श्री वेंकेटेश्वर कॉलेज के एक प्रोफेसर का निधन
By भाषा | Updated: May 31, 2021 00:55 IST2021-05-31T00:55:56+5:302021-05-31T00:55:56+5:30

श्री वेंकेटेश्वर कॉलेज के एक प्रोफेसर का निधन
नयी दिल्ली, 30 मई दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री वेंकेटेश्वर कॉलेज के एक प्रोफेसर का कोरोना वायरस संक्रमण से निधन हो गया।
डॉ. नीरज सहाय (52) जीटीबी अस्पताल में इस वायरस से लंबे समय तक संघर्ष करने के बाद जिंदगी की जंग हार गये। उन्हें अप्रैल में ही पदोन्नत करके इतिहास विभाग में प्रोफेसर नियुक्त किया गया था।
सहाय ने इसी कॉलेज से इतिहास विषय से बीए (आनर्स) किया था। बाद में स्नातकोत्तर और पीएचडी करने के बाद वह यही अध्यापन करने लगे।
उनके परिवार में पत्नी एवं दो बेटे हैं। उनकी पत्नी विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।