी पूर्वक अपनी जांच करा लें और चिकित्सकीय परामर्श ले लें। प्रवक्ता ने बताया कि डॉ पुरी (करीब 60 वर्ष) ने अभी कुछ दिन पहले ही केजीएमयू के नये कुलपति के रूप में पद भार ग्रहण किया था।
21 Aug, 20 01:33 PM
तेलंगाना में कोविड-19 के 1,967 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 99,391 हो गई। वहीं आठ और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 737 हो गई है। राज्य सरकार द्वारा शुक्रवार को जारी एक बुलेटिन में बृहस्पतिवार 20 अगस्त रात आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के आधार पर यह जानकारी दी गई। राज्य में संक्रमण से बेहद प्रभावित ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में 473 नए मामले सामने आए। इसके बाद रंगारेड्डी में 202, मेडचल-मलकाजगिरि में 170 और वारंगल शहर में 101 नए मामले सामने आए। बुलेटिन के अनुसार राज्य में मृत्यु दर 0.74 प्रतिशत है। राज्य में अभी तक 76,967 लोग ठीक हो चुके हैं और 21,687 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 77.43 प्रतिशत है। इसमें बताया गया कि यहां अभी तक 8,48,078 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
21 Aug, 20 01:33 PM
कोलकाता के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण के कारण मौत हो गई। अब तक राज्य में कोविड-19 संक्रमण के कारण कुल नौ पुलिसकर्मी अपनी जान गंवा चुके हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान पुलिस उपायुक्त उदय शंकर बनर्जी की मौत हुई। वह लगभग 55 वर्ष के थे। कोलकाता पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा ने बनर्जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें ‘कोरोना शहीद’ कहा। शर्मा ने ट्वीट किया, “बहुत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि अस्पताल में कोविड-19 का इलाज कराने के दौरान हमारे बेहतरीन अधिकारी एसीपी(मध्य) उदय शंकर बनर्जी की दिया। मौत हो गई। कोलकाता पुलिस की पूरी टीम इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को साथ खड़ी है।”
21 Aug, 20 01:32 PM
एटा जिले के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में जीटी रोड पर शुक्रवार तड़के सड़क दुर्घटना में एक युवती की मौत हो गयी । पुलिस ने बताया कि दुर्घटना श्रृंगारनगर स्थित केनरा बैंक के सामने सुबह चार बजे हुई । कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के विरमपुर गांव की मंजू (25) अचानक ट्रक की चपेट में आ गयी । उसकी मौके पर ही मौत हो गयी । पुलिस के अनुसार मंजू के परिवार वालों ने बताया कि मंजू की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर ट्रक और उसके चालक की तलाश कर रही है। भाषा सं अमृत शोभना शोभना
21 Aug, 20 01:03 PM
पंजाब विधानसभा का स्त्र 28 अगस्त से शुरू हो रहा है। स्पीकर राणा केपी सिंह ने कहा कि सत्र में हिस्सा लेने के लिए सभी विधायकों, अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए ताजा कोरोना निगेटिव रिपोर्ट जरूरी होगा।
21 Aug, 20 01:01 PM
किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (अवकाश प्राप्त) डॉ विपिन पुरी कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये : प्रवक्ता केजीएमयू।
21 Aug, 20 01:00 PM
पश्चिम बंगाल: पुलिस अधिकारी की मौत
कोलकाता (सेंट्रल डिविजन) एसीपी उदय शंकर बनर्जी की मौत हो गई है। उनका कोरोना का इलाज चल रहा था।
21 Aug, 20 11:45 AM
ओडिशा कोरोना अपडेट
ओडिशा में कोविड-19 के 2698 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 72,718 हो गई है। इसमें 48,576 लोग बीमारी से ठीक हुए हैं। वहीं, 23, 699 एक्टिव केस हैं।
21 Aug, 20 10:25 AM
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंकों से अधिक चढ़ा
मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के कारण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में 300 अंकों से अधिक की तेजी हुई। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 330.76 अंक या 0.87 प्रतिशत बढ़कर 38,551.15 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 98.05 अंक या 0.87 प्रतिशत बढ़कर 11,410.25 पर था।
21 Aug, 20 10:21 AM
भारत में पिछले 24 घंटे में सामने आए 68898 नए कोरोना के मामले
कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है और पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 68898 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 29 लाख के पार हो गई। पिछले 24 घंटे में देश में 983 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जिसके बाद कुल मरने वालों का आंकड़ा 54849 हो गया है। वहीं देशभर में पिछले 24 घंटे में 62282 लोग ठीक हुए और अब तक 21 लाख 58 हजार 946 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। पूरी खबर पढ़ें
21 Aug, 20 10:20 AM
फैक्ट्री में आग
पुडुचेरी: नाव बनाने वाली एक फैक्ट्री में आज सुबह आग लग गई। दमकल की आठ गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए पहुंची। आग के कारणों का भी अभी पता लगाया जा रहा है।
21 Aug, 20 08:18 AM
उत्तर प्रदेश: बीजेपी विधायक का निधन
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की सदर सीट से बीजेपी विधायक जन्मेजय सिंह (Janmejay Singh) का गुरुवार देर रात लखनऊ में निधन हो गया। जन्मेजय सिंह देवरिया से लखनऊ विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए आए थे। उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। वे 75 साल के थे।
21 Aug, 20 08:10 AM
तेलंगना के श्रीसैलम पावर स्टेशन में आग
तेलंगना के श्रीसैलम बांध के किनारे पनबिजली स्टेशन में गुरुवार देर रात आग लग गई। फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ी को घटनास्थल पर तैनात किया गया है। बचाव कार्य जारी है। मिली जानकारी के अनुसार 10 लोगों को बचाया गया है। इसमें 6 अस्पताल में भर्ती कराये गए हैं। अभी 9 लोगों के फंसे होने की आशंका है।