एएआई की टीम उत्तर बंगाल में बंद पड़े तीन हवाईअड्डों पर संचालन तैयारियों की केंद्र को रिपोर्ट देगी

By भाषा | Updated: December 20, 2021 16:36 IST2021-12-20T16:36:56+5:302021-12-20T16:36:56+5:30

AAI team will report to the Center on operational preparedness at three closed airports in North Bengal | एएआई की टीम उत्तर बंगाल में बंद पड़े तीन हवाईअड्डों पर संचालन तैयारियों की केंद्र को रिपोर्ट देगी

एएआई की टीम उत्तर बंगाल में बंद पड़े तीन हवाईअड्डों पर संचालन तैयारियों की केंद्र को रिपोर्ट देगी

कोलकाता, 20 दिसंबर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के प्रतिनिधियों का एक दल उत्तर बंगाल में बंद पड़े तीन हवाई अड्डों का इस सप्ताह दौरा करेगा और वहां सुविधाओं की तैयारी के बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट केन्द्र को सौंपेगा, जिसके आधार पर उन्हें फिर से संचालित करने का निर्णय किया जाएगा। राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार कूचबिहार, बेलुरघाट और मालदा जिलों में स्थित हवाई अड्डों को जल्द शुरू करना चाहती है।

उन्होंने बताया, ‘‘जिला प्रशासन के स्तर पर इस संबंध में आवश्यक कार्य शुरू कर दिया गया है। एएआई प्रतिनिधिमंडल तीनों हवाई अड्डों पर जाएगा और उनकी समीक्षा कर रिपोर्ट केन्द्र को भेजेगा, ताकि उन्हें संचालित करने की अनुमति मिल सके।’’

अधिकारी ने बताया कि दक्षिण दिनाजपुर जिले के माहीनगर में स्थित बेलुरघाट हवाई अड्डे का काम 90 फीसदी से ज्यादा पूरा हो चुका है।

बेलुरघाट से सांसद और राज्य में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि हवाई अड्डे से उड़ान सेवा शुरू करने के लिए विभिन्न विमानन कंपनियों से बातचीत चल रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर एएआई अधिकारियों को बेलुरघाट हवाई अड्डा सही लगता है तो, वहां से उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी। केन्द्र सरकार उसे (हवाई अड्डे) शुरू करने के पक्ष में है।’’

राज्य सचिवालय में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कूचबिहार का हवाई अड्डा बहुत पुराना है और वहां रनवे के विस्तार में दिक्कत होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘रनवे को 1,069 मीटर से बढ़ाकर 1,800 मीटर किया जाएगा, जिसके लिए पास से बहने वाली नदी के कुछ हिस्से को शामिल करने की जरूरत है। जिला प्रशासन संबंधित प्राधिकरण की सलाह से नदी पर बांध/पुल बनाकर इस समस्या का समाधान खोजने का प्रयास कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AAI team will report to the Center on operational preparedness at three closed airports in North Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे