मजिस्ट्रेट पर चप्पल फेंकने पर एक व्यक्ति को दो साल की कैद

By भाषा | Updated: December 11, 2020 17:49 IST2020-12-11T17:49:15+5:302020-12-11T17:49:15+5:30

A man imprisoned for two years for throwing slippers at a magistrate | मजिस्ट्रेट पर चप्पल फेंकने पर एक व्यक्ति को दो साल की कैद

मजिस्ट्रेट पर चप्पल फेंकने पर एक व्यक्ति को दो साल की कैद

ठाणे, 11 दिसंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भिवंडी की एक अदालत ने इस साल जनवरी में चोरी के मामले में दोषी ठहराये जाने पर मजिस्ट्रेट पर चप्पल फेंकने वाले एक व्यक्ति को इस हरकत के लिए शुक्रवार को दो साल की कैद की सजा सुनायी।

अभियोजन पक्ष के वकील विजय मुंडे ने बताया कि अशरफ अंसारी (23) ने 29 जनवरी, 2019 चोरी के मामले में दोषी ठहराये जाने पर गुस्से में आकर भिवंडी के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट पर चप्पल फेंकी थी। मुंडे के अनुसार मजिस्ट्रेट थोड़ा झुक गये थे और चप्पल उन्हें नहीं लगी थी जबकि दूसरी चप्पल एक वकील को लगी थी।

मुंडे ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश पी एम गुप्ता ने आठ गवाहों की गवाही के बाद अशरफ को भादंसं की धारा 353 (जनसेवक को कर्तव्यपालन से रोकने के लिए उस पर हमला करना) के तहत दो साल की कैद की सजा सुनायी। अशरफ भिवंडी के आमपाड़ा का रहने वाला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A man imprisoned for two years for throwing slippers at a magistrate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे