कोलकाता के पास एक इमारत में लगी आग, दमकल की 11 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी

By भाषा | Updated: May 27, 2021 11:14 IST2021-05-27T11:14:10+5:302021-05-27T11:14:10+5:30

A fire broke out in a building near Kolkata, 11 fire engines were engaged in extinguishing the fire | कोलकाता के पास एक इमारत में लगी आग, दमकल की 11 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी

कोलकाता के पास एक इमारत में लगी आग, दमकल की 11 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी

बारासात (पश्चिम बंगाल), 27 मई पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक इमारत में बुधवार देर रात आग लग गई।

इस इमारत में कई गोदाम बने है।

अधिकारियों ने बताया कि घटना कोलकाता से 15 किलोमीटर दूर न्यू बैरकपुर के बिल्कंदा इलाके की है।

उन्होंने बताया कि इमारत में एक बनियान निर्माण इकाई भी है और हादसे के समय दो लोगों के वहां होने की आशंका है। आग बुधवार देर रात करीब दो बजे लगी।

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दमकल की कम से कम 11 गाड़ियों आग बुझाने के काम में जुटी है।

अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस ने मौके पर पहुंच स्थिति का मुआयना किया। उन्होंने कहा कि दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और जल्द ही इस पर काबू पा लिया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें किसी के अंदर फंसे होने के संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। अंदर कुछ ज्वलनशील पदार्थ थे, जिस कारण आग जल्दी फैल गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A fire broke out in a building near Kolkata, 11 fire engines were engaged in extinguishing the fire

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे