मप्र के उज्जैन में दो मामलों में रिश्वत लेने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 12, 2021 19:28 IST2021-03-12T19:28:27+5:302021-03-12T19:28:27+5:30

A case has been registered against three people for taking bribe in two cases in Ujjain, MP, two arrested | मप्र के उज्जैन में दो मामलों में रिश्वत लेने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, दो गिरफ्तार

मप्र के उज्जैन में दो मामलों में रिश्वत लेने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, दो गिरफ्तार

भोपाल, 12 मार्च मध्यप्रदेश के उज्जैन में लोकायुक्त पुलिस के दस्ते ने दो अलग अलग मामलों में तीन सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ कथित रूप से रिश्वत लेने का मामला दर्ज कर दो लोक सेवकों को गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

लोकायुक्त पुलिस के उपाधीक्षक (डीएसपी) बसंत श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी नीता जैन के लिये लिपिक विजय शक्तावत को 18500 रुपये रिश्वत की रकम लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि एक ठेकेदार ने शिकायत की थी कि नगर निगम में कार्य पूरा करने की बाद सुरक्षा निधि के तौर पर उसके द्वारा जमा की गई रकम वापस करने के एवज में उससे रिश्वत की मांग की गई।

डीएसपी ने बताया कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी और लिपिक के खिलाफ संबद्ध धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

लोकायुक्त पुलिस के उपाधीक्षक वेदांश शर्मा ने बताया कि उज्जैन में एक अन्य मामले में लोकायुक्त पुलिस के दल ने राजस्व निरीक्षक राकेश नाथ को महिदपुर में एक व्यक्ति की जमीन की नपती और प्रमाणित करने के एवज में 3,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A case has been registered against three people for taking bribe in two cases in Ujjain, MP, two arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे