महाराष्ट्र में नाले में कूदकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले व्यक्ति को बचाया गया

By भाषा | Updated: January 30, 2021 22:29 IST2021-01-30T22:29:18+5:302021-01-30T22:29:18+5:30

A man who attempted suicide by jumping into a drain in Maharashtra was rescued | महाराष्ट्र में नाले में कूदकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले व्यक्ति को बचाया गया

महाराष्ट्र में नाले में कूदकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले व्यक्ति को बचाया गया

ठाणे, 30 जनवरी पुलिस ने शनिवार को नवी मुंबई में एक नाले में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास करने वाले 31 वर्षीय एक व्यक्ति को बचाया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

वरिष्ठ निरीक्षक संजीव धूमल ने कहा कि पुलिस नियंत्रण कक्ष को एक शख्स के बारे में सूचना मिली, जो दोपहर करीब 2.30 बजे वाशी नाले में कूद गया था।

उन्होंने बताया कि वाशी पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय मछुआरे की मदद से राघवेन्द्र पाल को बचाया।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित, मानखुर्द का निवासी है, बेरोजगार है और घरेलू झगड़े से तंग आ चुका है, जिसके कारण उसने यह चरम कदम उठाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A man who attempted suicide by jumping into a drain in Maharashtra was rescued

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे