अंडमान में कोविड-19 का एक नया मामला आया

By भाषा | Updated: March 17, 2021 12:45 IST2021-03-17T12:45:36+5:302021-03-17T12:45:36+5:30

A new case of Kovid-19 arrived in Andaman | अंडमान में कोविड-19 का एक नया मामला आया

अंडमान में कोविड-19 का एक नया मामला आया

पोर्ट ब्लेयर, 17 मार्च अंडमान - निकोबार में पिछले 24 घंटे में एक और व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 5,032 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि इस द्वीप समूह में अब भी तीन लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं और सभी तीनों मरीज दक्षिण अंडमान जिले में हैं।

मंगलवार को एक और मरीज से इस बीमारी से उबरने के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 4,967 हो गई है।

कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या 62 है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी और मरीज की मौत नहीं हुई है।

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के लिए 2,95,827 नमूनों की जांच हो चुकी है और स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 1.70 प्रतिशत है।

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार तक 12,086 स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को टीका लग चुका है और 45 साल से अधिक की आयु के 1,611 लोगों को टीका लग गया है।

कुल 3,762 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरा टीका भी लग चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A new case of Kovid-19 arrived in Andaman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे