दिल्ली : नाबालिग बच्ची की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत, परिवार ने लगाया यौन शोषण का आरोप, बिना बताए किया गया अंतिम संस्कार

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 3, 2021 08:23 IST2021-08-03T08:17:07+5:302021-08-03T08:23:09+5:30

दिल्ली के पुराने नंगल श्मशान घाट में एक बच्ची के शव का बिना उसके माता-पिता की सहमति के अंतिम संस्कार कर दिया गया । मामले में कई ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया । मृतका के माता-पिता ने बलात्कार का आरोप भी लगाया है ।

a 7 years old delhi cantt girl rapped forced cremation by priest delhi police | दिल्ली : नाबालिग बच्ची की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत, परिवार ने लगाया यौन शोषण का आरोप, बिना बताए किया गया अंतिम संस्कार

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsसंदिग्ध परिस्थिति में मौत के बाद बिना माता-पिता की सहमति के बच्ची के शव तो जलाया गया पुराने नंगल श्मशान घाट पर 200 ग्रामीणों मे विरोध प्रदर्शन किया पुजारी और तीन अन्य लोगों ने बच्ची को मां को बताया था कि करंट से हुई मौत

दिल्ली : दिल्ली  के पुराने नांगल इलाके से एक हैरान करने वाली खबर आ रही है , जहां के एक श्मशान घाट में 9 वर्षीय बच्ची का कथित तौर पर उसके माता-पिता की सहमति के बिना अंतिम संस्कार कर दिया । घटना का पता तब चला जब बच्ची के माता-पिता ने रात करीब साढ़े दस बजे दिल्ली छावनी स्थित पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन कर उसके जबरन दाह संस्कार और बलात्कार का आरोप लगाया । 

मृतक लड़की के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया । पुराने नंगल में रहने वाले लगभग 200 ग्रामीण ने श्मशान घाट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया । इसी घाट पर लड़की का अंतिम संस्कार किया गया था । 

क्या है पूरा मामला 

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि 7 साल की बच्ची अपनी मां को बता कर शाम करीब 5:30 बजे घर से निकली थी । वह श्मशान घाट की वाटर कूलर से ठंडा पानी लाने गई थी । उसी दिन शाम 6:00 बजे श्मशान घाट के पुजारी राधेश्याम व 3 अन्य लोगों ने नाबालिग की मां को मौके पर बुलाया और शव दिखाया । पुजारी और उसके साथियों ने बच्ची की मां को बताया कि वाटर कूलर का पानी पीते समय  करंट लग गया था । उन्होंने लड़की की बाईं कलाई और कोहनी  के बीच जलने के निशान भी दिखाएं । कथित तौर पर उसकी मां को शव दिखाया गया तो लड़की के होठ का रंग भी मिला था ।

पुजारी ने तब लड़की की मां को पुलिस को इस बात की खबर ना देने के लिए मना लिया ।उसने कहा कि अगर मामला पुलिस में चला गया तो शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा और इस दौरान डॉक्टर उसके अंगों को चुरा लेंगे । पुजारी और उसके साथियों ने नाबालिग की मां से कहा कि पुलिस को बताए बिना उसका अंतिम संस्कार करना बेहतर फैसला होगा।

हालांकि बच्ची के माता-पिता ने घटना की सूचना पुलिस को दी ।इसके बाद पोक्सो अधिनियम,भारतीय दंड संहिता और एससी एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था ।पुलिस ने घटना के संबंध में 4 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
 

Web Title: a 7 years old delhi cantt girl rapped forced cremation by priest delhi police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे