उप्र में सड़क हादसे में एक युवक की मौत
By भाषा | Updated: December 11, 2020 15:30 IST2020-12-11T15:30:29+5:302020-12-11T15:30:29+5:30

उप्र में सड़क हादसे में एक युवक की मौत
बांदा, 11 दिसंबर उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के कालिंजर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की देर रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया।
नरैनी क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) सियाराम ने शुक्रवार को बताया कि कालिंजर थाने के भिटौरा गांव के पास कार की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक संतोष और उसका साथी विनोद गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में संतोष की मौत हो गयी।
उन्होंने नींबी गांव के रहने वाले युवक के बड़े भाई बबलू के हवाले से बताया कि संतोष की शुक्रवार को गोखिया गांव बारात जानी थी और वह एक रिश्तेदार को बाइक से बरछा गांव लेने जा रहा था कि इसी दौरान यह हादसा हो गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।