नोएडा, 26 फरवरी उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा की थाना बिसरख पुलिस ने सरिया चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि पुलिस ने दीपक नामक सरिया चोर को गिरफ्तार किया है। इसके पास से चोरी किए हुए 17 बंडल लोहे के सरिया बरामद हुए है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में स्थित कई इलाकों से सरिया चोरी करता था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।