ट्रिपल तलाक कानून बनने के बाद नहीं थम रहा मामला, अब मुजफ्फरपुर में शख्स ने 20 साल बाद पत्नी को दिया तीन तलाक  

By एस पी सिन्हा | Published: August 3, 2019 03:27 PM2019-08-03T15:27:41+5:302019-08-03T15:28:08+5:30

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता की शादी 20 साल पहले नरकटिया पंचायत के नरकटिया निवासी मो. कलाम अंसारी से हुई थी. वह पत्नी के मायके वालों से दहेज की मांग कर रहा था.

a man gave his wife triple talaq after 20 years in Muzaffarpur bihar | ट्रिपल तलाक कानून बनने के बाद नहीं थम रहा मामला, अब मुजफ्फरपुर में शख्स ने 20 साल बाद पत्नी को दिया तीन तलाक  

ट्रिपल तलाक कानून बनने के बाद नहीं थम रहा मामला, अब मुजफ्फरपुर में शख्स ने 20 साल बाद पत्नी को दिया तीन तलाक  

Highlightsनरकटिया के मौलाना मुश्ताक अहमद ने भी इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मेरी पंचायत में तीन तलाक सुनने में आया है.पीड़िता के पिता ने बताया कि 20 साल पहले बेटी का निकाह मो. कलाम अंसारी से हुआ था.

केन्द्र सरकार ने एक ओर जहां तीन तलाक पर कानून बना दिया है, वहीं, इसके बावजूद तीन तलाक का मामला थमने का नाम हीं नही ले रहा है. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर जिले के हथौडी थाना क्षेत्र की नरकटिया पंचायत की एक महिला के साथ तीन तलाक का मामला सामने आया है. इसके बाद मुखिया सुशीला देवी ने पुलिस को इसकी सूचना दी. हालांकि, मामले में अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता की शादी 20 साल पहले नरकटिया पंचायत के नरकटिया निवासी मो. कलाम अंसारी से हुई थी. वह पत्नी के मायके वालों से दहेज की मांग कर रहा था. रुपये नहीं मिलने पर एक अगस्त की सुबह उसने पत्नी को तीन तलाक दे दिया. 

नरकटिया के मौलाना मुश्ताक अहमद ने भी इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मेरी पंचायत में तीन तलाक सुनने में आया है. यह इस्लामिक कानून से नाजायज है. बताया गया कि तीन तलाक का विरोध करने पर महिला को बेरहमी से मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. उसके पैर की हड्डी तोड दी गई. ग्रामीण उसका इलाज करा रहे हैं. 

पीड़िता के पिता ने बताया कि 20 साल पहले बेटी का निकाह मो. कलाम अंसारी से हुआ था. उसे दो नाती व पांच नतिनी हैं. दो माह पहले कलाम ने दहेज की मांग शुरू कर दी.

रकम नहीं देने पर उनकी बेटी की पिटाई भी करने लगा. गुरुवार को उसने तीन तलाक दे दिया. इसके बाद सभी घर छोड़कर फरार हो गए. हथौड़ी थानाध्यक्ष ने बताया कि अधिकारी को जांच के लिए भेजा गया था, लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

Web Title: a man gave his wife triple talaq after 20 years in Muzaffarpur bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे