Covid-19 Update: भारत में पिछले 24 घंटे में सामने आए 68898 नए मामले और 983 लोगों की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 29 लाख के पार

By सुमित राय | Published: August 21, 2020 09:29 AM2020-08-21T09:29:10+5:302020-08-21T09:55:27+5:30

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 68898 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 29 लाख के पार हो गई।

India’s Covid-19 tally surge past 29 lakh with 68898 new cases | Covid-19 Update: भारत में पिछले 24 घंटे में सामने आए 68898 नए मामले और 983 लोगों की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 29 लाख के पार

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 68898 नए मामले सामने आए हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsभारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 68898 नए मामले सामने आए हैं।देश में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 2905824 पहुंच गई है।अब तक 2158947 लोग ठीक हुए हैं और 54849 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है और पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 68898 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 29 लाख के पार हो गई। पिछले 24 घंटे में देश में 983 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जिसके बाद कुल मरने वालों का आंकड़ा 54849 हो गया है। वहीं देशभर में पिछले 24 घंटे में 62282 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए और अब तक 21 लाख 58 हजार 946 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह आंकड़े जारी करते हुए बताया, "पिछले 24 घंटे में भारत में 68898 नए मामले सामने आए हैं और 983 मौतें हुई हैं। देश में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 2905824 पहुंच गई है, जिसमें 692028 एक्टिव मामले हैं। देश में अब तक 2158947 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं और 54849 लोगों की मौत हुई है।

कोविड-19 का रिकवरी रेट 74.3 फीसदी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट (ठीक होने की दर) अब 74.3 फीसदी हो गया है, जो गुरुवार को 73.90 प्रतिशत था। इसके साथ ही मौत के मामलों में भी गिरावट आई है और इसकी दर अब 1.89 प्रतिशत है। देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों में 23.82 फीसदी एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

अब तक किए जा चुके हैं 3.34 करोड़ टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि 20 अगस्त को कोरोना वायरस के 8 लाख 5 हजार 985 नमूनों की जांच की गई। अब तक (20 अगस्त) कुल 3 करोड़ 34 लाख 67 हजार 237 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

महाराष्ट्र में सामने आए हैं सबसे ज्यादा मामले

देशभर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं और तक 6 लाख 43 हजार 289 लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 62 हजार 806 एक्टिव केस मौजूद हैं। वहीं, इसके बाद एक्टिव केस के मामले में आंध्र प्रदेश (87,177), कर्नाटक (82,165), तमिलनाडु (53,283),  उत्तर प्रदेश (48,511) जैसे राज्य हैं। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के 11,271 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: India’s Covid-19 tally surge past 29 lakh with 68898 new cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे