बेरोजगारों से ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
By भाषा | Updated: February 10, 2021 17:01 IST2021-02-10T17:01:09+5:302021-02-10T17:01:09+5:30

बेरोजगारों से ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
नोएडा (उप्र),10 फरवरी नोएडा थाना सेक्टर 58 पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने उसके पास से 14 मोबाइल फोन, 4 लैपटॉप, कंप्यूटर आदि बरामद किए हैं।
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राजेश एस ने बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस ने बीती रात को एक सूचना के आधार पर सेक्टर 62 के पास से राजेश नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह बेरोजगार युवकों को विभिन्न नामी कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे ठगी करता है। उन्होंने बताया कि उक्त बदमाश ने पुलिस को बताया है कि उसके गिरोह में कुछ और लोग भी शामिल हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।