प्रेमी से शादी की जिद के साथ मार्ग संकेतक बोर्ड पर चढ़ गई नाबालिग लड़की
By भाषा | Updated: November 9, 2020 19:24 IST2020-11-09T19:24:33+5:302020-11-09T19:24:33+5:30

प्रेमी से शादी की जिद के साथ मार्ग संकेतक बोर्ड पर चढ़ गई नाबालिग लड़की
इंदौर (मध्यप्रदेश), नौ नवंबर अपने प्रेमी से शादी की जिद के साथ यहां एक नाबालिग लड़की मार्ग संकेतक बोर्ड पर चढ़ गई जिसे मनाकर नीचे उतारने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
शहर के परदेशीपुरा क्षेत्र में रविवार रात सामने आए इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
परदेशीपुरा पुलिस थाने के प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार ने सोमवार को बताया कि 17 वर्षीय एक लड़की एमआर-4 रोड के करीब 40 फुट ऊंचे मार्ग संकेतक बोर्ड पर चढ़ गई और अपने 19 वर्षीय प्रेमी से शादी की जिद करने लगी।
उन्होंने बताया, “लड़की की मां उसके प्रेमी को पसंद नहीं करती है। वह अपनी बेटी के बालिग हो जाने के बाद एक अन्य लड़के के साथ उसकी शादी कराना चाहती है। लड़की ने इस बात से नाराज होकर मार्ग संकेतक बोर्ड पर चढ़ने का कदम उठाया। ”
पाटीदार ने बताया कि पुलिस कर्मियों द्वारा करीब 45 मिनट की मान-मनुहार के बाद लड़की को मार्ग संकेतक बोर्ड से नीचे उतारा गया और उसकी मां के साथ घर भेजा गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि नाबालिग लड़की के प्रेमी को भी मौके पर बुलाया गया था जिसने अपनी प्रेमिका को समझाया कि अभी उन दोनों की उम्र शादी के लायक नहीं हुई है।
गौरतलब है कि देश में 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के और 18 साल से कम आयु की लड़की की शादी बाल विवाह की श्रेणी में आती है जो कानूनन अपराध है। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत दोषी को दो वर्ष तक के सश्रम कारावास अथवा एक लाख रुपये तक के जुर्माने या दोनों सजाओं का प्रावधान है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।