गौतमबुद्ध नगर में सामने आये कोरोना वायरस के 98 नये मामले
By भाषा | Updated: May 31, 2021 00:38 IST2021-05-31T00:38:23+5:302021-05-31T00:38:23+5:30

गौतमबुद्ध नगर में सामने आये कोरोना वायरस के 98 नये मामले
नोएडा (उप्र), 30 मई गौतम बुद्ध नगर जनपद में रविवार को कोरोना वायरस के 98 नये मामले सामने आये जबकि 380 मरीज ठीक हुए।
जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि रविवार को कोरोना वायरस के 98 और मरीज सामने आये। अब तक जिले में कोविड-19 से 62,285 संक्रमित पाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि आज छह लोगों की कोविड-19 के संक्रमण की वजह से मौत हो गई है। जनपद में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 449 हो गई है
उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों एवं होम आइसोलेशन में 1184 मरीजों का उपचार चल रहा है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद में 60,652 मरीज ठीक हो चुके हैं ।
उन्होंने बताया कि विगत कुछ दिनों में कोरोना वायरस के संक्रमण में कमी आई है। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि वे कोरोना वायरस के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क लगाएं तथा साफ सफाई का ध्यान रखें।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।