वरिष्ठ नागरिकों के लिए घर से दूर एक घरः सुखदा, सहानुभूतिपूर्ण देखभाल, अपनों का साथ और गर्व के साथ जीवन जीने का मौका
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 29, 2025 18:20 IST2025-07-29T18:20:15+5:302025-07-29T18:20:33+5:30

वरिष्ठ नागरिकों के लिए घर से दूर एक घरः सुखदा, सहानुभूतिपूर्ण देखभाल, अपनों का साथ और गर्व के साथ जीवन जीने का मौका
एक ऐसी दुनिया में जहां उम्र और जननेन्द्रिय अक्सर अवसरों को सीमित कर देते हैं, झारा नामजोशी इस बात का जीता-जागता उदाहरण बन गई हैं कि जब हम सहानुभुति के साथ किसी काम को अंजाम देते हैं तो कुछ भी नामुमकिन नहीं। 16 साल की छोटी से उम्र में झारा अपनी अनूठी पहल सुखदा के माध्यम से मुंबई के बुजु़र्गों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही है। सुखदा- वरिष्ठ नागरिकों की सेवा के लिए समर्पित एक उद्यम है, जो उन्हें समग्र, पेशेवर एवं सहानुभूतिपूर्ण सहयोग प्रदान करता है।
सुखदा के पीछे का मूल विचार
झारा को यह प्रेरणा अपने दादा-दादी से मिली, जिन्हें वह प्यार से अपना सबसे अच्छा दोस्त कहती है। बहुत छोटी सी उम्र में झारा ने महसूस किया कि वरिष्ठ नागरिकों को सहानुभूति, साथ और देखभाल की ज़रूरत होती है। आज मुंबई में बहुत से ऐसे आधुनिक परिवार हैं जो अपने काम, जीवन और बुज़ुर्गों की ज़रूरतों के बीच तालमेल नहीं बना पाते। इन्हीं ज़रूरतों को महसूस कर झारा ने फैसला लिया कि उसे इस समस्या के समाधान के लिए किसी और से उम्मीद नहीं करनी चाहिए और यही सोच कर उसने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का बीड़ा उठाया।
केवल 16 साल की छोटी सी उम्र में झारा ने सुखदा की स्थापना की- जो वरिष्ठ नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण देखभाल उपलब्ध कराने के लिए पेशेवरों द्वारा प्रबंधित एक अनूठी पहल है। सुखदा की सेवाएं केवल मेडिकल केयर तक ही सीमित नहीं हैं, यह एक ऐसी कम्युनिटी है जहां बुजु़र्ग लोगों को सम्मान और प्यार दिया जाता है, जहां उनकी बात सुनी जाती है, जहां वे अपनापन महसूस करते हैं। सुखदा- सम्मान, गरिमा और मर्यादा के साथ उनके शारीरिक, भावनात्मक एवं मानसिक स्वास्थ्य को सुनिश्चित करता है।
मुंबई के अग्रणी अस्पतालों एवं चिकित्सा सेवा प्रदाताओं के साथ साझेदारी में सुखदा बुजु़र्गों को उत्कृष्ट इलाज एवं सहानुभूतिपूर्ण देखभाल उपलब्ध कराता है। झारा ने 50 से अधिक प्रशिक्षित स्वयंसेवियों की एक टीम भी बना ली है, जो एक साथ मिलकर इन वरिष्ठ नागरिकों को अपनेपन की अनुभूति देते हैं।
सुखदा में पेशेवर एवं गुणवत्तापूर्ण हेल्थकेयर
सुखदा आज के वरिष्ठ नागरिकों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए उन्हें विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराता है। इनमें निम्नलिखित शामिल है-
● हर महीने सामाजिक समारोह- जहां इन वरिष्ठ नागरिकों को एक दूसरे के साथ मिलने, बातचीत करने का मौका मिलता है।
● फ्री बेसिक हेल्थ चैकअप- सर्टिफाईड मेडिकल प्रोफेशनल्स द्वारा स्वास्थ्य जांच
● आउटिंग, त्योहरों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन- इससे वरिष्ठ नागरिकों को सक्रिय जीवन जीने और एक दूसरे के साथ खुशियां बांटने का अवसर मिलता हैं
● आहार एवं पोषण के लिए व्यक्तिगत योजनाएं- क्वालिफाईड डायटिशियन उनके आहार की योजना बनाते हैं, तो उन्हें स्वास्थ्य की ज़रूरतों के अनुसार पोषण मिले।
● विशेषज्ञों द्वारा मेडिकल काउन्सलिंग- इसमें निवारक स्वास्थ्य, क्रोनिक बीमारियों का प्रबन्धन और मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल शामिल है।
● 24/7 एमरजेन्सी हेल्पलाईन- एमरजेन्सी के समय चौबीसों घण्टे तुरंत चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं
● NABH द्वारा मान्यता प्राप्त हाइजीनिक चिकित्सा सुविधाएं- जहां स्वास्थ्य सेवाओं के सर्वोच्च मानकों को सुनिश्चित किया जाता है।
● विशेष पेलिएटिव देखभाल- सीमित परिस्थितियों का सामना करने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहानुभूतिपूर्ण देखभाल एवं सहयोग
● देखभाल के लिए प्रशिक्षित टीमें- जिनमें नर्सें, फिज़ियोथेरेपिस्ट, काउन्सलर और वैलनैस कोच शामिल हैं।
● मनोरंजक गतिविधियां- इसमें संगीत, कला एवं स्टोरीटैलिंग के ज़रिए मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा दिया जाता है।
● प्रेरक कार्यशालाएं एवं सामुहिक काउन्सलिंग- इससे सकारात्मकता एवं मानसिक क्षमता को बढ़ावा मिलता है।
● फिज़ियोथेरेपी, योगा एवं मनन प्रोग्राम- इससे चलने-फिरने, संतुलन बनाने में मदद मिलती है और मन की शांति सुनिश्चित होती है।
● निजी एवं साझा आवास के विकल्प- रहने के लिए साफ-सुथरा, आरामदायक एवं अनुकूल माहौल
उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्धता
सुखदा में गुणवत्तापूर्ण देखभाल कोई विकल्प नहीं- यह हमारी बुनियाद है।
हमारे हेल्थकेयर प्रोटोकॉल्स, अनुभवी जेरिएट्रिशियन्स, पैलिएटिव केयर विशेषज्ञों, मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों एवं समग्र वैलनैस विशेषज्ञों के सहयोग से विकसित किए गए हैं। हमारी टीम के हर सदस्यों को ज़रूरी प्रशिक्षण दिया जाता है, ताकि वे बुजु़र्गों की देखभाल के सर्वश्रेष्ठ तरीकों के बारे में हमेशा अपडेट रहें।
हम अपनी हर सर्विस में हाइजीन, सुरक्षा, भावनात्मक कल्याण एवं मर्यादा को सुनिश्चित करते हैं। हमारी सुविधाएं बुजु़र्गों की देखभाल के अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार डिज़ाइन की गई हैं, जो आराम के साथ-साथ चिकित्सकीय उत्कृष्टता को भी सुनिश्चित करती हैं।
अब तक उत्पन्न हुआ प्रभाव
● 1000 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को विशेष पैलिएटिव एवं जैरिएट्रिक केयर के साथ सहयोग प्रदान किया गया हैं
● 99 फीसदी संतुष्टि दर के साथ, हम मुंबई में असंख्य परिवारां का भरोसा जीतने में सफल रहे हैं।
● 50 से अधिक स्वयंसेवियों का नेटवर्क, जो इस पहल की रीढ़ और आत्मा की तरह निःस्वार्थ भाव से काम करते हैं।
झारा का मिशनः प्रेरित करना, सशक्त बनाना और बदलाव लाना
इतनी कम उम्र के बावजूद झारा ने अपने दृढ़ इरादे, स्पष्ट सोच एवं मेहनत के साथ चुनौतियों से निपटने में कामयाब रहीं हैं। सुखदा के माध्यम से वह न सिर्फ बुजु़र्गों को ज़रूरी सेवाएं प्रदान करती हैं बल्कि युवाओं, खासतौर पर लड़कियों को बहादुरी एवं सहानुभूति के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करती हैं। झारा बदलाव की एक लहर उत्पन्न करना चाहती हैं- जहां नेतृत्व, सामाजिक प्रभाव एवं इनोवेशन के लिए उम्र की कोई सीमा न हो।
सुखदा एक सर्विस से कहीं बढ़कर है- यह एक आंदोलन है। एक घर जहां वृद्धावस्था का जश्न मनाया जाता है, सम्मानजनक देखभाल उपलब्ध कराई जाती है, हर वरिष्ठ नागरिक को देखा एवं सुना जाता है, उन्हें प्यार और अपनेपन का अहसास दिया जाता है।
For more details contact:
SUKHADA solace for Elderly
Contact No: 7900065555
Instagram:https://www.instagram.com/sukhada___?igsh=MW01amFhdzBjbjEwMg%3D%3D&utm_source=qr