राजस्थान में युवक ने मां और भाई की हत्या की
By भाषा | Updated: April 8, 2021 19:59 IST2021-04-08T19:59:58+5:302021-04-08T19:59:58+5:30

राजस्थान में युवक ने मां और भाई की हत्या की
जयपुर, आठ अप्रैल राजस्थान के अजमेर जिले में बृहस्पतिवार को 25 साल के एक युवक ने अपनी मां और छोटे भाई की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने पिता और दो भाइयों समेत चार लोगों को हथौड़े से हमला कर घायल कर दिया।
पुलिस के अुनसार घटना भिनाय कस्बे की है जहां, आरोपी अमरचंद जांगिड़ ने बृहस्पतिवार तड़के अपनी मां कमला देवी (60) और छोटे भाई शिवराज (22) पर हथौड़े से उस समय प्रहार किया जब वह सो रहे थे।
जब उसके पिता, दो भाई और एक पड़ोसी बचाव के लिए पहुंचे तो आरोपी ने उन्हें भी घायल कर दिया। पुलिस ने कहा, "आरोपी की मां व भाई की मौके पर ही मौत हो गई।"
आरोपी को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। आरोपी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। केकड़ी के वृत्ताधिकारी खींव सिंह ने कहा, "हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हैं।" पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।