एटीएम लूटने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 3, 2021 16:42 IST2021-04-03T16:42:43+5:302021-04-03T16:42:43+5:30

A member of the ATM robbery gang arrested | एटीएम लूटने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

एटीएम लूटने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल मेवात के एटीएम लुटेरों के एक गिरोह के 24 वर्षीय सदस्य को पुलिस ने हरियाणा में गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी शोराब हरियाणा के नूंह जिले का रहनेवाला है और दिल्ली तथा हरियाणा में एटीएम को उखाड़कर या तोड़कर दो करोड़ रुपये की लूट के 20 मामलों में वांछित था।

पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) प्रमोद सिंह कुशवाह ने बताया कि पुलिस को शोराब के राजस्थान में छिपे होने की जानकारी मिली थी और यह पता चला था कि वह नूंह जिले में सिल्खो टोल प्लाजा से होकर तड़के चार से पांच बजे के बीच मेवात जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस की एक टीम टोल प्लाजा के निकट तैनात की गई। पुलिस को देखकर शोराब ने टैक्सी से उतरकर भागने की कोशिश की लेकिन वह पकड़ा गया।’’

उपायुक्त ने बताया कि शोराब ने गिरोह के आका शाहिद समेत छह सदस्यों के साथ मिलकर 2019 में दिल्ली और हरियाणा में आठ एटीएम उखाड़ने की बात कबूल की थी। वह दो साल से फरार था।

दिसंबर 2020 से जनवरी, 2021 के बीच शोराब ने अपने भाई लियाकत और गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर 12 एटीएम तोड़े और नकदी केबिन लूट लिया। उन्होंने बताया कि ये सीसीटीवी कैमरे पर काले पेंट का छिड़काव कर देते थे और गैस कटर से मशीन खोलते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A member of the ATM robbery gang arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे