कामकाजी मिजो भाषा का ज्ञान रखने वाले व्यक्ति को नया मुख्य सचिव नियुक्त किया जाए: जोरमथंगा

By भाषा | Published: December 1, 2021 05:01 PM2021-12-01T17:01:36+5:302021-12-01T17:01:36+5:30

A person having knowledge of working Mizo language should be appointed as the new Chief Secretary: Zoramthanga | कामकाजी मिजो भाषा का ज्ञान रखने वाले व्यक्ति को नया मुख्य सचिव नियुक्त किया जाए: जोरमथंगा

कामकाजी मिजो भाषा का ज्ञान रखने वाले व्यक्ति को नया मुख्य सचिव नियुक्त किया जाए: जोरमथंगा

आइजोल, एक दिसंबर मिजोरम में केंद्र सरकार द्वारा रेणु शर्मा को मुख्य सचिव नियुक्त किए जाने के एक महीने बाद मुख्यमंत्री जोरमथंगा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य में नया सचिव नियुक्त करने का आग्रह किया है और कहा कि इस पद पर ऐसे व्यक्ति को लाया जाए जिसे मिजो भाषा का कामकाजी ज्ञान हो।

मुख्यमंत्री ने एक महीने पहले इसी तरह का एक पत्र केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी लिखा था। एक आधिकारिक बयान के अनुसार जोरमथंगा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और मुख्य सचिव की नियुक्ति और म्यामां शरणार्थियों के पुनर्वास समेत कई मुद्दों पर चर्चा की। मख्यमंत्री वर्तमान में राष्ट्रीय राजधानी में हैं।

बयान में यह भी कहा गया कि मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान प्रधानमंत्री से प्रभावी प्रशासन के लिए ‘मिजो भाषा में कार्य कर सकने वाले’ नए मुख्य सचिव को नियुक्त करने के उनकी सरकार के आग्रह पर विचार करने का अनुरोध किया। बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वह इस मुद्दे को संबंधित अधिकारी के समक्ष रखेंगे।

अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्रशासित (एजीएमयूटी) कैडर अधिकारी रेणु शर्मा को केंद्र सरकार ने एक नवंबर से प्रभार ग्रहण करने को कहा था। उसी दिन मिजोरम सरकार ने मणिपुर कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी जे सी रामथंगा को राज्य के मुख्य सचिव पद से संबंधित जिम्मेदारियां लेने को कहा था। वह मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में तैनात हैं। हालांकि शर्मा ने दो नवंबर को पदभार ग्रहण कर लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A person having knowledge of working Mizo language should be appointed as the new Chief Secretary: Zoramthanga

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे