सफाईकर्मी की करंट लगने से मौत के मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: July 14, 2021 12:21 IST2021-07-14T12:21:42+5:302021-07-14T12:21:42+5:30

A case has been registered against the officials of the Electricity Department in connection with the death of a sweeper due to electrocution. | सफाईकर्मी की करंट लगने से मौत के मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

सफाईकर्मी की करंट लगने से मौत के मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

नोएडा, 14 जुलाई जनपद गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में सफाई का काम करते समय बिजली का करंट लगने से सफाई कर्मी की मौत के मामले में उसकी पत्नी ने बिजली विभाग के अधिकारियों व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

थाना बीटा-2 के प्रभारी निरीक्षक रामेश्वर सिंह ने बताया कि मनोज नामक युवक को एच्क्षर गांव में सफाई करते समय करंट लग गया था। दो दिन पूर्व हुई इस घटना में उसकी मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी हेमलता ने शेखर प्रधान नाम के व्यक्ति तथा बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

उन्होंने बताया कि महिला का आरोप है कि शेखर ने मार्केट में लोहे का बूथ बना रखा है जिसमें उसने अवैध रूप से बिजली का कनेक्शन कराया है। बिजली की तार कटने की वजह से बूथ में करंट आ गया जिसकी वजह से मनोज को करंट लगा तथा उनकी मौत हो गई। महिला ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A case has been registered against the officials of the Electricity Department in connection with the death of a sweeper due to electrocution.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे